/financial-express-hindi/media/post_banners/XHAw5VR8eLmB7XgMZa0A.jpg)
अगर आप बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) में पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन चाहते हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है.
BHU Admissions 2022: अगर आप बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) में पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन चाहते हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है. BHU ने आज पीजी कोर्सेज के लिए अपनी रजिस्ट्रेशन विंडो खोल दी है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bhuonline.in पर आवेदन कर सकते हैं. पीजी कोर्सेज में रजिस्ट्रेशन के लिए यह जरूरी है कि कैंडिडेट्स ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी कर ली हो. इसके साथ ही, जरूरी यह भी है कि कैंडिडेट PET बुलेटिन में दिए गए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा करते हों. साथ ही, इच्छुक उम्मीदवार ने CUET पीजी परीक्षा दी हो और दिए गए विषय के लिए एलिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा करना चाहिए.
BHU Admissions 2022: एडमिशन के लिए ऐसे करें रजिस्टर
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट bhuonline.in पर जाएं.
- पीजी एडमिशन वाले लिंक पर क्लिक पर क्लिक करें.
- इसके बाद, CUET एप्लिकेशन नंबर और रोल नंबर दर्ज करें.
- एक बार रजिस्टर्ड होने के बाद सब्जेक्ट चुनें और जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें.
- एप्लिकेशन सेव और सबमिट करें और फीस का भुगतान करें
- एप्लिकेशन फॉर्म डाउनलोड करें और भविष्य के लिए इसे रख लें.
अन्य जरूरी डिटेल
यूनिवर्सिटी ने अभी तक पोस्ट-ग्रेजुएट प्रोग्राम के लिए आवेदन भरने की समय सीमा की घोषणा नहीं की है. अगर कोई उम्मीदवार आवेदन पत्र में डिटेल दर्ज करते समय गलती करता है, तो इसे सुधारा नहीं जा सकेगा. CUET पीजी एग्जाम का यह पहला साल था, और नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा 1 से 12 सितंबर तक यह परीक्षा आयोजित की गई थी. इस साल, केंद्रीय या राज्य विश्वविद्यालयों के लिए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट अनिवार्य नहीं थी, हालांकि बनारस हिंदू विश्वविद्यालय इसमें शामिल होना चुना और लगभग 3.53 लाख आवेदन प्राप्त हुए.