/financial-express-hindi/media/post_banners/iG4OkpYTkzRM5qBqP7UB.jpg)
BHU ने यूजी और पीजी प्रोग्राम की खाली रह गई सीटों को मॉप-अप राउंड के दौरान भरने का फैसला किया है. ( IE Representative image. File)
BHU UG PG Admission 2022 : बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) के अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट प्रोग्राम में एडमिशन के लिए एक और मौका है. शनिवार को इसकी घोषणा करते हुए यूनिवर्सिटी ने बताया कि उम्मीदवारों के पास BHU के यूजी और पीजी कोर्स में दाखिला लेने का एक और अवसर दिया जाएगा. इस प्रक्रिया में वे उम्मीदवार शामिल हो सकेंगे जो पहले से एडमिशन फार्म भर चुके हैं लेकिन किसी कारणवश प्रेफरेंस एंट्री नहीं कर पाए थे. उन उम्मीदवारों को अब मॉप अप या स्पॉट राउंड के दौरान यूनिवर्सिटी के यूजी-पीजी कोर्स के खाली पदों पर एडमिशन दी जाएगी. इस राउंड में दाखिला पाने के इच्छुक उम्मीदवार BHU की आधिकारिक वेबसाइट bhuonline.in पर जाकर पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं.
प्रेफरेंस एंट्री फॉर्म भरने का इस दिन है आखिरी मौका
- BHU के यूजी कोर्स में दाखिला पाने के इच्छुक पंजीकृत उम्मीदवारों के पास प्रेफरेंस एंट्री फॉर्म भरने के लिए 14 नवंबर तक का समय है, मॉप अप राउंड 15 नवंबर से 16 नवंबर के बीच होगा.
ये विद्यार्थी मॉप अप या स्पाट राउंड में उपस्थित होकर स्नातक व परास्नातक पाठ्यक्रमों में खाली सीटों के लिए आवेदन कर सकते हैं। स्नातक कोर्सों के लिए मॉप अप प्रक्रिया 15.11.2022 - 16.11.2022 को और परास्नातक कोर्सों के लिए मॉप अप प्रक्रिया 22.11.2022 - 23.11.2022 को होगी।
— VC-BHU (@VCofficeBHU) November 13, 2022
- यूनिवर्सिटी के पीजी कोर्स में एडमिशन पाने के इच्छुक पंजीकृत उम्मीदवारों के पास प्रेफरेंस एंट्री फॉर्म भरने के लिए 21 नवंबर तक का समय है. इसके लिए मॉप अप राउंड 22 नवंबर से 23 नवंबर को होगा.
पंजीकृत उम्मीदवारों के रिक्वेस्ट पर BHU ने दिया मौका
मॉप-अप राउंड के दौरान बीएचयू के यूजी और पीजी कोर्स में एडमिशन खाली सीटों पर होगी, इस प्रक्रिया में मेरिट और एलिजिबिलिटी का सख्ती से पालन किया जाएगा. यूनिवर्सिटी के एडमिशन प्रक्रिया में शामिल हुए लेकिन प्रेफरेंस एंट्री फॉर्म भरने से चूक गए पंजीकृत उम्मीदवारों की रिक्वेस्ट के बाद बीएचयू ने उन्हें दाखिले का एक और मौका देने का फैसला लिया है.
काशी हिंदू विश्वविद्यालय की विश्वविद्यालय एडमिशन समन्वय समिति ने विद्यार्थियों के अनुरोध को स्वीकारते हुये उन्हें दाखिले का एक और मौका दिया है। pic.twitter.com/BJtQoJJ0iy
— VC-BHU (@VCofficeBHU) November 13, 2022
बीएचयू ने अपने एक प्रेस रिलीज में बताया कि इसी 10 नवंबर 2022 को यूनिवर्सिटी एडमिशन को-ऑर्डिनेशन बोर्ड ने उम्मीदवारों के उस रिक्वेस्ट पर विचार किया जिसमें उन्होंने प्रेफरेंस एंट्री फॉर्म भरने की इजाजत मांगी ताकि प्रेफरेंस एंट्री फॉर्म भरने से चूक गए उम्मीदवार यूनिवर्सिटी के यूजी और पीजी कोर्स में दाखिले के लिए चल रही प्रक्रिया में भाग ले सकें.