/financial-express-hindi/media/media_files/2025/03/23/vTiiJnyrOnwYbCcZsfy3.jpg)
BSEB: बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in या results.biharboardonline.com पर 27 मार्च को इंटर और 5 अप्रैल को हाईस्कूल के नतीजे आ सकते हैं. (FE File)
Bihar Board Class 10th, 12th Result Through SMS Digilocker, Bihar Board Exam Result, Sarkari Exam, sarkari result: बिहार स्कूल की 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा के नतीजों का एलान हो गया है. BSEB की आधिकारिक वेबसाइट results.biharboardonline.com या biharboardonline.bihar.gov.in या biharboardonline.com पर स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं. लेकिन अगर वेबसाइट क्रैश हो जाए या रिजल्ट चेक करने में कोई परेशानी सामने आती है तो अपने फीचर फोन यानी सिंपल फोन से SMS के जरिए और स्मार्टफोन पर डिजिलॉकर पोर्टल या ऐप के माध्यम से भी अपना स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं. उसका तरीका यहां बताया गया है.
Bihar Board Class 10th, 12th Results: SMS के जरिए ऐसे करें चेक
बेवसाइट्स पर एक साथ भीड़ बढ़ जाने या वेबसाइट को एक्सेस न कर पाने पर बच्चे एसएमएस के जरिए रिजल्ट देख सकेंगे. इसके लिए उन्हें अपने फोन में BIHAR12 और उसके बाद बीएसईबी रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर टाइप करके 56263 पर भेजना होगा. ऐसा करने के कुछ देर बाद बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट आपके मोबाइल फोन पर आ जाएगा.
Bihar Board Class 10th, 12th Results: डिजिलॉकर पर कैसे करें चेक
डिजिलॉकर के माध्मम से बोर्ड रिजल्ट तक आसानी से पहुंच सकते हैं, यहां स्टेप बाय स्टेप प्रासेस देखें.
- सबसे पहले डिजिलॉकर (Digilocker) की आधिकारिक वेबसाइट digilocker.gov.in पर जाएं या फिर आप फोन के प्ले स्टोर में जाकर ऐप सर्च करें और उसे इनस्टॉल करें.
- अगर पहली बार इस प्लेटफार्म या ऐप पर आएं है तो जरूरी डिटेल की मदद से अकाउंट क्रिएट करें. अगर पहले से अकाउंट बना है तो रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या आधार की मदद से साइन-इन यानी लॉगिन करें.
- अब बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) सर्च करें.
- आप जिस भी क्लास में हैं 10वीं या 12वीं उसका चयन करें.
- और मांगी गई डिटेल उपयुक्त जगह भरकर अपना स्कोरकार्ड देखें.