scorecardresearch

Bihar Board 10th Result Live Updates: बिहार बोर्ड 10वीं के नतीजे जारी, 82.91% बच्चे मैट्रिक परीक्षा में हुए पास, यहां से चेक करें रिजल्ट

BSEB Bihar Board 10th Result: बिहार स्कूल एग्जाम बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर रविवार को मैट्रिक यानी 10वीं की बोर्ड परीक्षा के नतीजों का एलान कर दिया. इस साल मैट्रिक में 82.91 फीसदी बच्चे सफल हुए हैं.

BSEB Bihar Board 10th Result: बिहार स्कूल एग्जाम बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर रविवार को मैट्रिक यानी 10वीं की बोर्ड परीक्षा के नतीजों का एलान कर दिया. इस साल मैट्रिक में 82.91 फीसदी बच्चे सफल हुए हैं.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
bihar Board 10th results

Bihar Board Matric Result: मैट्रिक की परीक्षा में शामिल हुए बच्चे अब बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bsebmatric.org या results.biharboardonline.com पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

Bihar Board Class 10th Matric Result Live: बिहार बोर्ड द्वारा इस साल 15 फरवरी से 23 फरवरी के बीच आयोजित दसवीं की बोर्ड परीक्षा के नतीजों का एलान रविवार को हो चुका है. बिहार स्कूल एग्जाम बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने 10वीं की बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित किए. बिहार बोर्ड मैट्रिक एन्युअल एग्जाम 2024 में 82.91 फीसदी बच्चें पास हुए हैं. इस बार की परीक्षा में शामिल हुए बच्चे बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bsebmatric.org या results.biharboardonline.com पर अब अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.  

इस साल की मैट्रिक परीक्षा के लिए 16,94,781 बच्चे पंजीकृत रहे. जिनमें 8,72,194 लड़कियां और 8,22,587 लड़के शामिल हैं. बताया जा रहा बिहार बोर्ड पिछले कई सालों के रिकॉर्ड के पीछे छोड़ दिया है.

Advertisment

Also Read: Bihar Board 10th Result Updates: रविवार को जारी होंगे 10वीं के नतीजे, दोपहर 1:30 बजे बिहार बोर्ड करेगा एलान

दो पाली में हुईं थी परीक्षाएं

दसवीं की परीक्षाएं दो पाली में आयोजित कराई गई. मैट्रिक परीक्षा के लिए इस बार 16.94 लाख बच्चे पंजीकृत रहे. राज्य के 38 जिलों में 1585 परीक्षा केंद्रों पर प्रथमपाली में 850571 बच्चों और दूसरी पाली में 844210 बच्चों के व्यवस्थी की गई थी. सिर्फ राजधानी पटना में कुल 70 परीक्षा कंद्रों में कुल 75850 बच्चे सम्मिलित हुए. जिसमें 40,364 छात्राएं और 35486 छात्र शामिल रहे.

टॉपर्स को मिलेंगे ये पुरस्कार

रविवार दोपहर डेढ़ बजे बिहार बोर्ड की ओर प्रेस कॉन्फ्रेस किया गया. प्रेस कॉन्फ्रेंस बोर्ड अध्यक्ष की अगुवाई में हुई. इस दौरान वह दसवीं के फाइनल नतीजे घोषित किए. साथ हीं बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में टॉपर्स को पुरष्कार राशि का भी एलान किया. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बिहार बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि मैट्रिक की परीक्षा में प्रथम स्थान हासिल करने वाले को एक लाख रुपये, एक लैपटॉप, मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया जाएगा. वहीं दूसरे टॉपर को 75000 रुपये, एक लैपटॉप, मेडल और सर्टिफिकेट दिया जाएगा. वहीं थर्ड टॉपर को पुरस्कार स्वरूप 50000 रुपये, एक लैपटॉप, मेडल और सर्टिफिकेट मिलेगा.

3 अप्रैल से शुरू होगा स्क्रूटनी

मैट्रिक परीक्षा के नतीजों के एलान के साथ ही बिहार बोर्ड की ओर से स्क्रूटनी और कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन की तारीख भी घोषित की गई. बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट में मिले अंकों से जो बच्चे संतुष्ट नहीं हैं, उनके पास अपनी कॉपी रीचेक/पुनर्मूल्यांकन कराने का मौका है. इसके लिए वे स्क्रूटनी करा सकेंगे. स्क्रूटनी प्रक्रिया 03 अप्रैल से शुरू होगी और 09 अप्रैल, 2024 तक जारी रहेगी. जल्द ही बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर स्क्रूटनी लिंक सक्रिय हो जाएगी.

बीएसईबी की ओर से बताया गया कि 10वीं का स्क्रूटनी आवेदन लिंक और कंपार्टमेंट परीक्षा आवेदन लिंक 3 अप्रैल को खुलेगा और 9 अप्रैल तक जारी रहेगा. बीएसईबी कंपार्टमेंट परीक्षा के नतीजे 31 मई तक जारी किए जाएंगे. वहीं कंपार्टमेंट परीक्षा की तारीखों का विवरण बाद में घोषित किए जाने की बात कही गई है. बता दें कि स्क्रूटनी के लिए बिहार बोर्ड बच्चों से फीस लेता है. इस बार की परीक्षा में शामिल हुए जो छात्र-छात्राएं अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं हैं वे 3 अप्रैल से 9अप्रैल के बीच हर विषय के लिए 120 रुपये आवेदन शुल्क जमा कर स्क्रूटनी के लिए अप्लाई कर सकेंगे.

  • Mar 31, 2024 14:07 IST

    Bihar Board 10th Results Updates: बिहार बोर्ड दसवीं में 82.91% बच्चे सफल

    बिहार बोर्ड द्वारा इस साल 15 फरवरी से 23 फरवरी के बीच आयोजित दसवीं के नतीजों का एलान हो चुका है. नतीजों के एलान के साथ ही पिछले 8 सालों का रिकॉर्ड टूट गया है. इस बार मैट्रिक की परीक्षा में 82.91 फीसदी बच्चे पास हुए हैं. जबकि 2023 में 81.04 फीसदी बच्चे सफल हुए थे. यहां देखिए बीते कुछ सालों का नतीजों का रूख.

    2022 में 79.88 फीसदी

    2021 में 78.17 फीसदी

    2020 में 80.59 फीसदी

    2019 में 80.73 फीसदी

    2018 में 68.89 फीसदी

    2017 में 50.12 फीसदी

    2016 में 40.16 फीसदी



  • Mar 31, 2024 14:00 IST

    Bihar Board 10th Sarkari Result 2024: ऐसे चेक करें रिजल्ट 

    ऐसे चेक करें रिजल्ट

    सबसे पहले बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bsebmatric.org या results.biharboardonline.com पर जाएं.

    अब होम पेज पर नजर आ रहे 10th Result 2024 लिंक पर क्लिक करें. ऐसा करते ही एक नया विंडो खुलेगा

    अब मांगी गई जानकारी जैसे रोलनंबर, जन्मतिथि व अन्य भरें और सबमिट बटन पर क्लिक करें.

    ऐसा करते ही सामने स्क्रीन पर आपका रिजल्ट नजर आने लगेगा.

    नतीजों को जांचने के बाद उसे डाउनलोड कर लें या सेव कल लें. भविष्य में रिजल्ट की प्रति उपलब्ध करा सकें प्रिंट निकालवा लें.



  • Mar 31, 2024 13:43 IST

    Bihar Board 10th Result 2024 LIVE: किसी भी वक्त शुरू हो सकता है BSEB का प्रेस कॉन्फ्रेंस

    बिहार बोर्ड 10वीं के रिजल्ट को लेकर होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस किसी भी वक्त शुरू हो सकता है. प्रेस कॉन्फ्रेंस का सीधा प्रसारण BSEB के यूट्यूब चैनल पर किया जाएगा. प्रेस कॉन्फ्रेंस के शुरू होने का समय दोपहर 1:30 बजे तय था. हालांकि इसमें देरी हो रही है. बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में टॉपर्स के नाम और रिजल्ट से जुड़ी अहम जानकारियां साझा की जाएंगी.



  • Mar 31, 2024 10:02 IST

    Bihar Board 10th Matric Result 2024: पिछले कुल सालों में बिहार बोर्ड 10वीं के ऐसे रहे नतीजे

    बीते कुछ सालों के नतीजों पर नजर डालें तो बिहार बोर्ड 10वीं के नतीजे साल दर साल बेहतर हुए हैं. 2016 में बिहार बोर्ड 10वीं का पासिंग पर्संटेज 40 फीसदी था जो 2023 तक आते आते 81.04 यानी दोगुना हो चुका है. बीएसईबी 10वीं मैट्रिक का पिछले 8 साल का प्रदर्शन कुछ इस प्रकार रहा है.

    2023 में 81.04 फीसदी

    2022 में 79.88 फीसदी

    2021 में 78.17 फीसदी

    2020 में 80.59 फीसदी

    2019 में 80.73 फीसदी

    2018 में 68.89 फीसदी

    2017 में 50.12 फीसदी

    2016 में 40.16 फीसदी

     



  • Mar 31, 2024 09:10 IST

    Bihar Board Matric Result Update: 10वीं की परीक्षा के लिए 16.94 लाख बच्चे पंजीकृत

    इस साल की मैट्रिक परीक्षा के लिए 16,94,781 बच्चे पंजीकृत रहे. जिनमें 8,72,194 लड़कियां और 8,22,587 लड़के शामिल हैं. नतीजे आने के बाद 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए बच्चे बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bsebmatric.org या results.biharboardonline.com से अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे.



  • Mar 31, 2024 09:07 IST

    Bihar Board 10th Result: बिहार बोर्ड के अध्यक्ष करेंगे 10वीं के नतीजों का एलान

    बिहार स्कूल एग्जाम बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर रविवार 31 मार्च को दोपहर 1:30 बजे मैट्रिक परीक्षा के नतीजों का एलान करेंगे. मैट्रिक एन्युअल एग्जाम 2024 का रिजल्ट बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bsebmatric.org या results.biharboardonline.com पर देख जा सकेगा.



  • Mar 31, 2024 09:05 IST

    Bihar Board Result Update: आज दोपहर डेढ़ बजे जारी होगा बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट

    बिहार बोर्ड 10वीं यानी मैट्रिक की बोर्ड परीक्षा के नतीजों का एलान आज दोपहर 1:30 बजे होगा. दसवीं के नतीजों से जुड़े सभी अपडेट हम आपको इस ब्लॉग के माध्यम से देने की कोशिश करेंगे. इसके लिए आप हमारे साथ यहां बने रहे सकते हैं.



Bihar Board Exam Result Bihar Board Matric Result 2024