/financial-express-hindi/media/media_files/53eKMHBZmXIyLm5LHdaT.jpg)
इस साल बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा के लिए 12,92,313 बच्चे रजिस्टर थे. जिनमें 6,41,847 लड़कियां और 6,50,466 लड़के शामिल हैं. (Image : PTI)
Bihar Board 12th Result 2025: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) की ओर से जल्द ही 12वीं यानी इंटर के नतीजों का एलान किया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो 12वीं की बोर्ड परीक्षा के नतीजे इस महीने के अंत तक या 24 मार्च तक आ सकते हैं. बताया जा रहा है कि फाइनल वेरीफिकेशन प्रोसेस के तहत टॉपर के इंटरव्यू चल रहे हैं. इस साल बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा के लिए 12,92,313 बच्चे रजिस्टर थे. जिनमें 6,41,847 लड़कियां और 6,50,466 लड़के शामिल हैं.
बीते कुछ सालों में बिहार बोर्ड BSEB ने एन्युअल एग्जाम खत्म होने के करीब 40 दिन बाद रिजल्ट जारी किए हैं. ऐसे में इस बार बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा में शामिल लाखों बच्चों के नतीजे जल्द आने की संभावना है. हालांकि अभी तक रिजल्ट डेट को लेकर बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) की ओर आधिकारिक अपडेट सामने नहीं आई है. BSEB द्वारा 12वीं परीक्षा के नतीजों के लिए तारीखों का एलान अभी बाकी है. बोर्ड अपनी आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिए BSEB Class 12th Result Date को लेकर एक प्रेस नोट या अपडेट जारी करेगा. BSEB की ओर से रिजल्ट जारी किए जाने के बाद 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए लड़के और लड़कियां रोल नंबर और अन्य जरूरी डिटेल की मदद से अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. स्कोरकार्ड में छात्र-छात्रों के सब्जेक्ट वाइज मार्क्स और पासिंग स्टेटस दिए गए होंगे.
- Mar 18, 2025 09:31 IST
Bihar Board Result 2025: कहां जारी होगा बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट?
बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 की घोषणा जैसे ही बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर की जाएगी. इस परीक्षा में शामिल हुए बच्चे अपना स्कोरकार्ड BSEB की आधिकारिक वेबसाइट्स secondary.biharboardonline.com या biharboardonline.bihar.gov.in से चेक कर सकेंगे.
- Mar 18, 2025 09:29 IST
Bihar Board BSEB 12th Result 2025: जल्द जारी होगा बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा बहुत जल्द 12वीं या इंटर की बोर्ड परीक्षा के नतीजों का एलान (BSEB Class 12th or Intermediate Result 2025) कर दिया जाएगा, लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, बोर्ड मार्च के आखिरी हफ्ते में बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 (Bihar Board Class 12th Result 2025) जारी कर सकता है, जिसकी संभावित तारीख 26 और 27 मार्च हैं. हालांकि, बोर्ड की तरफ से रिजल्ट डेट को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.
- Mar 17, 2025 15:30 IST
Bihar Board BSEB 12th Result 2025: बीते सालों के ट्रेंड क्या दे रहे हैं संकेत
पिछले साल, बिहार बोर्ड ने 12वीं के नतीजे 23 मार्च को जारी किए थे. परीक्षाएं 1 फरवरी 12 फरवरी 2024 के बीच आयोजित की गई थी. परीक्षा संपन्न होने के करीब 40 दिन बाद बोर्ड ने नतीजों का एलान किया था. इससे पहले, 2023 में बिहार बोर्ड ने 21 मार्च और 2022 में 16 मार्च को नतीजे जारी किए थे. बिहार बोर्ड ने साल 2023 में 12वीं की वार्षिक परीक्षा 1 से 10 फरवरी के बीच और साल 2022 में 1 से 14 फरवरी के बीच आयोजित की थी.
बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट एग्जाम 2024 रिजल्ट एग्जाम 2023 रिजल्ट एग्जाम 2022 रिजल्ट इंटर आर्ट्स 1 से 12 फरवरी तक 23 मार्च 1 से 10 फरवरी तक 21 मार्च 1 से 14 फरवरी तक 16 मार्च इंटर कॉमर्स 23 मार्च 21 मार्च 16 मार्च इंटर साइंस 23 मार्च 21 मार्च 16 मार्च इंटर वोकेशनल 23 मार्च 21 मार्च 16 मार्च इस साल इंटर की बोर्ड परीक्षाएं 1 से 15 फरवरी को आयोजित की गई थी. बीते कुछ सालों में जारी किए गए नतीजों के आधार पर इस बार मार्च महीने की आखिरी हफ्ते में नतीजे घोषित किए जा सकते हैं.
- Mar 17, 2025 14:55 IST
Bihar Board BSEB 12th Result 2025: कैसे चेक कर सकेंगे स्कोरकार्ड
बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 की घोषणा जैसे ही बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर की जाएगी. इस परीक्षा में शामिल हुए बच्चे अपना स्कोरकार्ड BSEB की आधिकारिक वेबसाइट्स secondary.biharboardonline.com या biharboardonline.bihar.gov.in से चेक कर सकेंगे. यहां स्टेप्स बताए गए हैं.
बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट seniorsecondary.biharboardonline.com या BSEB पोर्टल biharboardonline.bihar.gov.in पर जाना होगा.
वेबसाइट के होम पेज पर आपको रिजल्ट से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा.
इसके बाद रोल नंबर और रोल कोड भरकर सबमिट करना होगा.
अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे चेक करने के साथ ही स्कोरकार्ड की प्रति भी डाउनलोड कर सकेंगे.
- Mar 17, 2025 14:53 IST
Bihar Board BSEB 12th Result 2025: कहां जारी होगा 12वीं का रिजल्ट?
बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 की घोषणा जैसे ही बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर की जाएगी. इस परीक्षा में शामिल हुए बच्चे अपना स्कोरकार्ड BSEB की आधिकारिक वेबसाइट्स secondary.biharboardonline.com या biharboardonline.bihar.gov.in से चेक कर सकेंगे.
- Mar 17, 2025 14:52 IST
Bihar Board 12th Result: कब आएगा बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट?
बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट कब आएगा? इस सवाल के जवाब का इंतजार लाखों बच्चों और उनके परिजनों को है. हालांकि अभी तक बिहार बोर्ड की ओर से रिजल्ट को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. इस साल बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा के लिए 12,92,313 बच्चे रजिस्टर थे. इनमें 6,41,847 लड़कियां और 6,50,466 लड़के शामिल हैं. बिहार बोर्ड ने 1 से 15 फरवरी के बीच दोनों पाली में 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं कराईं थी. परीक्षा खत्म हुए आज करीब एक महीने पूरे हो गए हैं. पिछले साल बिहार बोर्ड ने परीक्षा खत्म होने के 40 दिन बाद नतीजे जारी किए थे.