scorecardresearch

Bihar Board 12th Toppers List: साइंस में प्रिया जयसवाल तो आर्ट्स में अंकिता ने किया टॉप, ये है टॉपर्स की फुल लिस्ट

Bihar Board12th Topper: इस साल साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स, तीनों स्ट्रीम में बच्चियों का दबदबा है. साइंस में प्रिया जायसवाल, कॉमर्स में रौशनी कुमारी और आर्ट्स् में अंकिता कुमारी और शाकिब शाह ने टॉप किया है.

Bihar Board12th Topper: इस साल साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स, तीनों स्ट्रीम में बच्चियों का दबदबा है. साइंस में प्रिया जायसवाल, कॉमर्स में रौशनी कुमारी और आर्ट्स् में अंकिता कुमारी और शाकिब शाह ने टॉप किया है.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
BSEB Bihar Board 12th Result 2025 at biharboardonline.bihar.gov.in Live, Inter result 2025, bihar board, bihar board result, bihar board result 2025, bihar board 10th result 2025, bihar board 12th result 2025, bihar board 10th result 2025 date, bihar board 12th result 2025 date, sarkari result, bihar board result date, bihar board result kab aayega, bihar board 10th result kab aayega 2025, bihar board 12th result kab aayega, bseb result kab aayega, 12th result 2025 kab aayega

बिहार बोर्ड 12वीं के साइंस स्ट्रीम में 89.50 फीसदी बच्चे पास हुए जबकि आर्ट्स का पासिंग परसेंटेज 82.75 फीसदी और कॉमर्स का 94.77 फीसदी रहा. (Image : IE File)

Bihar Board BSEB Inter 12th Results 2025 this year Toppers, Bihar Board Exam Result, sarkari result, sarkari exam:बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने 12वीं के नतीजों का एलान कर दिया है. रिजल्ट के साथ बिहार बोर्ड ने साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स, तीनों स्ट्रीम में टॉपर्स की लिस्ट भी जारी कर दी है. बिहार बोर्ड द्वारा इस साल आयोजित 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2025 में बच्चियों का दबदबा रहा. साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स, तीनों स्ट्रीम में बच्चियों ने टॉप किया है. साइंस में प्रिया जायसवाल तो कॉमर्स में रौशनी कुमारी पहले पायदान पर रही. वहीं आर्ट्स् में अंकिता कुमारी और शाकिब शाह दोनों को पहली रैंक मिली. यहां बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा के टॉपर्स की लिस्ट स्ट्रीम के हिसाब से चेक सकते हैं.

ये हैं साइंस स्ट्रीम के टॉपर्स

रैंक 1: प्रिया जयसवाल - 484 अंक (96.8%)

रैंक 2: आकाश कुमार - 480 अंक (96%)

रैंक 3: रवि कुमार - 478 अंक (95.6%)

रैंक 4: अनुप्रिया - 477 अंक (95.4%)

रैंक 4: प्रशांत कुमार - 477 अंक (95.4%)

रैंक 5: अतुल कुमार मौर्य – 476 अंक (95.2%)

रैंक 5: अंकित कुमार – 476 अंक (95.2%)

रैंक 5: वर्षा रानी - 476 अंक (95.2%)

Advertisment

आर्ट्स स्ट्रीम के टापर्स की लिस्ट

रैंक 1: अंकिता कुमारी – 473 अंक (94.6%)

रैंक 1: शाकिब शाह – 473 अंक (94.6%)

रैंक 2: अनुष्का कुमारी - 471 अंक (94.2%)

रैंक 3: रुकैया फातमा - 470 अंक (94%)

रैंक 3: आरती कुमारी - 470 अंक (94%)

रैंक 3: सानिया कुमारी - 470 अंक (94%)

रैंक 4: अंकित कुमार – 469 अंक (93.8%)

रैंक 5: अंशू रानी - 468 अंक (93.6%)

रैंक 5: चंद्रमणि लाल - 468 अंक (93.6%)

रैंक 5: रिशु कुमार - 468 अंक (93.6%)

रैंक 5: संजना कुमारी - 468 अंक (93.6%)

रैंक 5: तनु कुमारी – 468 अंक (93.6%)

रैंक 5: अर्चना मिश्रा – 468 अंक (93.6%)

कॉमर्स स्ट्रीम के ये हैं टॉपर्स

रैंक 1: रौशनी कुमारी - 475 अंक (95%)

रैंक 2: अंतरा ख़ुशी - 473 अंक (94.6%)

रैंक 3: सृष्टि कुमारी - 471 अंक (94.2%)

रैंक 4: निशांत राज - 470 अंक (94%)

रैंक 4: निधि शर्मा – 470 अंक (94%)

रैंक 4: अदिति सोनकर - 470 अंक (94%)

रैंक 5: अंशू कुमारी - 469 अंक (93.8%)

Bihar Board 12th Results 2025 : ओवरऑल पासिंग परसेंटेज घटा

बिहार बोर्ड द्वारा इस साल 1 से 15 फरवरी के बीच आयोजित इंटर परीक्षा में 86.50 फीसदी बच्चे पास हुए. ओवरऑल पासिंग परसेंटेज में इस बार गिरावट आई है जबकि पिछले साल बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा में 87.21 फीसदी बच्चे सफल हुए थे. बिहार बोर्ड 12वीं के साइंस स्ट्रीम में 89.50 फीसदी बच्चे पास हुए जबकि आर्ट्स का पासिंग परसेंटेज 82.75 फीसदी और कॉमर्स का 94.77 फीसदी रहा.

sarkari exam sarkari result Bihar Board Exam Result Bihar Bihar Board