/financial-express-hindi/media/media_files/H6OoY15GwQwmpJhyttMD.jpg)
Bihar Board 10th Matric Result Soon: इस साल करीब 16 लाख 94 हजार 781 छात्रों ने बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा दी थी. (File Photo PTI)
Bihar Board 10th Matric Result: बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट (BSEB 10th Result 2024) आने वाला है. इसके बारे में कभी भी सूचना आ सकती है. माना जा रहा है कि इस महीने 30 मार्च तक बिहार बोर्ड द्वारा 10वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा. रिजल्ट के पहले बीएसईबी द्वारा प्रेस रिलीज भी जारी किया जा सकता है, जिसमें डेट व टाइमिंग के साथ कुछ जरूरी जानकारियां भी होंगी. बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट नोटिफिकेशन सोशल मीडिया पर भी जारी किया जाएगा. रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र इसे बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर देख सकते हैं.
बता दें कि इस साल करीब 16 लाख 94 हजार 781 छात्रों ने बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा दी थी. इनमें लड़कियों की संख्या 8,72,194 और लड़कों की संख्या 8,22,587 थी. राज्य में इसके लिए कुल 1500 सेंटर बनाए गए थे.
कब आ सकते हैं बिहार बोर्ड 10वीं के नतीजे?
माना जा रहा है कि बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट (BSEB 10th Result 2024) इसी महीने जारी हो जाएगा. इसे 29 मार्च या 30 मार्च 2024 को जारी किया जा सकता है. हालांकि बीएसईबी की ओर से अबतक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. रिजल्ट जारी होने के बाद सोशल मीडिया पर इसकी सूचना दी जा सकती है.
पिछले 5 साल सक्सेस रेट
2023: 81.04%
2022: 79.88%
2021: 78.17%
2020: 80.59%
2019: 80.73%
कैसे चेक कर सकते हैं रिजल्ट
ऑफिशियल वेबसाइट: results.biharboardonline.com या biharboardonline.bihar.gov.in
SMS सर्विस
डिजीलॉकर
थर्ड पार्टी वेबसाइट
कहां से मार्कशीट होगी डाउनलोड
results.biharboardonline.com
biharboardonline.bihar.gov.in
कैसे चेक करें रिजल्ट
- इसके लिए पहले आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाना होगा.
- फिर 'बिहार बोर्ड हाई स्कूल 2024' लिंक पर क्लिक करें.
- पूछे गए क्रेडेंशियल दर्ज करें. मसलन रोल नंबर और रोल कोड.
- अगर कैप्चा कोड स्क्रीन पर दिखे तो दर्ज करें.
- फिर 'सबमिट' बटन पर क्लिक करें.
- जिसके बाद आपको रिजल्ट दिखने लगेगा.
कंपार्टमेंट एग्जाम
बिहार बोर्ड द्वारा मैट्रिक परीक्षाफल में अधिकतम 2 विषयों में अनुत्तीर्ण घोषित छात्र-छात्राओं के लिए कंपार्टमेंट एग्जाम का आयोजन किया जाएगा. अगर किसी छात्र को उनकी उम्मीद से कम नंबर मिलते हैं, वे अपनी कापियों की स्क्रूटिनी करा सकेंगे.