/financial-express-hindi/media/media_files/jZul83afg8QO6d1Rs49X.jpg)
वहीं 15 फरवरी से 23 फरवरी के बीच आयोजित की गई 10वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए इस बार 16.94 लाख बच्चे पंजीकृत थे. इन बच्चों को भी अपने नतीजो का बेसब्री से इंतजार है.
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) द्वारा पिछले महीने आयोजित 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के नतीजों का लाखों बच्चों को बड़ी बेसब्री से इंतजार है. कयास लगाई जा रही है कि इस महीने होली से पहले 12वीं की बोर्ड परीक्षा के नतीजे आ सकते हैं वहीं मार्च के अंत तक 10वीं की बोर्ड एग्जाम के नतीजे आने की उम्मीद है. बोर्ड की ओर से जैसे ही नतीजों का एलान किया जाएगा परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार BSEB की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in या results.biharboardonline.com या interbseb.com से अपने नतीजे चेक कर सकेंगे.
कब आ सकते हैं 12वीं की बोर्ड परीक्षा के नतीजे
इस साल बिहार बोर्ड ने पहली फरवरी से 12 फरवरी के बीच इंटरमीडिएट यानी 12वीं की बोर्ड परीक्षा आयजित की.राज्य में 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए 1523 सेंटर बनाए गए थे. इस बार 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 13,04,352 बच्चे पंजीकृत थे. जिसमें 6,26,431 छात्राएं और 6,77,921 छात्र शामिल हैं.
इस साल बिहार बोर्ड द्वारा 12वीं की बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी किए जाने की तारीखों एलान होने से पहले यहां पिछले 6 सालों में जारी किए गए इंटर बोर्ड रिजल्ट के ट्रेंड पर एक नजर डालिए.
पिछले साल भी बिहार बोर्ड ने 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 1 फरवरी से 11 फरवरी 2023 के बीच आयोजित की थीं और परिणाम 21 मार्च को नतीजे जारी कर दिए थे. पिछले कुछ सालों में बोर्ड कम समय में इंटर के नतीजें घोषित करने की प्रतिष्ठा अर्जित कर रहा है. बोर्ड हर साल समय कम करता जा रहा है.
इस ट्रेंड को ध्यान में रखते हुए इस बार इंटर के नतीजे मार्च के दूसरे या तीसरे हफ्ते में जारी किए जाने की उम्मीद है.
Also Read : IPO से हुए मुनाफे पर कितना लगता है टैक्स? क्या है इस बोझ को कम करने का सही उपाय
10वीं की बोर्ड परीक्षा नतीजे कब होंगे घोषित
इंटर की परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न कराने के बाद बिहार बोर्ड ने मैट्रिक यानी 10वीं की बोर्ड परीक्षा आयोजित की. 15 फरवरी से शुरू हुई ये परीक्षा 23 फरवरी तक चली. 10वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए इस बार 16.94 लाख बच्चे पंजीकृत थे. राज्य के 38 जिलों में 1585 परीक्षा केंद्रों पर प्रथमपाली में 850571 बच्चों और दूसरी पाली में 844210 बच्चों के व्यवस्थी की गई थी. सिर्फ राजधानी पटना में कुल 70 परीक्षा कंद्रों में कुल 75850 बच्चे सम्मिलित हुए. जिसमें 40,364 छात्राएं और 35486 छात्र शामिल रहे.
पिछले साल बोर्ड ने 14 फरवरी से 22 फरवरी के बीच मैट्रिक की परीक्षा आयोजित की थी और 31 मार्च को नतीजे घोषित कर दिए थे. 2022 में भी बोर्ड की ओर से 10वीं की बोर्ड परीक्षा के नतीजे 31 मार्च को घोषित कर दिए गए थे. पिछले साल के रुझानों के अनुसार इस साल भी बिहार बोर्ड की ओर से 10वीं की बोर्ड परीक्षा के नतीजों का एलान 1 अप्रैल से पहले जारी किए जाने की उम्माीद है.