/financial-express-hindi/media/post_banners/pd8oFAsE1ieemn1Q7OWb.jpg)
इच्छुक उम्मीदवार बीएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
BSSC Recruitment 2022 : बिहार स्टॉफ सेलेक्शन कमीशन यानी बीएसएससी (BSSC) ने विभिन्न विभागों में सीनियर साइंटिस्ट असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. बीएसएससी की तरफ से जारी विज्ञापन संख्या 02/22 के तहत 100 रिक्त पदों पर तैनाती की जाएगी. आवेदन की प्रक्रिया आज यानी 22 नवंबर 2022 से शुरू हुई है. आवेदन करने की अंतिम तारीख 24 दिसंबर 2022 है. इच्छुक उम्मीदवार बीएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
ऐसे करें अप्लाई
- सबसे पहले बीएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर जाएं.
- अब सूचना पट्ट सेक्शन पर क्लिक करें.
- स्क्रीन पर नजर आ रहे कॉलम में 22 नवंबर 2022 का सामने वाले लिंक पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही आपके सामने एक नया टैब खुलेगा. या फिर आप डायरेक्ट दिए गए लिंक पर लिंक https://www.onlinebssc.com/ पर क्लिक करें.
- स्क्रीन पर नजर आ रहे 22 नवंबर 2022 के कॉलम में विज्ञापन संख्या 02/22 के सामने लिंक Click Here पर क्लिक करें.
- अब नए सिरे से रजिस्ट्रेशन के लिए नाम, जन्मतिथि समेत तमाम डिटेल भरें. Save And Next ऑप्शन पर क्लिक करें.
- अगले चरण में रजिस्ट्रेशन नंबर और बाकी डिटेल की मदद से लॉग-इन करें.
- अब मांगी गई डिटेल को भरकर और दस्तावेज को अपलोड कर एप्लिकेशन फार्म भरें.
- आखिर में एप्लिकेशन फीस पेमेंट कर फार्म सफलतापूर्वक सबमिट कर दें.
- एप्लिकेशन फार्म की एक प्रति प्रिंट निकलवा लें ताकि भविष्य में उपलब्ध करा सकें.
BPSC CCE 2022 : बिहार में 281 पदों के लिए निकली भर्ती, 25 नवंबर से कर सकेंगे अप्लाई
योग्यता
शैक्षणिक योग्यता
बीएसएससी के जरिए विभिन्न विभागों में सीनियर साइंटिस्ट असिस्टेंट पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जा रही परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के पास पदों के हिसाब से संबंधित विषय में बीएससी-एमएससी या बीटेक-एमटेक की डिग्री होनी चाहिए. अधिक जानकारी के लिएं बीएसएससी की तरफ से जारी विज्ञापन संख्या 02/22 देखें.
आयु सीमा
जारी विज्ञापन के मुताबिक आयु की गणना 1 जनवरी 2022 के आधार पर होगी. सीनियर साइंटिस्ट असिस्टेंट पद पर तैनाती के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए. अनारक्षित वर्ग के पुरूष उम्मीदवार के लिए अधिकतम आयु की सीमा 37 वर्ष और महिला वर्ग के लिए 40 वर्ष है. पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति समेत अन्य आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु की सीमा में छूट का प्रावधान है. अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन संख्या 02/22 देखें.