/financial-express-hindi/media/post_banners/ZaxilukeNo0IhRMMATHL.jpg)
प्रोहिबिशन डिपार्टमेंट में निकली कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 14 दिसंबर है.
Bihar Prohibition Constable Recruitment 2022: बिहार के सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल (CSBC) ने प्रोहिबिशन कांस्टेबल यानी मद्य निषेध सिपाही (Prohibition Constables) के पद पर तैनाती के लिए एप्लिकेशन मांगा है. बिहार सरकार राज्य के प्रोहिबिशन एक्साइज एंड रजिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट में कुल 689 कांस्टेबलों की भर्ती करेगी. प्रोहिबिशन डिपार्टमेंट में निकली कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 14 दिसंबर है. इच्छुक अभ्यर्थी इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए CSBC की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाकर ऑनलाइन एप्लिकेशन फार्म अप्लाई कर सकते हैं.
ऐसे से करें अप्लाई
- सबसे पहले बिहार के सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाएं.
- होम पेज पर दिखाई दे रहे प्रोहिबिशन डिपार्टमेंट के ऑप्शन पर क्लिक करें.
- 12 नवंबर 2022 को एक्टिवेट हुई विज्ञापन संख्या 02/2022 के सामने नजर आ रहे Click here to submit your Online Application लिंक पर क्लिक करें.
- अब रजिस्ट्रेशन के लिए क्लिक करें.
- मांगी गई जरूरी डिटेल भरकर रजिट्रेशन करें.
- इसके बाद दूसरे चरण को पूरा करने के लिए एप्लिकेशन फार्म लिंक पर क्लिक करें.
- पहले चरण के बाद मिले रजिस्ट्रेशन नंबर या दर्ज मोबाइल नंबर, जन्मतिथि और कैप्चा कोड की मदद से लॉग-इन करें और फिर मांगी गई सभी डिटेल भरकर फार्म पूरा करें.
- अब एप्लिकेशन फार्म फीस जमा करें और जरूरी दस्तावेज अपलोड कर दें.
- आखिर में सबमिट करके स्टेटस चेक कर लें. भविष्य में उपलब्ध करा सकें उसके लिए कम्पलीट एप्लिकेशन फार्म की प्रति का प्रिंट निकलवा लें.
योग्यता
प्रोहिबिशन विभाग में निकली कांस्टेबल पद की भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के पास 1 जनवरी 2022 तक या उससे पहले किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं या इंटर पास की सर्टिफिकेट होनी चाहिए.
आयु सीमा
सामान्य वर्ग से ताल्लुक रखने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 और अधिकतम 25 साल के बीच होनी चाहिए. प्रोहिबिशन कांस्टेबल भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले सभी वर्गो के उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 1 जनवरी 2022 को 18 साल होनी चाहिए. बाकी आरक्षित वर्ग को अधिकतम आयु में छूट दी गई है. अधिक जानकारी के लिए बिहार सरकार के संबंधित वेबसाइट पर जाकर विज्ञापन नंबर 02/2022 देंखे.
चयन प्रक्रिया
प्रोहिबिशन कांस्टेबल पद पर नियुक्ति के लिए भर्ती प्रकिया में शामिल उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा ओर फिजिकल टेस्ट से गुजरना होगा. जारी विज्ञापन के मुताबिक लिखित परीक्षा 2 घंटे की होगी. इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने वाले आवेदित उम्मीदवारों से लिखित परीक्षा में बहुविकल्पीय सवाल (MCQ) पूछे जाएंगे. जिसका जवाब ओएमआर शीट पर भरना होगा.