/financial-express-hindi/media/post_banners/Y0C0VHtDb5HwU64ifgRP.jpg)
बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) ने 281 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर दी है.
BPSC 68th CCE 2022: बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) ने 281 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर दी है. शनिवार को 68वीं कंबाइंड कंम्पीटेटिव एग्जाम यानी बीपीएससी 68वीं सीसीई (CCE) परीक्षा के लिए आयोग की तरफ से विज्ञापन जारी की गई है. जारी विज्ञापन के मुताबिक इस भर्ती प्रक्रिया के लिए 25 नवंबर से रजिस्ट्रेशन शुरू होगी. इच्छुक उम्मीदवार बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर संबंधित विज्ञापन में योग्यता समेत तमाम भर्ती प्रक्रिया के बारे में जानकारी ले सकते हैं.
12 फरवरी को होगी BPSC 68वीं CCE की प्री-परीक्षा
बीपीएससी 68वीं सीसीई (CCE) परीक्षा में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 25 नवंबर से शुरू होगी. इच्छुक उम्मीदवार 20 दिसंबर 2022 तक या उससे पहले अप्लाई कर सकेंगे. भर्ती प्रक्रिया में शामिल उम्मीदवारों को प्रीलिमनरी एग्जाम पास करने के बाद मेन परीक्षा से गुजरना होगा. मेन परीक्षा पास करने के उम्मीदवारों को शारीरिक पात्रता परीक्षा (पीईटी) भी पास करनी होगी. इन तीनों चरणों में पास होने वाले योग्य उम्मीदवार को बिहार सरकार विभिन्न पदों पर नियुक्त करेगी. बीपीएससी के मुताबिक संबंधित विज्ञापन के तहत निकली भर्ती की प्रीलिमनरी परीक्षा 12 फरवरी 2023 को आयोजित कराई जाएगी.
कहीं किसी ने चुरा तो नहीं ली आपकी आइडेंटिटी? भारत सरकार के इस पोर्टल पर आप खुद कर सकते हैं जांच
बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन इस भर्ती के जरिए विभिन्न विभाग में खाली 281 पदों पर तैनात करेगी. आयोग के संबंधित विज्ञापन के मुताबिक बीपीएससी के जरिए निकली कुल भर्तियों में से 77 पद महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं.
शैक्षणिक योग्यता
बीपीएससी 68वीं सीसीई (CCE) परीक्षा के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन स्तर की डिग्री होनी चाहिए.
आयु सीमा
बीपीएससी 68वीं सीसीई (CCE) परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने के योग्य होने के लिए उम्मीदवार की आयु कम से कम 20 वर्ष होनी चाहिए. बीपीएससी ने इसके लिए अधिकतम आयु की सीमा 37 वर्ष रखी है. आरक्षित वर्ग एससी (SC) के उम्मीदवारों और महिलाओं के लिए बीपीएससी ने अधिकतम आयु की सीमा 40 वर्ष और एसटी (ST) वर्ग से ताल्लुक रखने वाले उम्मीदवारों के लिए 42 वर्ष रखी है.