scorecardresearch

BPSC Civil Judge Vacancy: बिहार में निकली 155 सिविल जज पद पर भर्ती, 27 मार्च है आवेदन करने की अंतिम तारीख

BPSC Recruitment 2023: बीपीएससी द्वारा आयोजित की जाने वाली 32वीं बिहार जूडिशियल सर्विस परीक्षा में शामिल होने के लिए योग्य उम्मीदवार 27 मार्च 2023 तक आवेदन कर सकेंगे.

BPSC Recruitment 2023: बीपीएससी द्वारा आयोजित की जाने वाली 32वीं बिहार जूडिशियल सर्विस परीक्षा में शामिल होने के लिए योग्य उम्मीदवार 27 मार्च 2023 तक आवेदन कर सकेंगे.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
BPSC Judicial Services Exam

Bihar Civil Judge Jobs : राज्य में सिविल जजों की भर्ती के लिए बीपीएससी 32वीं बिहार जूडिशियल सर्विस परीक्षा आयोजित करा रही है.

BPSC 32nd Judicial Services Exam 2023: बिहार में 155 सिविल जज पद पर तैनाती के लिए भर्ती निकली है. बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन यानी बीपीएससी (BPSC) के जरिए राज्य में खाली सिविल जजों की भर्ती होगी. इसके लिए आज से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. सिविल जज भर्ती का इतंजार कर रहे योग्य उम्मीदवार बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर एप्लिकेशन फार्म ऑनलाइन माध्यम से भर सकते हैं.

BPSC Recruitment 2023: 27 मार्च है आवेदन करने की अंतिम तारीख

राज्य में सिविल जजों की भर्ती के लिए बीपीएससी 32वीं बिहार जूडिशियल सर्विस परीक्षा आयोजित करा रही है. इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों के पास 27 मार्च 2023 तक आवेदन करने का मौका है. BPSC कुल 155 सिविल जज (जूनियर कैटेगरी) पद पर नियुक्ति के लिए प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन कराएगी.

Advertisment

Citroen eC3 कार देश में लॉन्च, EV की कीमत 11.50 लाख से शुरू, फुल चार्ज पर 320 किमी रेंज का दावा

BPSC 32nd Judicial Services Exam 2023: ऐसे करें अप्लाई

  • सिविल जज बनने की योग्यता रखने वाले उम्मीदवार सबसे पहले बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं.
  • बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन की वेबसाइट के होम पेज पर नजर आ रहे सिविल जज भर्ती संबंधित 32वीं बिहार जूडिशियल सर्विस परीक्षा के रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
  • मांगी गई डिटेल की मदद से रजिस्टेशन करें और फिर अगले चरण के लिए रजिस्ट्रेशन डिटेल भरकर लॉग-इन करें.
  • अब मांगी गई डिटेल जैसे योग्यता, पता और अन्य जरूरी जानकारी की मदद से एप्लिकेशन फार्म भरें. साथ ही जरूरी डाक्यूमेंट्स अपलोड करें.
  • अगले चरण में एप्लिकेशन फार्म फीस या एग्जाम फीस जमा करें.
  • सफलतापूर्वक भरें गए एप्लिकेशन फार्म को डाउनलोड कर सुरक्षित रख लें. भविष्य जरूरत पड़ने पर फार्म की प्रति उपलब्ध करा सकें उसके लिए एप्लिकेशन फार्म की प्रिंट निकलवा लें.

Fronx, Brezza या Baleno: नई कार खरीदने पर हैं कनफ्यूज, पहले जान लें मारुति सुजुकी के इन गाड़ियों की खूबियां

एक अहम बात याद रखें. भर्ती से संबंधित आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार माननीय कोर्ट के फैसले के आधार पर भविष्य में सिविल पदों की संख्या घट भी सकती है.

Jobs 2 Government Jobs