scorecardresearch

Bihar Board 12th Result 2025 Live: जल्द जारी होगा बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट, इस लिंक से स्कोरकार्ड कर सकेंगे डाउनलोड

BSEB Result 2025 Live, Bihar Board 12th Result: बिहार बोर्ड बहुत जल्द 12वीं की बोर्ड परीक्षा के नतीजों का ऐलान करने वाला है. रिजल्ट आने के बाद परीक्षा में शामिल हुए बच्चे अपना स्कोरकार्ड BSEB की आधिकारिक वेबसाइट्स पर जाकर चेक कर सकेंगे.

BSEB Result 2025 Live, Bihar Board 12th Result: बिहार बोर्ड बहुत जल्द 12वीं की बोर्ड परीक्षा के नतीजों का ऐलान करने वाला है. रिजल्ट आने के बाद परीक्षा में शामिल हुए बच्चे अपना स्कोरकार्ड BSEB की आधिकारिक वेबसाइट्स पर जाकर चेक कर सकेंगे.

author-image
Mithilesh Kumar
एडिट
New Update
Bihar Board Result 2025

इस परीक्षा में शामिल हुए बच्चे अपना स्कोरकार्ड BSEB की आधिकारिक वेबसाइट्स secondary.biharboardonline.com या biharboardonline.bihar.gov.in से चेक कर सकेंगे.(ANI)

BSEB Bihar Board 12th Result Live:बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा बहुत जल्द 12वीं या इंटर की बोर्ड परीक्षा के नतीजों का एलान (BSEB Class 12th or Intermediate Result 2025) कर दिया जाएगा, लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, बोर्ड मार्च के आखिरी हफ्ते में बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 (Bihar Board Class 12th Result 2025) जारी कर सकता है, जिसकी संभावित तारीख 26 और 27 मार्च हैं. हालांकि, बोर्ड की तरफ से रिजल्ट डेट को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.

इस साल बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा के लिए 12,92,313 बच्चे रजिस्टर थे. जिनमें 6,41,847 लड़कियां और 6,50,466 लड़के शामिल हैं. बिहार बोर्ड की ओर से 12वीं के नतीजे BSEB की आधिकारिक वेबसाइट्स secondary.biharboardonline.com या biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी किए जाएंगे.

Bihar Board BSEB 12th Result 2025: कैसे चेक कर सकेंगे स्कोरकार्ड

Advertisment

बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 की घोषणा जैसे ही बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर की जाएगी. इस परीक्षा में शामिल हुए बच्चे अपना स्कोरकार्डBSEB की आधिकारिक वेबसाइट्स secondary.biharboardonline.com या biharboardonline.bihar.gov.in से चेक कर सकेंगे. यहां स्टेप्स बताए गए हैं.

  • बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट seniorsecondary.biharboardonline.com या BSEB पोर्टल biharboardonline.bihar.gov.in पर जाना होगा.
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको रिजल्ट से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद रोल नंबर और रोल कोड भरकर सबमिट करना होगा.
  • अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे चेक करने के साथ ही स्कोरकार्ड की प्रति भी डाउनलोड कर सकेंगे.
  • Mar 18, 2025 17:52 IST

    Bihar Board BSEB 12th Result 2025: 1677 केंद्रों पर कराई गई थी 12वीं की बोर्ड परीक्षा

    बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा के लिए इस साल 12.92 लाख बच्चे रजिस्टर थे. जिनमें 6,41847 बच्चियां और 650466 बच्चे शामिल रहे. बिहार बोर्ड ने इंटर की परीक्षाएं 1677 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की. सिर्फ पटना के आंकड़ों की बात करें तो इस बार राजधानी में 85 परीक्षा केंद्रों पर 75,917 बच्चों ने 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं दी थी. जिले में आयोजित इंटर की परीक्षा में 37,174 बच्चियां और 38743 लड़के शामिल रहे. 1 से 15 फरवरी 2025 के बीच बोर्ड ने परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों परीक्षाएं कराईं गई. पहली पाली की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक कराई गईं.



  • Mar 18, 2025 17:06 IST

    Bihar Board BSEB 12th Result 2025: पिछले साथ इतने बच्चों ने पास की थी 12वीं की परीक्षा

    पिछले साल आर्ट्स, कॉमर्स और विज्ञान तीनों स्ट्रीम को मिलाकर कुल 87.21 फीसदी बच्चे बिहार बोर्ड इंटर की परीक्षा में सफल हुए थे. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से बताया गया था कि आर्ट्स में 6,34,480 में से 5,46,621 यानी 86.15 फीसदी बच्चे सफल हुए थे. वहीं कॉमर्स में 39,658 में से 37,629 सफल हुए हैं. इसका पासिंग परसेंटेज 94.88 फीसदी रहा. साइंस में इस साल 87.8 फीसदी बच्चे सफल हुए थे. BSEB ने बताया था कि इस साल साइंस में 6,16,334 में से 5,42,00 सफल हुए. इस प्रकार तीनों संकायों को मिलाकर एन्युअल इंटर एग्जाम 2024 में 12,91,684 में से 11,26,439 बच्चे सफल हुए. यानी पिछले साल तीनों स्ट्रीम का कुल पासिंग परसेंटेज 87.21 फीसदी रहा था.



  • Mar 18, 2025 15:50 IST

    Bihar Board BSEB 12th Result 2025: इस साल भी सभी स्ट्रीम के एक ही दिन आ सकते हैं नतीजे

    बिहार बोर्ड साइंस, ऑर्ट्स, कॉमर्स समेत सभी स्ट्रीम के नतीजे एक साथ जारी कर सकता है. बीते तीन सालों के ट्रेंड बता रहे हैं कि BSEB ने एक ही दिन सभी स्ट्रीम के नतीजे जारी किए थे.



  • Mar 18, 2025 15:08 IST

    Bihar Board BSEB 12th Result 2025: बीते सालों के ट्रेंड क्या दे रहे हैं संकेत

    पिछले साल, बिहार बोर्ड ने 12वीं के नतीजे 23 मार्च को जारी किए थे. परीक्षाएं 1 फरवरी 12 फरवरी 2024 के बीच आयोजित की गई थी. परीक्षा संपन्न होने के करीब 40 दिन बाद बोर्ड ने नतीजों का एलान किया था. इससे पहले, 2023 में बिहार बोर्ड ने 21 मार्च और 2022 में 16 मार्च को नतीजे जारी किए थे. बिहार बोर्ड ने साल 2023 में 12वीं की वार्षिक परीक्षा 1 से 10 फरवरी के बीच और साल 2022 में 1 से 14 फरवरी के बीच आयोजित की थी.

    बिहार बोर्ड इंटर रिजल्टएग्जाम 2024रिजल्टएग्जाम 2023रिजल्टएग्जाम 2022रिजल्ट
    इंटर आर्ट्स1 से 12 फरवरी तक23 मार्च1 से 10 फरवरी तक21 मार्च1 से 14 फरवरी तक16 मार्च
    इंटर कॉमर्स23 मार्च21 मार्च16 मार्च
    इंटर साइंस23 मार्च21 मार्च16 मार्च
    इंटर वोकेशनल23 मार्च21 मार्च16 मार्च

    इस साल इंटर की बोर्ड परीक्षाएं 1 से 15 फरवरी को आयोजित की गई थी. बीते कुछ सालों में जारी किए गए नतीजों के आधार पर इस बार मार्च महीने की आखिरी हफ्ते में नतीजे घोषित किए जा सकते हैं.



  • Mar 18, 2025 12:37 IST

    Bihar Board BSEB 12th Result 2025: 12 लाख से अधिक बच्चों को रिजल्ट का इंतजार

    इस साल बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा के लिए 12,92,313 बच्चे रजिस्टर थे. जिनमें 6,41,847 लड़कियां और 6,50,466 लड़के शामिल हैं. बिहार बोर्ड की ओर से 12वीं के नतीजे BSEB की आधिकारिक वेबसाइट्स secondary.biharboardonline.com या biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी किए जाएंगे. इस बार 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए लाखों बच्चे अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हालांकि अभी तक बिहार बोर्ड की ओर से रिजल्ट डेट को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. 



  • Mar 18, 2025 12:34 IST

    Bihar Board BSEB 12th Result 2025: बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जल्द होगा जारी

    बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट (BSEB Class 12th or Intermediate Result 2025) जल्द जारी होने वाला है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बोर्ड मार्च के आखिरी हफ्ते में बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 (Bihar Board Class 12th Result 2025) जारी कर सकता है, जिसकी संभावित तारीख 26 और 27 मार्च हैं. हालांकि, बोर्ड की तरफ से रिजल्ट डेट को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.



Education Bihar Board Bihar Bihar Board Exam Result