/financial-express-hindi/media/post_banners/n8VbgcMRuhsevl63BcVa.jpg)
बिहार बोर्ड के 12वीं कक्षा के एग्जाम के लिए 13,45,939 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था. (File Photo)
BSEB Result 2022, Bihar Board Class 12th Result Live Updates: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) 12वीं कक्षा में 80.15 फीसदी बच्चे पास हुए है जबकि पिछले साल 78.04 फीसदी बच्चे पास हुए थे. वहीं 12वीं के रिजल्ट देखने के लिए एक साथ कई लोगों की मौजूदगी (हैवी ट्रैफिक) के चलते बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट बैठ गई. हालांकि बोर्ड की तरफ से वेबसाइट डाउन होने को लेकर कोई ऑफिशियल बयान नहीं आया है. 12वीं कक्षा की परीक्षा के रिजल्ट्स को बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर देख सकते हैं. 12वीं कक्षा के एग्जाम के लिए 13,45,939 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था.
- 16:56 (IST) 16 Mar 2022कॉमर्स में सबसे अधिक स्टूडेंट्स हुए पास
- साइंस स्ट्रीम- 79.81 फीसदी रिजल्ट
- कॉमर्स स्ट्रीम- 90.38 फीसदी रिजल्ट
- आर्ट्स- 79.53 फीसदी रिजल्ट
- 16:14 (IST) 16 Mar 2022ओएमआर शीट्स के लिए कर सकते हैं आवेदन
12वीं कक्षा के ओएमआर शीट्स की फोटोकॉपी के लिए स्टूडेंट्स आवेदन कर सकते हैं.
- 15:48 (IST) 16 Mar 2022Bihar Board 12th Result: ये रहे इस बार आर्ट्स से टॉपर
- गोपाल गंज से संगम राज
- कटिहार से श्रेया कुमारी
- 15:47 (IST) 16 Mar 2022Bihar Board 12th Result: ये रहे इस बार कॉमर्स से टॉपर
- अंकित कुमार
- पीयूष
- बिनीत सिंह
- 15:46 (IST) 16 Mar 2022Bihar Board 12th Result: ये रहे इस बार साइंस से टॉपर
- सौरभ कुमार
- अर्जुन कुमार
- 15:37 (IST) 16 Mar 2022Bihar Board 12th Result: 80.15 फीसदी रहा परिणाम
Bihar Board 12th Result: बिहार बोर्ड की 12वीं परीक्षा मेें 80.15 फीसदी बच्चे पास हुए जबकि पिछले साल 78.04 फीसदी बच्चे पास हुए थे.
- 15:35 (IST) 16 Mar 2022Bihar Board 12th Result: ऐसे देख सकते हैं रिजल्ट
Bihar Board 12th Result: बिहार बोर्ड के 12वीं कक्षा के बच्चे अपना रिजल्ट रोल नंबर और जन्मतिथि के जरिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com या biharboardonline.bihar.gov.in या biharboard.online.in या biharboard.ac.in पर देख सकते हैं.
- 15:32 (IST) 16 Mar 2022Bihar Board 12th Result: 80.15 फीसदी रहा परिणाम
Bihar Board 12th Result: बिहार बोर्ड की 12वीं परीक्षा मेें 80.15 फीसदी बच्चे पास हुए जबकि पिछले साल 78.04 फीसदी बच्चे पास हुए थे.
- 15:17 (IST) 16 Mar 2022बिहार बोर्ड की आधिकारी वेबसाइट क्रैश
बिहार बोर्ड की प्रेस कांफ्रेंस शुरू हो चुकी है. एक साथ कई लोगों की मौजूदगी (हैवी ट्रैफिक) के चलते बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट बैठ गई. हालांकि बोर्ड की तरफ से वेबसाइट डाउन होने को लेकर कोई ऑफिशियल बयान नहीं आया है.
- 15:13 (IST) 16 Mar 2022बिहार बोर्ड की आधिकारी वेबसाइट क्रैश
बिहार बोर्ड की प्रेस कांफ्रेंस शुरू हो चुकी है. एक साथ कई लोगों की मौजूदगी (हैवी ट्रैफिक) के चलते बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट बैठ गई. हालांकि बोर्ड की तरफ से वेबसाइट डाउन होने को लेकर कोई ऑफिशियल बयान नहीं आया है.
- 14:17 (IST) 16 Mar 2022Bihar Board 12th Result: यहां देख सकते हैं रिजल्ट
Bihar Board 12th Result: बिहार बोर्ड के 12वीं के छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com या biharboardonline.bihar.gov.in या biharboard.online.in या biharboard.ac.in पर चेक कर सकेंगे.
- 14:16 (IST) 16 Mar 2022Bihar Board 12th Result: प्रोविजनल आंसर की 3 मार्च को जारी
बिहार बोर्ड 12वीं कक्षा के नतीजे आज घोषित करेगा और इसकी प्रोविजनल आंसर की 3 मार्च को ही जारी कर दी गई थी और सभी स्टूडेंट्स को 6 मार्च तक इस पर आपत्ति दर्ज कराने का समय दिया था.
- 14:14 (IST) 16 Mar 2022Bihar Board 12th Result: 1-14 फरवरी तक हुए थे एग्जाम
बोर्ड ने 1 फरवरी 2022 से 14 फरवरी 2022 तक 12वीं की परीक्षाएं आयोजित की थी.
- 14:13 (IST) 16 Mar 2022Bihar Board 12th Result: 13.45 लाख छात्रों ने किया था रजिस्ट्रेशन
बिहार बोर्ड के 12वीं कक्षा के एग्जाम के लिए 13,45,939 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था.
- 14:13 (IST) 16 Mar 2022Bihar Board Result: 12वीं के नतीजों का दोपहर 3 बजे ऐलान
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) आज 12वीं कक्षा के रिजल्ट जारी करेगा. जानकारी के मुताबिक राज्य के शिक्षा मंत्री आज (16 मार्च 2022) दोपहर तीन बजे इसे घोषित करेंगे. रिजल्ट्स का ऐलान होने के बाद 12वीं कक्षा की परीक्षा के रिजल्ट्स को बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर देख सकेंगे.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us