scorecardresearch

bseh.org.in HBSE 10th Result OUT Live: हरियाणा बोर्ड 10वीं के नतीजे जारी, 92.49% छात्र हुए पास, डायरेक्ट लिंक bseh.org.in से चेक करें रिजल्ट

HBSE Haryana Board Class 10th Result 2025 Live Updates, bseh.org.in: इस साल 28 फरवरी से 19 मार्च के बीच बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए बच्चे अब BSEH की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in से अपनी प्रॉविजनल मार्कशीट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.

HBSE Haryana Board Class 10th Result 2025 Live Updates, bseh.org.in: इस साल 28 फरवरी से 19 मार्च के बीच बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए बच्चे अब BSEH की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in से अपनी प्रॉविजनल मार्कशीट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
hbse 12 result 2025, 10th class result check online hbse, hbse date sheet 2025 class 10, is hbse 10th result 2025 out, hbse.org.in result, hbse 12th result 2025 bhiwani board, hbse bord 10th result 2025, bseh haryana board hbse 10th result 2025, bseh, haryana board 10th result 2025, haryana board hbse 10th result 2025, haryana board result 2025, hbse haryana board 10th result, haryana board 10th result, haryana 10th result 2025, hbse haryana board result, hbse 10th board result, hbse, sarkari result 10th hbse, haryana board 10th result, hbse result 2025, hbse 10th result 2025, hpbose.org result, bseh org in 2025 result, bseh org in, bseh org in 2025 10th result, bseh.org.in, bseh.org.in result, hbse official website class 10, bseh org in 2025, www.bseh.org.in result, hbse result 2025 class 10, 10th class result 2025 hbse, bseh 10th result 2025, 10 hbse result 2025, bseh.org.in 2025 10th, hbse.org.in result, hbse 10th class result

इस बार 10वीं की बोर्ड परीक्षा में बैठे बच्चे हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. (Web/BSEH)

BSEH.org.in, Haryana Board HBSE 10th Class Result 2025, Haryana Board Result, Link Live Updates: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE), भिवानी ने कक्षा 10वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं. छात्र अपना HBSE 10वीं रिजल्ट 2025 बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा छात्र education.indianexpress.com पर भी रिजल्ट से जुड़ी हर जानकारी पा सकते हैं. इस साल 10वीं का कुल पास परसेंटेज 92.49% रहा है.

इस बार हरियाणा बोर्ड 10वीं के नतीजों में  थोड़ी गिरावट देखने को मिली है. 2024 में जहां पास प्रतिशत 95.22% था, वहीं 2025 में यह घटकर 92.49% रह गया है. इस साल कुल 2,71,499 रेगुलर छात्रों BSEH 10वीं की परीक्षा दी थी. इनमें से 2,51,110 छात्र पास हुए. एकेडमिक सेशन 2024-2025 में रेगुलर छात्रों का कुल पास परसेंटेज 92.49% रहा. हरियाणा बोर्ड की 10वीं कक्षा के 5,737 छात्रों का परिणाम Essential Repeat (ER) श्रेणी में रखा गया है. इसका मतलब है कि इन छात्रों को कुछ विषयों में दोबारा परीक्षा देनी होगी.

Advertisment

लड़कियों ने फिर मारी बाज़ी

हरियाणा बोर्ड की 10वीं परीक्षा में इस बार भी लड़कियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. रेगुलर मोड वाली कुल 1,29,249 छात्राओं में से 1,21,566 ने सफलता हासिल की, जिससे पास परसेंटेज 94.06% रहा. वहीं, 1,42,250 रेगुलर लड़कों में से 1,29,544 पास हुए, और लड़कों का पास परसेंटेज 91.07% दर्ज हुआ.

प्राइवेट स्कूलों का परफार्मेंस बेहतर

हरियाणा बोर्ड की कक्षा 10वीं की परीक्षा में सरकारी स्कूलों का पास परसेंटेज 89.30% रहा, जबकि प्राइवेट स्कूलों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए 96.28% पास परसेंटेज हासिल किया.

HBSE 10th Result 2025 Live: कैसे चेक करें अपना 10 वीं का रिजल्ट?

हरियाणा बोर्ड ने 10वीं के नतीजे आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जारी किए. प्रॉविजनल मार्कशीट देखने के लिए रेगुलर मोड वाले बच्चों को बोर्ड परीक्षा रोल नंबर और जन्मतिथि की जरूरत पड़ेगी. वहीं प्राइवेट और ओपन स्कूल वाले बच्चे अपने बोर्ड परीक्षा रोल नंबर या नाम पैरेंट्स नेम और जन्मतिथि या रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से अपना रिजल्ट चेक और डाउनलोड कर सकेंगे.

यहां आधिकारिक वेबसाइट से रिजल्ट चेक करने के तरीके बताए गए हैं.

वेबसाइट से चेक करें रिजल्ट

  • सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर bseh.org.in पर जाएं.
  • 10वीं के नतीजों को देखने के लिए सामने स्क्रीन पर नजर आ रहे Secondary Result LIve (Regular) March 2025 और Secondary Result LIve (Regular) March 2025, दोनों में उपयुक्त को चुनें और उस पर क्लिक करें. ध्यान रहे पहला रेगुलर और प्राइवेट छात्रों के लिए है और दूसरा डिस्टेल मोड वाले छात्रों के लिए.
    अब मांगी गई जानकारी जैसे बोर्ड परीक्षा रोल नंबर, जन्मतिथि, नाम, पैरेंट्स नेम और जन्मतिथि या रजिस्ट्रेशन नंबर भरें.
  • इसके बाद उपयुक्त बॉक्स में कैप्चा कोड भरें
  • सर्च रिजल्ट बटन पर क्लिक करें.
  • ऐसा करते हीं स्क्रीन पर 10वीं परीक्षा 2025 की प्रॉविजनल मार्कशीट नजर आएगी.
  • रिजल्ट को सेव और डाउनलोड कर लें.
  • भविष्य में जरूरत पड़ने पर उपयोग के लिए आप इसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं.

रेगुलर मोड वाले छात्र बोर्ड परीक्षा रोल नंबर और जन्मतिथि की मदद से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं जबकि प्राइवेट और डिस्टेंस मोड वाले छात्र रोल नंबर या नाम, माता-पिता का नाम और जन्मतिथि या रजिस्ट्रेशन नंबर का इस्तेमाल आधिकारिक वेबसाइट पर करके अपने नतीजे चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.

इस साल 28 फरवरी से 19 मार्च के बीच बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए बच्चे अब BSEH की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in से अपनी प्रॉविजनल मार्कशीट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. रिजल्ट देखने के लिए बोर्ड परीक्षा रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर या नाम, माता-पिता का नाम और जन्मतिथि जैसे डिटेल की जरूरत पड़ेगी. इससे पहले हरियाणा बोर्ड ने इसी मंगलवार 13 मई को 12वीं के नतीजे घोषित किए थे और अब 10वीं के नतीजों की बारी है.

हरियाणा बोर्ड 12वीं के तरह 10वीं के नतीजे चेक करने के लिए दो एक्टिव लिंक अपनी आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर उपलब्ध करा सकता है. BSEH 12वीं परीक्षा के नतीजे चेक करने के लिए एकेडमिक (रेगुलर और प्राइवेट) और HOS यानी हरियाणा ओपन स्कूल, दोनों के छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग लिंक दिए गए थे. रेगुलर मोड वाले बच्चे अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करके अपना रिजल्ट देख पा रहे थे. वहीं ओपन स्कूल वाले बच्चे अपना रोल नंबर, नाम, पिता का नाम, माता का नाम और जन्मतिथि दर्ज करके रिजल्ट देख रहे थे. कुछ ऐसा ही पैटर्न 10वीं के नतीजे को चेक करने के लिए नजर आ सकते हैं. छात्र अपनी मार्कशीट Digilocker, UMANG की आधिकारिक वेबसाइट व ऐप और SMS जैसे विकल्प के जरिए भी देख सकेंगे.

  • May 17, 2025 17:12 IST

    BSEH Haryana Board 10th Result 2025 Declared Live Updates: बोर्ड ने दी अहम जानकारी

    हरियाणा बोर्ड ने 10वीं क्लास का रिजल्ट घोषित कर दिया है. अपने लेटेस्ट पोस्ट के जरिए बोर्ड की ओर से बताया गया है कि रिजल्ट रेगुलर और ओपन स्कूल, दोनों मोड वाले छात्रों के हैं.

    छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. रिजल्ट देखने के लिए लिंक वेबसाइट पर उपलब्ध है.



  • May 17, 2025 17:01 IST

    BSEH Haryana Board 10th Result 2025 Declared Live Updates: वेबसाइट पर रिजल्ट लिंक हुआ एक्टिव

    bseh result 2025



  • May 17, 2025 16:59 IST

    BSEH Haryana Board 10th Result 2025 Declared Live Updates: रेगुलर, प्राइवेट और डिस्टेंस मोड वाले छात्र इन डिटेल के जरिए देख सकते हैं रिजल्ट

    रेगुलर मोड वाले छात्र बोर्ड परीक्षा रोल नंबर और जन्मतिथि की मदद से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं जबकि प्राइवेट और डिस्टेंस मोड वाले छात्र रोल नंबर या नाम, माता-पिता का नाम और जन्मतिथि या रजिस्ट्रेशन नंबर का इस्तेमाल आधिकारिक वेबसाइट पर करके अपने नतीजे चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.



  • May 17, 2025 16:53 IST

    BSEH Haryana Board 10th Result 2025 Declared Live Updates: वेबसाइट से चेक करें रिजल्ट

    • सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर bseh.org.in पर जाएं.
    • 10वीं के नतीजों को देखने के लिए सामने स्क्रीन पर नजर आ रहे Secondary Result LIve (Regular) March 2025 और Secondary Result LIve (Regular) March 2025, दोनों में उपयुक्त को चुनें और उस पर क्लिक करें. ध्यान रहे पहला रेगुलर और प्राइवेट छात्रों के लिए है और दूसरा डिस्टेल मोड वाले छात्रों के लिए.
    • अब मांगी गई जानकारी जैसे बोर्ड परीक्षा रोल नंबर, जन्मतिथि, नाम, पैरेंट्स नेम और जन्मतिथि या रजिस्ट्रेशन नंबर भरें.
    • इसके बाद उपयुक्त बॉक्स में कैप्चा कोड भरें
    • सर्च रिजल्ट बटन पर क्लिक करें.
    • ऐसा करते हीं स्क्रीन पर 10वीं परीक्षा 2025 की प्रॉविजनल मार्कशीट नजर आएगी.
    • रिजल्ट को सेव और डाउनलोड कर लें.
    • भविष्य में जरूरत पड़ने पर उपयोग के लिए आप इसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं.



  • May 17, 2025 16:45 IST

    BSEH Haryana Board 10th Result 2025 Declared Live Updates: वेबसाइट पर रिजल्ट लिंक हुआ एक्विव

    इस बार 10वीं की बोर्ड परीक्षा में बैठे बच्चे हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. 

    hbse 12 result 2025, 10th class result check online hbse, hbse date sheet 2025 class 10, is hbse 10th result 2025 out, hbse.org.in result, hbse 12th result 2025 bhiwani board, hbse bord 10th result 2025, bseh haryana board hbse 10th result 2025, bseh, haryana board 10th result 2025, haryana board hbse 10th result 2025, haryana board result 2025, hbse haryana board 10th result, haryana board 10th result, haryana 10th result 2025, hbse haryana board result, hbse 10th board result, hbse, sarkari result 10th hbse, haryana board 10th result, hbse result 2025, hbse 10th result 2025, hpbose.org result, bseh org in 2025 result, bseh org in, bseh org in 2025 10th result, bseh.org.in, bseh.org.in result, hbse official website class 10, bseh org in 2025, www.bseh.org.in result, hbse result 2025 class 10, 10th class result 2025 hbse, bseh 10th result 2025, 10 hbse result 2025, bseh.org.in 2025 10th, hbse.org.in result, hbse 10th class result
    Photograph: (Web/BSEH)

     



  • May 17, 2025 16:38 IST

    BSEH Haryana Board 10th Result 2025 Declared Live Updates: कहां देख सकते हैं BSEH 10वीं का रिजल्ट

    जो छात्र-छात्राएं इस बार HBSE 10वीं क्लास की परीक्षा 2025 में शामिल हुए थे, वे अपना रिजल्ट हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर देख सकते हैं.



  • May 17, 2025 16:36 IST

    BSEH Haryana Board 10th Result 2025 Declared Live Updates: 10वीं के नतीजों में लड़कियों ने मारी बाजी

    हरियाणा बोर्ड 10वीं परीक्षा में लड़कियों का पास परसेंटेज 94.06% रहा, जबकि लड़कों का 91.07% रहा. मतलब लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है.



  • May 17, 2025 16:35 IST

    BSEH Haryana Board 10th Result 2025 Declared Live Updates: bseh.org.in पर शाम 5 बजे एक्टिव होगा लिंक?

    हरियाणा बोर्ड ने 10वीं के नतीजे जारी किए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर 10वीं क्लास का रिजल्ट चेक करने के लिए लिंक आज शाम 5 बजे एक्टिव होगा.



  • May 17, 2025 16:34 IST

    BSEH Haryana Board 10th Result 2025 Declared Live Updates: कैसी दिख रही है वेबसाइट

    हरियाणा बोर्ड की वेबसाइट ओपन करने पर कुछ इंटरनल एरर की बात सामने आ रही है.

    bseh result website



  • May 17, 2025 16:30 IST

    BSEH Haryana Board 10th Result 2025 Declared Live Updates: 10वीं का रिजल्ट कैसे देखें?

    • सबसे पहले हरियाणा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं.
    • होमपेज पर नजर आ रहे रिजल्ट सेक्शन में जाकर “Secondary Exam (Academic) Feb March 2025 -Exam Result or Secondary Exam (HOS) Feb March 2025 -Exam Result” लिंक पर क्लिक करें.
    • अब अपना रोल नंबर, नाम, जन्मतिथि, पैरेंट्स नेम, रजिस्ट्रेशन नंबर जैसे जरूरी डिटेल भरें और सबमिट बटन पर क्लिक करें.
    • ऐसा करते ही स्क्रीन पर आपकी मार्कशीट नजर जाएगी. उसे ध्यान से चेक करें और डाउनलोड करके सेव कर लें.



  • May 17, 2025 16:25 IST

    BSEH Haryana Board 10th Result 2025 Declared Live Updates: बीते सालों में कैसा रहा पास परसेंटेज

    • 2025: 92.49%
    • 2024: 95.22%
    • 2023: 65.43%
    • 2022: 73.18%
    • 2021: कोरोना महामारी के कारण एग्जाम कैंसिल
    • 2020: 64.59%



  • May 17, 2025 16:23 IST

    BSEH Haryana Board 10th Result 2025 Declared Live Updates: कब-कब जारी किए गए 10वीं के नतीजे

    हरियाणा बोर्ड ने आज 10वीं के नतीजे जारी किए. इससे पहले कब-कब सेकेंडरी क्लास के रिजल्ट घोषित किए गए यहां डिटेल देखें

    • 2025: 17 मई
    • 2024: 12 मई
    • 2023: 16 मई
    • 2022: 17 जून
    • 2021: 11 जून
    • 2020: 10 जुलाई
    • 2019: 17 मई
    • 2018: 21 मई
    • 2017: 22 मई
    • 2016: 22 मई



  • May 17, 2025 16:21 IST

    BSEH Haryana Board 10th Result 2025 Declared Live Updates: कहां से चेक करें रिजल्ट

    हरियाणा बोर्ड कक्षा 10 के छात्र अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. वहां से वे अपनी मार्कशीट भी डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा, छात्र education.indianexpress.com पर भी रिजल्ट से जुड़ी हर अपडेट प्राप्त कर सकते हैं.



  • May 17, 2025 16:19 IST

    BSEH Haryana Board 10th Result 2025 Declared Live Updates: 10वीं के नतीजों में रेवाड़ी डिस्ट्रिक्ट बना टॉपपर

    हरियाणा बोर्ड (BSEH) की 10वीं कक्षा के नतीजों में रेवाड़ी डिस्ट्रिक्ट पूरे राज्य में पहले स्थान पर है. यानी यहां बाकी जिलो की तुलना में पास परसेंटेज सबसे अधिक है. इस लिस्ट में चरखी दादरी ने दूसरे और तीसरे स्थान पर महेंद्रगढ़ जिले ने जगह पाई है.



  • May 17, 2025 16:17 IST

    BSEH Haryana Board 10th Result 2025 Declared Live Updates: डिस्टेंस मोड वाले छात्रों का कैसा रहा रिजल्ट?

    हरियाणा बोर्ड की 10वीं परीक्षा 2025 में डिस्टेंस मोड यानी ओपन स्कूल वाले 73.08% छात्र पास हुए हैं.



  • May 17, 2025 16:14 IST

    BSEH Haryana Board 10th Result 2025 Declared Live Updates: ग्रामीण छात्रों का पास परसेंटेज बेहतर

    ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में हरियाणा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट हरियाणा बोर्ड की 10वीं परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों का पास परसेंटेज 92.35% रहा, जबकि शहरी क्षेत्रों के छात्रों का पास परसेंटेज 92.83% दर्ज किया गया.



  • May 17, 2025 16:12 IST

    HBSE 10th Result 2025 Live: आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर शाम 5 बजे एक्टिव होगा लिंक?

    हरियाणा बोर्ड ने 10वीं के नतीजे जारी किए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर 10वीं क्लास का रिजल्ट चेक करने के लिए लिंक आज शाम 5 बजे एक्टिव होगा.



  • May 17, 2025 14:19 IST

    HBSE 10th Result 2025 Live: प्राइवेट स्कूलों का परफार्मेंस बेहतर

    हरियाणा बोर्ड की कक्षा 10वीं की परीक्षा में सरकारी स्कूलों का पास परसेंटेज 89.30% रहा, जबकि प्राइवेट स्कूलों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए 96.28% पास परसेंटेज हासिल किया.



  • May 17, 2025 14:09 IST

    HBSE 10th Result 2025 Live: कौन कैसे देख सकता है रिजल्ट

    रेगुलर मोड वाले छात्र बोर्ड परीक्षा रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करके अपना रिजल्ट देख सकते हैं. वहीं प्राइवेट औक ओपन स्कूल वाले छात्र बोर्ड परीक्षा रोल नंबर, नाम, पिता का नाम, माता का नाम और जन्मतिथि या रजिस्ट्रेशन दर्ज करके रिजल्ट देख सकते हैं. स्कूल और संस्थान अपने यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके स्कूल लॉगिन पोर्टल के माध्यम से परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं.



  • May 17, 2025 14:07 IST

    HBSE 10th Result 2025 Live: नहीं खुल रही वेबसाइट, ऐसे चेक करें रिजल्ट

    इंटरनेट न चले तो SMS के जरिए ऐसे देखें रिजल्ट

    अपने मोबाइल से टाइप करें: RESULTHB12 [रोल नंबर]

    इसे 56263 पर भेजें.

    कुछ ही समय में, आपका परिणाम SMS के माध्यम से प्राप्त होगा.

    इसके अलावा डिजिलॉकर और UMANG ऐप व वेबसाइट्स के जरिए अपने रिजल्ट चेक कर सकेंगे.



  • May 17, 2025 14:04 IST

    HBSE 10th Result 2025 Live: 5,737 छात्रों को मिला इसेंशियल रिपीट, दोबारा देनी होगी परीक्षा

    हरियाणा बोर्ड की 10वीं कक्षा के 5,737 छात्रों का परिणाम Essential Repeat (ER) श्रेणी में रखा गया है. इसका मतलब है कि इन छात्रों को कुछ विषयों में दोबारा परीक्षा देनी होगी.



  • May 17, 2025 14:02 IST

    HBSE 10th Result 2025 Live: लड़कियों ने फिर मारी बाज़ी

    हरियाणा बोर्ड की 10वीं परीक्षा में इस बार भी लड़कियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. रेगुलर मोड वाली कुल 1,29,249 छात्राओं में से 1,21,566 ने सफलता हासिल की, जिससे पास परसेंटेज 94.06% रहा. वहीं, 1,42,250 रेगुलर लड़कों में से 1,29,544 पास हुए, और लड़कों का पास परसेंटेज 91.07% दर्ज हुआ.



  • May 17, 2025 13:53 IST

    HBSE 10th Result 2025 Live: 2,71,499 रेगुलर छात्र 10वीं परीक्षा में हुए थे शामिल

    इस साल कुल 2,71,499 रेगुलर छात्रों BSEH 10वीं की परीक्षा दी थी. इनमें से 2,51,110 छात्र पास हुए. एकेडमिक सेशन 2024-2025 में रेगुलर छात्रों का कुल पास परसेंटेज 92.49% रहा.



  • May 17, 2025 13:48 IST

    HBSE 10th Result 2025 Live: हरियाणा बोर्ड 10वीं का परसेंटेज घटा, 2024 में 95.22% बच्चे हुए थे पास

    हरियाणा बोर्ड 10वीं के नतीजों में इस बार थोड़ी गिरावट देखने को मिली है. 2024 में जहां पास प्रतिशत 95.22% था, वहीं 2025 में यह घटकर 92.49% रह गया है.



  • May 17, 2025 13:44 IST

    HBSE 10th Result 2025 Live: रिजल्ट देखने के लिए इन डिटेल की पड़ रही है जरूरत

    हरियाणा बोर्ड ने 10वीं के नतीजे आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जारी किए. प्रॉविजनल मार्कशीट देखने के लिए रेगुलर मोड वाले बच्चों को बोर्ड परीक्षा रोल नंबर और जन्मतिथि की जरूरत पड़ेगी. वहीं प्राइवेट और ओपन स्कूल वाले बच्चे अपने बोर्ड परीक्षा रोल नंबर या नाम पैरेंट्स नेम और जन्मतिथि या रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से अपना रिजल्ट चेक और डाउनलोड कर सकेंगे. यहां आधिकारिक वेबसाइट से रिजल्ट चेक करने के तरीके बताए गए हैं.



  • May 17, 2025 13:40 IST

    HBSE 10th Result 2025 Live: ओपन स्कूल के छात्र ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

    • हरियाणा बोर्ड की 10वीं परीक्षा (HBSE Class 10 Result 2025) का रिजल्ट देखने के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट (bseh.org.in/all-results) पर जाएं. 
    • स्क्रीन पर नजर आ रहे रिजल्ट सेक्शन में दो एक्टिव लिंक (Direct Link) नजर आ रहे हैं. सेकेंडरी यानी 10वीं क्लास रिजल्ट के लिए एक एकेडमिक (रेगुलर और प्राइवेट) और दूसरा HOS यानी हरियाणा ओपन स्कूल के लिए. 
    • सेकेंडरी (HOS) रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें 
    • अब मांगी गई डिटेल जैसे बोर्ड परीक्षा रोल नंबर, जन्मतिथि या नाम पिता का नाम, माता का नाम और जन्मतिथि या रजिस्ट्रेशन नंबर, तीनों में से कोई एक भरें.
    • कैप्चा कोड उपयुक्त जगह पर भरकर सर्च रिजल्ट (Search Result) बटन पर क्लिक करें.
    • ऐसा करते हीं स्क्रीन पर 10वीं परीक्षा 2025 की प्रॉविजनल मार्कशीट नजर आएगी. 
    • रिजल्ट को सेव और डाउनलोड कर लें.
    • भविष्य में जरूरत पड़ने पर उपयोग के लिए आप इसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं.

     



  • May 17, 2025 13:39 IST

    HBSE 10th Result 2025 Live: डायरेक्ट लिंक bseh.org.in पर ऐसे चेक करें रिजल्ट

    • हरियाणा बोर्ड की 10वीं परीक्षा (HBSE Class 10 Result 2025) का रिजल्ट देखने के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट (bseh.org.in/all-results) पर जाएं. 
    • स्क्रीन पर नजर आ रहे रिजल्ट सेक्शन में दो एक्टिव लिंक (Direct Link) नजर आ रहे हैं. सेकेंडरी यानी 10वीं क्लास रिजल्ट के लिए एक एकेडमिक (रेगुलर और प्राइवेट) और दूसरा HOS यानी हरियाणा ओपन स्कूल के लिए. उपयुक्त रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
    • एकेडमिक (रेगुलर और प्राइवेट) रिजल्ट लिंक पर क्लिक करने के बाद रेगुलर या प्राइवेट में कोई एक चुनें. 
    • अब मांगी गई डिटेल जैसे बोर्ड परीक्षा रोल नंबर, जन्मतिथि या नाम पिता का नाम, माता का नाम और जन्मतिथि या रजिस्ट्रेशन नंबर, तीनों में से कोई एक भरें.
    • कैप्चा कोड उपयुक्त जगह पर भरकर सर्च रिजल्ट (Search Result) बटन पर क्लिक करें.
    • ऐसा करते हीं स्क्रीन पर 10वीं परीक्षा 2025 की प्रॉविजनल मार्कशीट नजर आएगी. 
    • रिजल्ट को सेव और डाउनलोड कर लें.
    • भविष्य में जरूरत पड़ने पर उपयोग के लिए आप इसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं.



  • May 17, 2025 13:32 IST

    HBSE 10th Result 2025 Live: हरियाणा बोर्ड 10वीं में 92.49% बच्चे पास



  • May 17, 2025 13:26 IST

    HBSE 10th Result 2025 Live: हरियाणा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी

    हरियाणा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी



  • May 17, 2025 12:05 IST

    HBSE 10th Result 2025 Live: कब हुई BSEH 10वीं की बोर्ड परीक्षा?

    इस साल हरियाणा बोर्ड ने कक्षा 10 की परीक्षा 28 फरवरी से 19 मार्च तक आयोजित की थी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस साल BSEH 10वीं परीक्षा के लिए कुल 2,77,460 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इसके अलावा, हरियाणा ओपन स्कूल के 15,935 बच्चे भी इस साल 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए हैं.



  • May 17, 2025 12:01 IST

    HBSE 10th Result 2025 Live: अब जरूरी दस्तावेज हमेशा आपकी जेब में

    आज के डिजिटल युग में आपकी जरूरी दस्तावेज़ होना चाहिए हमेशा आपके साथ, आसानी से और सुरक्षित. अब डिजिलॉकर के साथ आप अपनी 10वीं और 12वीं की मार्कशीट्स को सुरक्षित रख सकते हैं और जरूरत पड़ने पर कहीं भी, कभी भी देख सकते हैं.

    चाहे कॉलेज में आवेदन करना हो या नौकरी के लिए दस्तावेज़ जमा करना, सब कुछ होगा आसान और तेज़. मिनटों में आधिकारिक दस्तावेज़ डाउनलोड करें और कागज की झंझट को हमेशा के लिए अलविदा कहें!



  • May 17, 2025 11:47 IST

    HBSE 10th Result 2025 Live: रिजल्ट देखने के लिए चाहिए ये डिटेल

    • बोर्ड परीक्षा रोल नंबर
    • रजिस्ट्रेशन नंबर
    • नाम, माता-पिता का नाम और जन्मतिथि



  • May 17, 2025 11:46 IST

    HBSE 10th Result 2025 Live: bseh.org.in पर ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट

    आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर रिजल्ट लिंक एक्विव होने के बाद बच्चे यहां बताए गए स्टेप्स की मदद से अपनी मार्कशीट चेक और डाउलोड कर सकेंगे.

    • हरियाणा बोर्ड की 10वीं परीक्षा (HBSE Class 10 Result 2025) का रिजल्ट देखने के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट (bseh.org.in/all-results) पर जाना होगा. 
    • रिजल्ट घोषित होने के बाद आपको आधिकारिक वेबसाइट पर एग्जाम रिजल्ट का एक्टिव लिंक (Direct Link) मिलेगा, ध्यान देने वाली है कि एकेडमिक (रेगुलर और प्राइवेट) और HOS यानी हरियाणा ओपन स्कूल के लिए रिजल्ट लिंक अलग-अलग हो सकता है, जैसा कि 12वीं के नतीजों को देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है.  
    • रिजल्ट के डायरेक्ट लिंक में से जो आपके लिए उस पर क्लिक करें
    • रिजल्ट के लॉगिन पेज पर रेगुलर या प्राइवेट परीक्षा में सही ऑप्शन सेलेक्ट करें. ऐसे विकल्प एकेडमिक वाले छात्रों के लिए होंगे. 
    • कैप्चा कोड उपयुक्त जगह पर भरकर सर्च रिजल्ट (Search Result) बटन पर क्लिक करें.
    • ऐसा करते हीं स्क्रीन पर 10वीं परीक्षा 2025 की प्रॉविजनल मार्कशीट नजर आएगी. 
    • रिजल्ट को सेव और डाउनलोड कर लें.
    • भविष्य में जरूरत पड़ने पर उपयोग के लिए आप इसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं.
    • वहीं ओपन स्कूल वाले बच्चे के लिए उपलब्ध रिजल्ट लिंक पर बोर्ड परीक्षा रोल नंबर, नाम, पिता का नाम, माता का नाम और जन्मतिथि जैसे डिटेल भरने पड़ सकते हैं. रिजल्ट का पेज खुलने के बाद दिए गए बॉक्स में हरियाणा बोर्ड 10वीं परीक्षा का अपना रोल नंबर, जन्म की तारीख डालें.
    • स्क्रीन पर दिखाई दे रहा कैप्चा (Captcha) भरने के बाद सर्च रिजल्ट पर क्लिक करें.
    • ऐसा करते ही आपका हरियाणा बोर्ड का 10वीं का परीक्षा परिणाम स्क्रीन पर आ जाएगा. 
    • रिजल्ट को सेव और डाउनलोड कर लें.
    • भविष्य में जरूरत पड़ने पर उपयोग के लिए आप इसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं.



  • May 17, 2025 11:16 IST

    bseh.org.in HBSE 10th Result Live Updates: पिछले साल 10वीं के नतीजों में लड़कियों का रहा दबदबा

    हरियाणा बोर्ड 10वीं के नतीजों में लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से बेहतर रहा. कुल 1,37,167 लड़कियों में से 1,32,119 पास हुईं, जिससे उनका पास परसेंटेज 96.32% रहा. वहीं, 1,49,547 लड़कों में से 1,40,896 ने परीक्षा पास की, और उनका पास परसेंटेज 94.22% था.



  • May 17, 2025 11:15 IST

    bseh.org.in HBSE 10th Result Live Updates: रिजल्ट देखने के लिए bseh.org.in पर कब आएगा लिंक

    मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हरियाणा बोर्ड आज 10वीं के नतीजों की घोषणा कर सकता है और रिजल्ट देखने के लिए BSEH की आधिकारिक वेबसाइट पर दोपहर 12:45 बजे या उससे पहले लिंक एक्टिवेट हो सकता है.



  • May 17, 2025 11:13 IST

    bseh.org.in HBSE 10th Result Live Updates: आधिकारिक वेबसाइट पर नजर आ रहा है ये मैसेज

    BSEH Haryana Board 10th Class Result 2025



  • May 17, 2025 10:45 IST

    bseh.org.in HBSE 10th Result Live Updates: कितने बच्चों ने दी है 10वीं की परीक्षा?

    मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस साल BSEH 10वीं परीक्षा के लिए कुल 2,77,460 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इसके अलावा, हरियाणा ओपन स्कूल के 15,935 बच्चे भी इस साल 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए हैं.



  • May 17, 2025 10:38 IST

    bseh.org.in HBSE 10th Result Live Updates: कब कराई गई थी 10वीं की बोर्ड परीक्षा?

    हरियाणा बोर्ड ने इस साल बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 27 फरवरी से 2 अप्रैल की अवधि में किया था, जिसमें कक्षा 10वीं की परीक्षा 28 फरवरी से 19 मार्च के बीच कराई गई थी. इस परीक्षा में बैठे बच्चों को अब अपने नतीजों का बेसब्री से इंतजार है. 



  • May 17, 2025 10:36 IST

    bseh.org.in HBSE 10th Result Live Updates: 10वीं के नतीजों को लेकर हरियाणा बोर्ड चीफ ने क्या कहा?

    हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड का 10वीं का रिजल्ट आज सुबह 11 बजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जारी किया जाएगा. BSEH चीफ डॉ. पवन कुमार शर्मा ने अपने एक बयान में कहा - 10वीं का रिजल्ट पूरी तरह तैयार है और अब इसे जल्दी ही जारी कर दिया जाएगा.



  • May 17, 2025 10:16 IST

    bseh.org.in HBSE 10th Result Live Updates: वेबसाइट पर कब रिजल्ट लिंक होगा एक्विवेट?

    मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हरियाणा बोर्ड आज 10वीं के नतीजों की घोषणा कर सकता है और रिजल्ट देखने के लिए BSEH की आधिकारिक वेबसाइट पर दोपहर 12:45 बजे या उससे पहले लिंक एक्टिवेट हो सकता है.



  • May 17, 2025 10:13 IST

    bseh.org.in HBSE 10th Result Live Updates: हरियाणा बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए चाहिए कितने अंत

    हरियाणा बोर्ड 10वीं परीक्षा 2025 में पास होने के लिए छात्रों को कम से कम 33% अंक लाने होंगे. दो से ज्यादा विषयों में फेल होने पर छात्र फेल घोषित किए जाएंगे, जबकि एक या दो विषयों में फेल होने पर उन्हें संप्लीमेंट्री परीक्षा देनी होगी.



  • May 17, 2025 10:03 IST

    bseh.org.in HBSE 10th Result Live Updates: रिजल्ट देखने के लिए किन डिटेल की पड़ेगी जरूरत

    छात्र HBSE 2025 का रिजल्ट सीधे आधिकारिक रिजल्ट लिंक से डाउनलोड कर सकेंगे. रेगुलर छात्रों को अपना रिजल्ट देखने के लिए रोल नंबर करनी होगी. प्राइवेट छात्रों को रिजल्ट चेक करने के लिए या तो रोल नंबर, या फिर अपना नाम, पिता और माता का नाम, और जन्मतिथि भरनी होगी. रिजल्ट की आधिकारिक वेबसाइट है: bseh.org.in.



  • May 17, 2025 09:58 IST

    bseh.org.in HBSE 10th Result Live Updates: पिछले साल लड़कियों ने मारी थी बाजी, पास परसेंटेज में 2.10% आगे

    2024 में हरियाणा बोर्ड 10वीं के नतीजों में लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया. परीक्षा में 1,37,167 लड़कियाँ शामिल हुईं, जिनमें से 1,32,119 पास हुईं और उनका पास परसेंटेज 96.32% रहा. वहीं, 1,49,547 लड़कों में से 1,40,896 पास हुए, और उनका पास परसेंटेज 94.22% रहा. इस तरह लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से 2.10% ज्यादा रहा, जो यह दिखाता है कि पढ़ाई में लड़कियाँ लगातार आगे बढ़ रही हैं.



  • May 17, 2025 09:55 IST

    bseh.org.in HBSE 10th Result Live Updates: पिछले साल 95.22% रेगुलर बच्चे हुए थे पास

    हरियाणा बोर्ड ने 2024 में रेगुलर छात्रों का कुल पास परसेंटेज 95.22% दर्ज किया, जबकि सेल्फ-स्टडी से परीक्षा देने वाले छात्रों का पास परसेंटेज 88.73% रहा.



  • May 17, 2025 09:51 IST

    bseh.org.in HBSE 10th Result Live Updates: पिछले साल 10वीं के नतीजों में लड़कियों का रहा दबदबा

    हरियाणा बोर्ड 10वीं के नतीजों में लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से बेहतर रहा. कुल 1,37,167 लड़कियों में से 1,32,119 पास हुईं, जिससे उनका पास परसेंटेज 96.32% रहा. वहीं, 1,49,547 लड़कों में से 1,40,896 ने परीक्षा पास की, और उनका पास परसेंटेज 94.22% था.



  • May 17, 2025 09:51 IST

    bseh.org.in HBSE 10th Result Live Updates: पिछले साल कितने बच्चे हुए थे पास

    2024 में हरियाणा बोर्ड 10वीं की परीक्षा में 2,86,714 छात्र शामिल हुए थे, जिनमें से 2,73,015 पास हुए और 3,652 छात्रों को दोबारा परीक्षा देनी पड़ी, जिन्हें "इसेंशियल रीपिट" (Essential Repeat) कहा गया.



  • May 17, 2025 09:39 IST

    bseh.org.in HBSE 10th Result Live Updates: रिजल्ट देखने के लिए लिंक

    हरियाणा बोर्ड 10वीं की बोर्ड परीक्षा 2025 के नतीजे चेक करने और डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in है. इसके अलावा, छात्र education.indianexpress.com पर भी अपने रिजल्ट और मार्कशीट चेक कर सकेंगे.



  • May 17, 2025 09:37 IST

    bseh.org.in HBSE 10th Result Live Updates: पिछले साल नतीजों में ये डिस्ट्रिक्ट रहा टॉप पर

    हरियाणा बोर्ड (HBSE) 10वीं कक्षा के नतीजों में पंचकूला जिले ने सबसे शानदार प्रदर्शन किया था। नीचे उन जिलों की सूची दी गई है, जिन्होंने सबसे बेहतर पास प्रतिशत दर्ज किया:

    पंचकूला – 98.35%

    रेवाड़ी – 97.60%

    महेन्द्रगढ़ – 97.53%

    जींद – 97.29%

    पानीपत – 97.24%

    झज्जर – 97.06%

    फतेहाबाद – 97.06%

    कैथल – 96.77%

    करनाल – 96.73%

    अंबाला – 95.69%



  • May 17, 2025 09:34 IST

    bseh.org.in HBSE 10th Result Live Updates: पिछले साल कैसा रहा रिजल्ट

    पिछले साल हरियाणा बोर्ड 10वीं के नतीजों में रेगुलर मोड वाले छात्रों का कुल पास परसेंटेज 95.22% रहा था. वहीं सेल्फ-स्टडी करने वाले छात्रों में से 88.73% पास हुए थे.



  • May 17, 2025 09:32 IST

    bseh.org.in HBSE 10th Result Live Updates: बीते सालों में कब-कब आए थे हरियाणा बोर्ड 10वीं के नतीजे

     

    2024: 12 मई

    2023: 16 मई

    2022: 17 जून

    2021: 11 जून

    2020: 10 जुलाई

    2019: 17 मई

    2018: 21 मई

    2017: 22 मई

    2016: 22 मई



Haryana Board Result