/financial-express-hindi/media/post_banners/kVJsfJtJQM9QPWriEbw3.jpg)
देश के सबसे प्रतिष्ठित मैनेजमेंट संस्थानों में शुमार आईआईएम में प्रवेश का रास्ता कैट (कॉमन एडमीशन टेस्ट) से होकर जाता है.
CAT 2022: देश के सबसे प्रतिष्ठित मैनेजमेंट संस्थानों में शुमार आईआईएम में प्रवेश का रास्ता कैट (कॉमन एडमीशन टेस्ट) से होकर जाता है और इस बार के एग्जाम की प्रक्रिया आज 3 अगस्त से शुरू हो चुकी है. यह एग्जाम कोई एक आईआईएम करवाता है और इस बार यह एग्जाम कराने की जिम्मेदारी आईआईएम बंगलोर की है. इसकी परीक्षा देश भर के करीब 150 शहरों में होगी.
कैट परीक्षा में बैठने के लिए आपके पास किसी मान्यताप्राप्त संस्थान से कम से कम 50 फीसदी अंकों (एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी के लिए 45 फीसदी) के साथ स्नातक की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा एक वैलिड ई-मेल खाता व मोबाइल नंबर होना चाहिए जो पूरी प्रक्रिया के दौरान एक्टिव रहना चाहिए. रजिस्ट्रेशन करते समय कैटेगरी चुनते समय सावधानी बरतें क्योंकि इसे बाद में बदला नहीं जा सकेगा. कैट एग्जाम से जुड़ी सभी डिटेल्स नीचे सिलसिलेवार दी जा रही है.
टाइमलाइन
- कैट की परीक्षा में बैठने के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है और 14 सितंबर 2022 की शाम 5 बजे तक रजिस्ट्रेशन कराया जा सकेगा और फीस जमा की जा सकेगी.
- फॉर्म में अगर कोई गलती होती है तो सितंबर के आखिरी हफ्ते में इसे ठीक करने का मौका दिया जाएगा.
- एडमिट कार्ड एग्जाम के ठीक एक महीने पहले 27 अक्टूबर को रिलीज होगा.
- एग्जाम 27 नवंबर 2022 को होगा.
- रिजल्ट अगले साल जनवरी 2023 के दूसरे सप्ताह में आएंगे. रिजल्ट कैट की वेबसाइट पर देखा जा सकेगा. इसके अलावा इसे कैंडिडेट को एसएमएस के रूप में भी भेजा जाएगा.
IIM अहमदाबाद ने एडवांस्ड बिजनेस एनालिटिक्स में e-PGD कोर्स के लिए मंगाए आवेदन, चेक करें डिटेल
रजिस्ट्रेशन फीस
एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए- 1150 रुपये
अन्य सभी कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए- 2300 रुपये
कैसे करें आवेदन
- कैट की आधिकारिक वेबसाइट https://iimcat.ac.in पर जाएं.
- न्यू कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन के नीचे बने रजिस्टर टैब पर क्लिक करें.
- एक नया पेज खुलेगा. इसमें अपना नाम, जन्म तिथि, ई-मेल एड्रेस, देश, मोबाइल नंबर भरकर जेनेरेट ओटीपी पर क्लिक करें. यह प्रोसेस पूरा होने के बाद आपके रजिस्टर्ड ई-मेल और मोबाइल नंबर पर यूजर आईडी और पासवर्ड जाएगा.
- यूजर आईडी और पासवर्ड के जरिए लॉग इन करके अपने फॉर्म को पूरा भरना होगा. लॉग इन करने के लिए दोबारा मेन पेज पर जाना होगा जहां रजिस्टर्ड कैंडिडेट लॉग इन के पास बने बटन लॉग इन को क्लिक करना होगा. इसके बाद यूजर आईडी और पासवर्ड के साथ कैप्चा डालकर लॉग इन करें और दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके फॉर्म भर सकते हैं.