/financial-express-hindi/media/post_banners/eQGScbwa6Tg4TQRlGned.jpg)
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM)-बैंगलोर ने कंप्यूटर बेस्ड कॉमन एडमिशन टेस्ट 2022 (CAT 2022) का एग्जाम शेड्यूल जारी कर दिया है.
CAT 2022 Registration to begin from August 3: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM)-बैंगलोर ने कंप्यूटर बेस्ड कॉमन एडमिशन टेस्ट 2022 (CAT 2022) का एग्जाम शेड्यूल जारी कर दिया है. IIM जैसे प्रतिष्ठित मैनेजमेंट कॉलेजों में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम 27 नवंबर, 2022 को आयोजित की जाएगी. पिछले साल, CAT परीक्षा का आयोजन IIM अहमदाबाद ने 28 नवंबर को किया गया था. अगर आप इस एंट्रेंस एग्जाम में शामिल होना चाहते हैं तो CAT 2022 की आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
CAT 2022: एग्जाम शेड्यूल
इस साल, रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 3 अगस्त को सुबह 10 बजे से शुरू होगी और 14 सितंबर की शाम 5 बजे समाप्त होगी. उसके बाद, एडमिट कार्ड 27 अक्टूबर की शाम 5 बजे से डाउनलोड किए जा सकेंगे. उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट से प्राप्त कर सकेंगे. इस साल CAT 2022 का आयोजन लगभग 150 शहरों में फैले एग्जाम सेंटर में किया जाएगा.
CAT 2022: एग्जाम शेड्यूल रजिस्ट्रेशन फीस और एलिजिबिलिटी
एससी, एसटी और PwD कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 1150 रुपये होगा जबकि अन्य कैटेगरी के कैंडिडेंट्स को 2300 रुपये देने होंगे. CAT के नतीजे जनवरी, 2023 के दूसरे सप्ताह तक घोषित होने की उम्मीद है. CAT 2022 का स्कोर केवल 31 दिसंबर, 2023 तक ही मान्य होगा. परीक्षा के लिए पात्र होने के लिए उम्मीदवारों के पास कम से कम 50 प्रतिशत अंकों या समकक्ष CGPA के साथ किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री होनी चाहिए. (अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और दिव्यांग कैंडिडेट्स (PwD) के मामले में 45 प्रतिशत)
(इनपुट-इंडियन एक्सप्रेस)