/financial-express-hindi/media/post_banners/H95GfyBpgEtlUoJnPdGy.jpg)
CBSE Class 12th results 2022 out on cbseresults.nic.in, results.cbse.nic.in: CBSE ने 12वीं कक्षा के परिणाम की घोषणा कर दी है. (File)
CBSE Class 12th Term 2 Result 2022 Out: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कक्षा के परिणाम की घोषणा कर दी है. सीबीएसई 12वीं कक्षा के लिए रिजल्ट की घोषणा शुक्रवार, 22 जुलाई को सुबह 9.40 बजे की गई है. सीबीएसई बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in और cbseresults.nic.in पर नतीजे जारी किए गए हैं. नतीजे चेक करने के लिए सीबीएसई ने 3 लिंक अपनी वेबसाइट पर एक्टिव किए हैं. आप इनमें से किसी भी लिंक पर क्लिक करके अपना CBSE 12th Result चेक कर सकते हैं. बता दें कि सीबीएसई क्लास 12वीं के लिए इस बार कुल 14,35,366 छात्रों ने परीक्षा दी थी. सीबीएसई 12वीं में पास होने वाले कुल छात्रों की संख्या 13,30,662 है.
लड़कियों ने मारी बाजी
12वीं कक्षा के सीबीएसई के परिणामों में करीब 92.71 फीसदी छात्र सफल हुए हैं. इस बार लड़कियों ने बोर्ड परीक्षा में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. 94.54 फीसदी लड़कियां पास हुई हैं. सीबीएसई 12वीं रिजल्ट में 33,432 छात्रों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं. इसके अलावा, कुल 1,34,797 छात्रों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं. नवोदय स्कूलों ने इस साल केवी स्कूलों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है. जेएनवी का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 98.83 फीसदी है, इसके बाद सीटीएसए स्कूल 97.76 फीसदी और केवी 97.04 फीसदी के साथ तीसरे स्थान पर हैं.
Central Board of Secondary Education (CBSE) announces Class 12 results pic.twitter.com/tt5h3AgEup
— ANI (@ANI) July 22, 2022
यहां भी देख सकते हैं रिजल्ट
सीबीएसई बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in और cbseresults.nic.in पर नतीजे जारी किए गए हैं. आधिकारिक वेबसाइट के अलावा, स्कोर कार्ड digilocker.gov.in और Umag App पर भी CBSE 12वीं कक्षा के परिणाम उपलब्ध हैं.
आसान स्टेप्स में चेक करें रिजल्ट
- सबसे पहले सीबीएसई रिजल्ट की वेबसाइट cbser.gov.in पर जाएं.
- होम पेज पर CBSE Results टैब पर क्लिक करें. नया पेज खुल जाएगा.
- यहां आपको सीबीएसई क्लास 12 रिजल्ट के तीन लिंक मिलेंगे. किसी भी एक पर क्लिक करें.
- सीबीएसई क्लास 12 रिजल्ट पेज खुलेगा.
- यहां अपना CBSE Roll Number, स्कूल नंबर और एडमिट कार्ड नंबर भरकर सबमिट करें.
- आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
- इसे डाउनलोड कर लें. प्रिंट लेकर कॉपी सुरक्षित रख लें.