/financial-express-hindi/media/post_banners/p4dVbiLeoc9FIcDHwNc8.jpg)
CBSE 12th Supplementary Result 2023: इसके अलावा सप्लीमेंट्री परीक्षा के नतीजे results.nic.in से डाउन लोड कर सकते हैं. (Representational Photo)
CBSE declares Class XII results for Supplementary Examinations 2023: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने 12वीं की सप्लीमेंट्री बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी किए. इस कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल हुए बच्चे अपना रिजल्ट सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in या cbse.gov.in से देख सकते हैं. इसके अलावा वे 12वी बोर्ड की सप्लीमेंट्री परीक्षा के नतीजे results.nic.in से भी डाउनलोड कर सकते हैं.
CBSE declares Class XII results for Supplementary Examinations 2023. pic.twitter.com/A4t00EArIT
— ANI (@ANI) August 1, 2023
इस बार सीबीएसई ने 12 मई 2023 को 12वीं की बोर्ड परीक्षा के नतीजों का एलान किया था. जिसमें 87.33% बच्चों ने सफल हुए थे. CBSE की क्लास 12 की बोर्ड परीक्षाओं में इस बार 16,96,770 छात्र-छात्राएं शामिल हुए. रीजन के आधार पर पासिंग परसेंटेज की बात करें तो त्रिवेंद्रम रीजन 99.91 फीसदी नतीजों के साथ सबसे आगे रहा है. दिल्ली रीजन में भी पास होने वाले बच्चों के अनुपात में गिरावट आई है. इस साल पास होने वाले बच्चों का प्रतिशत 92.22 रहा है, जबकि पिछले साल दिल्ली रीजन के 96.29 फीसदी बच्चे पास हुए थे.
यहां से भी चेक कर सकतें हैं रिजल्ट
सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा दे चुके छात्र अपने रिजल्ट देखने के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in, cbseresults.nic.in, और results.cbse.gov.in पर जा सकते हैं. इनके अलावा बोर्ड परीक्षा के नतीजे उमंग ऐप (UMANG App) और डिजिलॉकर (Digilocker) पर भी उपलब्ध कराए गए हैं. डिजिलॉकर ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए बताया है कि छात्र अपने रिजल्ट और मार्कशीट कैसे देख सकते हैं.
🎉🎉We are thrilled to announce that your Class XII #marksheet is now available on #DigiLocker. No need to worry about misplacing your physical marksheet - your #CBSE Class XII marksheet are now securely accessible anytime, anywhere. Sign up on DigiLocker. https://t.co/VXYX5w43anpic.twitter.com/CtmugUIchW
— DigiLocker (@digilocker_ind) May 12, 2023
ऐसे चेक करें रिजल्ट
- सबसे पहले सीबीएस की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं.
- अब स्क्रीन पर नजर आ रहे सीनियर स्कूल क्लास 12 सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन रिजल्ट (Senior School (Class XII) Certificate Examination (Supplementary) Results 2023 लिंक पर क्लिक करें.
- मांगी गई डिटेल रोल नंबर, स्कूल नंबर और एडमिट कार्ड आईडी का डिटेल भरें.
- फिर सबमिट बटन पर क्लिक करें. ऐसा करते हीं सामने स्क्रीन पर आपका 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा के नतीजे दिखाई देंगे.
- भविष्य में जरूरत पड़ने पर उपलब्ध करा सकें उसके लिए रिजल्ट की कॉपी प्रिंट करवा लें.