/financial-express-hindi/media/post_banners/ssrOnIvBhoYVvrWATrEq.jpg)
(CBSE) के 10वीं के नतीजे जारी हो गए हैं.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/EKdKH5DLk398zUYIHAfO.jpg)
CBSE Class 10 results 2020: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के 10वीं के नतीजे जारी हो गए हैं. 10वीं की परीक्षा में कुल 91.46 फीसदी बच्चे पास हुए हैं. इस साल 93.31 फीसदी लड़कियां और 90.14 फीसदी लड़के परीक्षा में सफल रहे हैं. इस मामले में लड़कियां लड़कों से 3.17 फीसदी ज्यादा है. इससे पहले सोमवार को सीबीएसई बोर्ड के 12वीं के नतीजे सामने आए थे. इस साल 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 88.78 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए हैं.
क्षेत्रवार सबसे ज्यादा 99.28 फीसदी का पासिंग प्रतिशत त्रिवेंद्रम में रहा. उसके बाद टॉप 5 में 98.95 फीसदी पासिंग प्रतिशत के साथ चेन्नई, 98.23 फीसदी के साथ बेंगलुरू और 98.05 फीसदी के साथ दिल्ली वेस्ट इलाके हैं.
जहां अधिकतर लोग इस साल के नतीजों में पहले के मुकाबले कहीं ज्यादा सुधार की उम्मीद कर रहे थे, वहीं इस साल पासिंग प्रतिशत में 2019 के मुकाबले थोड़ा सुधार आया है. इस साल पिछले साल के मुकाबले इसमें 0.36 फीसदी का सुधार है.
कैसे चेक करें CBSE Class 10 results 2020
आप कक्षा 10 के नतीजे ऑनलाइन आधिकारिक लिंक के जरिए चेक कर सकते हैं:
www.cbse.nic.in,
www.results.nic.in
www.cbseresults.nic.in
SBI कर्मचारियों को देगा ‘कहीं से भी काम’ करने की सुविधा, बैंक को 1 हजार करोड़ की बचत का अनुमान
छात्र फॉलो करें ये स्टेप्स
- रिजल्ट चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in, www.results.nic.in और www.cbseresults.nic.in पर लॉगइन करने से पहले रोल नंबर और अन्य वर्चुअल क्रिडेंशियल अपने पास रख लें.
- वेबसाइट पर रिजल्ट सेक्शन पर जाए और मांगी गई जानकारी दें.
- इस स्टेप के बाद विद्यार्थी का रिजल्ट पेज उसके सामने खुल जाएगा.
- छात्रों को रिजल्ट की एक कॉपी अपने मोबाइल या कम्प्यूटर पर सेव कर लेनी चाहिए. इसका प्रिंट भी ले सकते हैं.
नतीजे डिजिलॉकर और उमंग ऐप पर भी उपलब्ध हैं. इस साल के नतीजे अलग हैं क्योंकि इनमें अंक बिना सभी परीक्षाओं को लिए दिए गए हैं. जो परीक्षा नहीं हुई है, उसके लिए बोर्ड ने अंक जो परीक्षाएं हुई हैं, उनमें अधिकतम तीन अंकों का औसत के आधार पर दिए हैं. जिनकी तीन परीक्षाएं हुई थीं, उनके दो सबसे बेहतर अंक देखे गए हैं.