scorecardresearch

CBSE Class 10th, 12th Result OUT Live : सीबीएसई बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी, डायरेक्ट लिंक results.digilocker.gov.in और results.cbse.nic.in से करें चेक

CBSE Board Result 2025 LIVE, CBSE Class 10th, 12th Result digilocker cbseresults.nic.in, cbse.gov.in, results.cbse.nic.in, results.digilocker.gov.in and umang.gov.in: सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं क्लास के नतीजे इस हफ्ते जारी कर सकता है.

CBSE Board Result 2025 LIVE, CBSE Class 10th, 12th Result digilocker cbseresults.nic.in, cbse.gov.in, results.cbse.nic.in, results.digilocker.gov.in and umang.gov.in: सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं क्लास के नतीजे इस हफ्ते जारी कर सकता है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
CBSE 12th OUT

Photograph: (Web/Digilocker)

CBSE Board Result 2025 Class 10th, 12th Direct Link LIVE: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) के बच्चे अपने नतीजों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बोर्ड इस हफ्ते 10वीं और 12वीं क्लास के नतीजे जारी कर सकता है. हालांकि रिजल्ट डेट और टाइम को लेकर बोर्ड की ओर से आधिकारिक जानकारी अभी आनी बाकी है, लेकिन पिछले कुछ सालों के ट्रेंड को देखें, तो रिजल्ट मई में अब तक जारी कर जाते हैं. नतीजे आने के बाद बच्चे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स - cbse.gov.in , cbseresults.nic.in और results.cbse.nic.in से अपनी मार्कशीट चेक और डाउनलोड कर सकेंगे. बोर्ड ने छात्रों से फर्जी खबरों पर भरोसा न करने और केवल आधिकारिक स्रोतों पर भरोसा करने का आग्रह किया है. सीबीएसई रिजल्ट 2025 की मार्कशीट परीक्षार्थी के रोल नंबर, एडमिट कार्ड आईडी, स्कूल कोड और जन्म तिथि जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करके प्राप्त की जा सकती है.

2024-25 से, सीबीएसई ने पढ़ाई का बोझ और बेवजह की होड़ कम करने के लिए नई ग्रेडिंग सिस्टम शुरू की है, जिसे रिलेटिव ग्रेडिंग (Relative Grading) कहा जा रहा है. पहले छात्रों को फिक्स नंबरों के हिसाब से ग्रेड मिलते थे, जैसे A1 के लिए 91 से 100 अंक, A2 के लिए 81 से 90 अंक. लेकिन अब छात्रों का तुलना उनके साथ पढ़ने वाले छात्रों से की जाती है. यानी, किसने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया, यह देखकर ग्रेड दिए जाने हैं. हर विषय में ग्रेड इस बात पर निर्भर करेगा कि बाकी छात्रों ने कैसा प्रदर्शन किया, और कितने छात्र पास हुए हैं.

Advertisment

इस साल 15 फरवरी से 4 अप्रैल के बीच सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं हुईं, जिनमें 42 लाख से ज्यादा छात्रों ने भाग लिया. कक्षा 10 की परीक्षाएं 18 मार्च को और कक्षा 12 की परीक्षाएं 4 अप्रैल को खत्म हुईं. 2024 में रिजल्ट कुछ इस तरह रहे. 10वीं क्लास में कुल 22,38,827 छात्र बैठे और इनमें से 20,95,467 पास हुए थे. 10वीं क्लास का पासिंग परसेंटेज 93.60% रहा. वहीं 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा में कुल 16,21,224 शामिल हुए और इनमें से 14,26,420 पास हुए. इस तरह से पासिंग परसेंटेज 87.98% रहा था.

  • May 13, 2025 13:33 IST

    cbseresults.nic.in, CBSE Board Result OUT: नहीं आएगी टॉपर्स लिस्ट, सिर्फ टॉप 0.1% छात्रों को मिलेगा सर्टिफिकेट

    CBSE ने साफ किया है कि इस साल भी 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 के नतीजों के बाद कोई मेरिट लिस्ट जारी नहीं की जाएगी. बोर्ड का कहना है कि छात्रों के बीच अनावश्यक और अस्वस्थ प्रतिस्पर्धा को रोकने के लिए यह फैसला पहले ही लिया जा चुका है. साथ ही, किसी छात्र को फर्स्ट, सेकेंड या थर्ड डिवीजन नहीं दी जाएगी. हालांकि, बोर्ड उन छात्रों को जरूर सम्मानित करेगा जिन्होंने अपने विषयों में सबसे ज़्यादा अंक हासिल किए हैं. ऐसे टॉप 0.1% छात्रों को मेरिट प्रमाणपत्र दिया जाएगा. यह सर्टिफिकेट छात्रों के डिजीलॉकर अकाउंट में उपलब्ध कराया जाएगा.



  • May 13, 2025 13:25 IST

    cbseresults.nic.in, CBSE Board Result OUT: UMANG ऐप और पोर्टल पर 12वीं के नतीजे रिजल्ट

    सबसे पहले UMANG ऐप डाउनलोड करें (मोबाइल में).

    ऐप खोलकर अपना अकाउंट बनाएं और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लॉगिन करें.

    होमपेज पर “CBSE Class 12 Result 2025” वाला लिंक ढूंढें और उस पर क्लिक करें.

    अब अपना रोल नंबर और बाकी जरूरी जानकारी डालें और सबमिट करें.

    आपका रिज़ल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा — आप चाहें तो इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं.

    UMANG
    Photograph: (UMANG)

     



  • May 13, 2025 13:16 IST

    cbseresults.nic.in, CBSE Board Result OUT: JNV और KV का कैसा रहा परफार्मेंस

    संस्थानों के अनुसार देखें तो सबसे अच्छा प्रदर्शन जवाहर नवोदय विद्यालय (JNV) ने किया, जहां 99.29% छात्र पास हुए. इसके बाद केंद्रीय विद्यालय (KV) 99.05% और स्टेट टॉपर्स स्कीम स्कूल (STSS) 98.96% के पासिंग परसेंटेज के साथ क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे. सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों (GOVT AIDED) का पासिंग परसेंटेज 91.57% रहा, जबकि केवल सरकारी स्कूलों (GOVT) का परिणाम 90.48% रहा. निजी (INDEPENDENT) स्कूलों का प्रदर्शन सबसे कम रहा, जहां पासिंग परसेंटेज 87.94% दर्ज किया गया.



  • May 13, 2025 13:15 IST

    cbseresults.nic.in, CBSE Board Result OUT: 12वीं में लड़कियों का दबदबा

    CBSE कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा 2025 में भी लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है. इस साल लड़कियों का पासिंग परसेंटेज 91.64% रहा, जबकि लड़कों का पासिंग परसेंटेज 85.70% दर्ज किया गया. इस तरह लड़कियां लड़कों से 5.94% आगे रहीं. खास बात यह रही कि ट्रांसजेंडर कैटेगरी में 100% पासिंग दर्ज की गई, जबकि पिछले साल यह 50% थी.



  • May 13, 2025 13:10 IST

    cbseresults.nic.in, CBSE Board Result OUT: 12वीं का पासिंग परसेंटेज बढ़ा

    साल- रजिस्टर्ड - परीक्षा में बैठे - सफल - पासिंग परसेंटेज

    2025 - 1704367 - 1692794 - 1496307 - 88.39

    2024 - 1633730 - 1621224 - 1426420 - 87.98



  • May 13, 2025 13:04 IST

    cbseresults.nic.in, CBSE Board Result OUT: UMANG ऐप से CBSE 12वीं का रिजल्ट 2025 कैसे देखें

    सबसे पहले UMANG ऐप डाउनलोड करें (मोबाइल में).

    ऐप खोलकर अपना अकाउंट बनाएं और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लॉगिन करें.

    होमपेज पर “CBSE Class 12 Result 2025” वाला लिंक ढूंढें और उस पर क्लिक करें.

    अब अपना रोल नंबर और बाकी जरूरी जानकारी डालें और सबमिट करें.

    आपका रिज़ल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा — आप चाहें तो इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं.



  • May 13, 2025 13:02 IST

    cbseresults.nic.in, CBSE Board Result OUT: 12वीं के नतीजों में मामूली सुधार

    CBSE कक्षा 12 के रिज़ल्ट में इस साल थोड़ा सुधार देखने को मिला है.

    पिछले साल (2024) पास प्रतिशत था: 87.98%

    इस साल (2025) पास प्रतिशत है: 88.39%

    यानी इस बार रिज़ल्ट 0.41% बेहतर रहा है.

    परीक्षा से जुड़ी जानकारी:

    रजिस्ट्रेशन कराने वाले छात्र: 17,04,367

    परीक्षा में शामिल हुए छात्र: 16,92,794

    पास हुए छात्र: 14,96,307

    यानि बड़ी संख्या में छात्रों ने इस बार भी सफलता हासिल की है



  • May 13, 2025 12:48 IST

    cbseresults.nic.in, CBSE Board Result OUT: बच्चियों का दबदबा

    CBSE बोर्ड 12वी की परीक्षा में लड़कियों ने एक बार फिर लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है.

    लड़कियों का पासिंग परसेंटेज - 91.64%

    लड़कों का पासिंग परसेंटेज- 85.70%

    इस तरह लड़कियां लड़कों से 5.94% आगे रहीं. यानी दोनों के बीच लगभग 6% का अंतर रहा.



  • May 13, 2025 12:07 IST

    cbseresults.nic.in, CBSE Board Result OUT: 10वीं के नतीजे कुछ ही देर में

    CBSE कक्षा 10 के परिणाम 2025 आज, 13 मई 2025 को घोषित किए जाएंगे. छात्र अपने स्कोरकार्ड निम्नलिखित आधिकारिक वेबसाइट्स पर देख सकते हैं.

    cbse.gov.in

    cbseresults.nic.in

    results.cbse.nic.in

    results.digilocker.gov.in

    umang.gov.in



  • May 13, 2025 12:05 IST

    cbseresults.nic.in, CBSE Board 12th Result OUT: रिजल्ट के लिए ये है आधिकारिक वेबसाइट्स

    – cbse.gov.in

    – cbseresults.nic.in

    – results.digilocker.gov.in

    – umang.gov.in



  • May 13, 2025 12:01 IST

    cbseresults.nic.in, CBSE Board 12th Result OUT: यहां से चेक और डाउनलोड करें अपनी मार्कशीट

    सीबीएसई बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी हो चुका है. इस साल परीक्षा में शामिल हुए बच्चे बोर्ड और डिजिलॉकर की आधिकारिक वेबसाइट से अपनी मार्कशीट चेक कर सकते हैं.

    रिजल्ट देखने के लिए 12वीं बोर्ड परीक्षा रोल नंबर और माता के नाम की जरूरत पड़ रही है. 

    ये हैं लिंक -

    • results.digilocker.gov.in 
    • results.cbse.nic.in



  • May 13, 2025 11:52 IST

    cbseresults.nic.in, CBSE Board 12th Result OUT: डायरेक्ट लिंक results.digilocker.gov.in देखें रिजल्ट

    सीबीएसई बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी हो चुका है. इस साल परीक्षा में शामिल हुए बच्चे डिजिलॉकर की आधिकारिक वेबसाइट results.digilocker.gov.in से देख सकते हैं. रिजल्ट देखने के लिए 12वीं बोर्ड परीक्षा रोल नंबर और माता के नाम की जरूरत पड़ रही है. 



  • May 13, 2025 11:41 IST

    cbseresults.nic.in, CBSE Board 12th Result OUT: सीबीएसई 12वीं परीक्षा में विजयवाड़ा सबसे आगे रहा, 99.60% बच्चे पास

    सीबीएसई कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा 2025 में विजयवाड़ा सबसे आगे रहा, जहां 99.60% छात्र पास हुए. उसके बाद त्रिवेंद्रम (99.32%) और चेन्नई (97.39%) का नंबर आया. बेंगलुरु, दिल्ली पश्चिम और दिल्ली पूर्व जैसे शहरों का प्रदर्शन भी अच्छा रहा — इन सभी में 95% से ज्यादा छात्र पास हुए. चंडीगढ़, पंचकुला, पुणे, और अजमेर ने भी 90% से ऊपर का पास प्रतिशत दर्ज किया. भुवनेश्वर, गुवाहाटी, देहरादून, पटना, और भोपाल जैसे क्षेत्रों में पास प्रतिशत 80-84% के बीच रहा. सबसे कम प्रदर्शन नोएडा (81.29%) और प्रयागराज (79.53%) में देखा गया.



  • May 13, 2025 11:39 IST

    cbseresults.nic.in, CBSE Board 12th Result OUT: 12वीं का रिजल्ट जारी, डायरेक्ट लिंक cbseresults.nic.in से देखें नतीजे

    सीबीएसई की 10वीं की परीक्षा में कुल 17,04,367 छात्र पंजीकृत हुए थे, जिनमें से 16,92,794 छात्र परीक्षा में शामिल हुए और 14,96,307 छात्र उत्तीर्ण हुए.



  • May 13, 2025 11:36 IST

    cbseresults.nic.in, CBSE Board 12th Result OUT: 12वीं में 88.39% बच्चे पास

    CBSE ने 12वीं क्लास के नतीजों का एलान कर दिया है. इस बास 12वीं क्लास में 88.39% बच्चे पास हुए हैं, जो पिछले साल बेहतर है. 2024 में सीबीएसई बोर्ड 12वीं का पासिंग परसेंटेज 87.98% था.



  • May 13, 2025 09:56 IST

    cbseresults.nic.in, CBSE Board 10th 12th Result 2025 LIVE : सीबीएसई 10वीं का पिछले 5 सालों का पासिंग परसेंटेज

    साल – पासिंग परसेंटेज

    2024 – 93.60%

    2023 – 93.12%

    2022 – 94.40%

    2021 – 99.04%

    2020 – 91.46% 



  • May 13, 2025 09:54 IST

    cbseresults.nic.in, CBSE Board 10th 12th Result 2025 LIVE : सीबीएसई 12वीं का पिछले 5 सालों का कैसा रहा रिजल्ट ट्रेंड

    साल – पासिंग परसेंटेज

    2024 – 87.98%

    2023 – 87.33%

    2022 – 92.71%

    2021 – 99.37%

    2020 – 88.78%



  • May 13, 2025 09:42 IST

    cbseresults.nic.in, CBSE Board 10th 12th Result 2025 LIVE : पिछले साल कैसा रहा रिजल्ट?

    सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के नतीजों में पिछले कुछ वर्षों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. 2024 में 10वीं का पासिंग परसेंटेज 93.60% और 12वीं का 87.98% रहा. 2023 में ये आंकड़े थोड़े कम थे. इस 10वीं का पासिंग परसेंटेज 93.12% और 12वीं का 87.33% था. 2022 में परफार्मेंस बेहतर था, जहां 10वीं में 94.40% और 12वीं में 92.71% छात्र पास हुए थे. 2021 में कोविड के चलते विशेष मूल्यांकन पद्धति अपनाई गई थी, जिससे रिकॉर्ड पासिंग परसेंटेज देखने को मिला. इस साल 10वीं में 99.04% और 12वीं में 99.37% बच्चे सफल हुए थे. वहीं, 2020 में पासिंग परसेंटेज क्रमशः 91.46% और 88.78% रहा था. इस साल बेहतर रिजल्ट की उम्मीद है.



  • May 13, 2025 06:52 IST

    CBSE Board Result 2025 Live Updates : बोर्ड परीक्षा पास होने के लिए कितने चाहिए अंक

    सीबीएसई परीक्षाओं में पास होने के लिए कक्षा 10 के छात्रों को थ्योरी और इंटरनल असेसमेंट (इंटरनल एसेसमेंट) मिलाकर कम से कम 33% अंक लाने होते हैं. वहीं, कक्षा 12 के छात्रों को थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों में अलग-अलग कम से कम 33% अंक लाने जरूरी होते हैं. अगर कोई छात्र 1 अंक या उससे कम से पास होने से चूक जाता है, तो उसे ग्रेस मार्क्स दिए जा सकते हैं.



  • May 13, 2025 06:51 IST

    CBSE Class 10th 12th Result Date 2025 LIVE Updates: IVRS के जरिए रिजल्ट कैसे देखें

    सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वी क्लास के रिजल्ट इंटरएक्टिव वॉयस रिस्पॉन्स सिस्टम (IVRS) के जरिए भी सुना जा सकता है. इसके लिए छात्रों को अपने इलाके के STD कोड के साथ 24300699 नंबर पर डायल करना होगा. कॉल करने पर वॉयस मैसेज के ज़रिए रिजल्ट की जानकारी दी जाएगी.



  • May 13, 2025 06:51 IST

    CBSE Class 10th 12th Result 2025 Live Updates: इंटरनेट न चलने पर ऐसे देख सकेंगे अपना रिजल्ट

    CBSE रिजल्ट 2025 को SMS से चेक करना बहुत आसान है. इसके लिए छात्रों को अपने फोन में टाइप करना होगा - 10वीं की परीक्षा दिए बच्चों के लिए - CBSE10 <Roll Number> <Roll Code> <Centre Number> और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए बच्चों के लिए-  CBSE12 <Roll Number> <Roll Code> <Centre Number>, और इस फार्मेंट में टाइप टेक्स्ट मैसेज को मोबाइल नंबर 7738299899 पर भेजना होगा. कुछ समय बाद मैसेज भेजे गए मोबाइल पर सीधे रिजल्ट और मार्क्स से जुड़ी जानकारी मिलेगी.



  • May 13, 2025 06:50 IST

    CBSE Board Result 2025 Live Updates : UMANG ऐप के जरिए ऐसे देखें रिजल्ट

    CBSE बोर्ड रिजल्ट 2025 जल्द ही घोषित होने वाले हैं. ऐसे में छात्र UMANG ऐप के जरिए अपनी मार्कशीट बहुत ही आसानी से देख सकते हैं. यह एक सरकारी ऐप है जो मोबाइल पर कई सरकारी सेवाएं एक जगह लाता है. जैसे ही रिजल्ट आएगा, छात्र UMANG ऐप खोलकर अपना रोल नंबर, स्कूल नंबर और अन्य जरूरी जानकारी डालकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. यह ऐप Android और iPhone दोनों पर उपलब्ध है.

    UMANG एक आसान और भरोसेमंद तरीका है जिससे छात्र बिना वेबसाइट की भीड़-भाड़ में फंसे, आराम से अपने मोबाइल पर रिजल्ट देख सकते हैं. ये हैं आसान स्टेप्स

    सबसे पहले अपने मोबाइल में UMANG ऐप खोलें और लॉगिन करें.होम पेज पर “Documents” का विकल्प चुनें.स्क्रीन के ऊपर दिए गए सर्च बॉक्स में उस बोर्ड का नाम डालें जिससे आपकी मार्कशीट जुड़ी है, जैसे "CBSE".संबंधित बोर्ड पर क्लिक करें, फिर दिए गए क्लास 12 या 10 में से किसी एक को चुनें.मांगी गई जानकारी (जैसे रोल नंबर, साल आदि) भरें और अपनी मार्कशीट देख सकते हैं.

    ध्यान रहे DigiLocker, आधार कार्ड और आपकी मार्कशीट से जुड़ी जानकारी में कोई अंतर नहीं होना चाहिए. अगर जानकारी मेल नहीं खाती, तो रिजल्ट चेक करने में दिक्कत आ सकती है.



  • May 13, 2025 06:50 IST

    CBSE Class 10th 12th Result 2025 Live Updates: DigiLocker क्यों इस्तेमाल करें?

    DigiLocker भारत सरकार का एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है, जहां छात्र अपने जरूरी दस्तावेज सुरक्षित तरीके से रख सकते हैं. CBSE ने भी रिजल्ट दिखाने के लिए इसे आधिकारिक प्लेटफॉर्म माना है. यह प्लेटफॉर्म डिजिटल इंडिया के तहत शुरू किया गया था ताकि पेपरलेस और पर्यावरण के अनुकूल तरीका अपनाया जा सके.

    DigiLocker एक सुरक्षित प्लेटफॉर्म है जहां छात्र अपने जरूरी डॉक्यूमेंट्स संभाल कर रख सकते हैं. इससे जरूरी कागज़ खोने का डर नहीं रहता. CBSE रिजल्ट को भी आप समय पर और बिना वेबसाइट क्रैश के परेशानी के देख सकते हैं.



  • May 13, 2025 06:49 IST

    CBSE Board Result 2025 Live Updates : रिजल्ट को लेकर कभी भी आ सकता है नोटिफिकेशन

    सीबीएसई बोर्ड कभी भी कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजों को लेकर आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर सकता है. सरकारी प्लेटफार्म Digilocker ने अपने लेटेस्ट पोस्ट के जरिए जल्द रिजल्ट आने की बात कही है. रिजल्ट आने के बाद, इस साल 15 फरवरी से 4 अप्रैल के बीच कराई गई 10वीं और 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा में शामिल बच्चे अपनी मार्कशीट बोर्ड की आधाकारिक वेबसाइट cbse.gov.in, cbseresults.nic.in, results.cbse.nic.in से चेक और डाउनलोड कर सकेंगे. इसके अलावा वे DigiLocker की आधिकारिक वेबसाइट व ऐप और UMANG ऐप के जरिए भी रिजल्ट देख सकेंगे.



  • May 13, 2025 06:48 IST

    CBSE Board Result 2025 Live Updates : डिजिलॉकर ने अपने लेटेस्ट पोस्ट में क्या कहा?

    डिजिलॉकर की लेटेस्ट पोस्ट में बताया गया है कि CBSE बोर्ड की 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 2025 जल्द आने वाला है। छात्र अपना रिजल्ट जल्दी और सुरक्षित तरीके से DigiLocker के ज़रिए देख सकते हैं. आखिरी वक्त की भीड़ से बचने के लिए अभी अपना DigiLocker अकाउंट एक्टिव कर लें. पोस्ट में अकाउंट एक्टिव करने का तरीका और आधिकारिक वेबसाइट cbseservices.digilocker.gov.in/activatecbse की लिंक भी दी गई है.



  • May 13, 2025 06:47 IST

    CBSE Board Result 2025 Live Updates : इस साल क्या है नया

    ऐकेडमिट ईयर 2024–25 से CBSE ने नया ‘रिलेटिव ग्रेडिंग सिस्टम (Relative Grading) शुरू किया है, जिससे छात्रों पर पढ़ाई का दबाव और आपसी होड़ कम हो सके. पहले तय अंकों के आधार पर ग्रेड मिलते थे (जैसे 91–100 = A1), लेकिन अब छात्रों को उनके साथियों के परफार्मेंस के मुकाबले ग्रेड दिए जाएंगे. इसलिए हर विषय में ग्रेड की सीमा अलग-अलग हो सकती है. इस साल करीब 42 लाख छात्रों ने बोर्ड परीक्षा दी, जो 15 फरवरी से 4 अप्रैल 2025 तक हुई. 10वीं की परीक्षा 18 मार्च को खत्म हुई, जबकि 12वीं की परीक्षा 4 अप्रैल को समाप्त हुई.



  • May 13, 2025 06:46 IST

    CBSE Board Result 2025 Live Updates : DigiLocker अकाउंट ऐसे करें एक्टिव

    सबसे पहले इस लिंक cbseervices.digilocker.gov.in पर जाएं.

    "Get Started with Account Creation" पर क्लिक करें.

    स्कूल से मिला एक्सेस कोड और जरूरी जानकारी भरें.

    मोबाइल नंबर डालें और OTP से वेरीफाई करें.

    आपका DigiLocker अकाउंट सफलतापूर्वक एक्टिवेट हो जाएगा.

    आप रिजल्ट देखने के लिए इस लिंक results.digilocker.gov.in पर विजिट कर सकते हैं.

    सीबीएसई की ओर से पहले ही बताया जा चुका है कि अब 10वीं और 12वीं के सभी छात्रों के लिए डिजिलॉकर अकाउंट पहले से ही बना दिए जाएंगे. लेकिन इन्हें एक्टिवेट करने के लिए 6 डिजिट वाले एक्सेस कोड (6-digit access code) की जरूरत पड़ेगी. करीब हफ्तेभर पहले बोर्ड की ओर से सभी स्कूलों को ये DigiLocker एक्सेस कोड दिए गए हैं. जिसे स्कूलों को बोर्ड के सभी 10वीं और 12वीं के छात्र को दिए जाने थे, जो अबतक मिल भी गए होंगे. यह कोड डिजिलॉकर अकाउंट को एक्टिवेट करने में मदद करेगा और छात्र इसके बाद अपने पढ़ाई-लिखाई से जुड़े डॉक्युमेंट – जैसे मार्कशीट, माइग्रेशन सर्टिफिकेट वगैरह – ऑनलाइन हासिल कर पाएंगे.



  • May 13, 2025 06:45 IST

    CBSE Class 10th 12th Result 2025 Live Updates: DigiLocker से कैसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट?

    CBSE रिजल्ट DigiLocker से देखने के ये हैं आसान स्टेप्स

    1. DigiLocker पर लॉगिन करें:

    वेबसाइट (digilocker.gov.in) पर जाएं या ऐप खोलें.

    मोबाइल नंबर या आधार नंबर से लॉगिन करें.

    अगर अकाउंट नहीं है तो नया अकाउंट बनाएं.

    2. 'CBSE Results' सेक्शन में जाएं:

    लॉगिन करने के बाद Dashboard में ‘CBSE Results’ सेक्शन पर क्लिक करें.

    ध्यान रखें कि आपका अकाउंट CBSE रोल नंबर से लिंक हो.

    3. अपनी जानकारी भरें:

    रोल नंबर, एडमिट कार्ड नंबर और जन्मतिथि जैसी डिटेल भरें.

    4. रिजल्ट डाउनलोड करें:

    रिजल्ट उपलब्ध होने पर ‘CBSE Results’ सेक्शन में दिखाई देगा.

    आप उसे PDF फॉर्मेट में डाउनलोड करके सेव कर सकते हैं.

    5. कभी भी रिजल्ट देखें:

    आपका रिजल्ट DigiLocker में सेव रहेगा, जिसे आप किसी भी समय देख सकते हैं.



  • May 13, 2025 06:44 IST

    CBSE Board Result 2025 Live Updates : आधिकारिक वेबसाइट से कैसे देख सकेंगे रिजल्ट

     

    • सबसे पहले सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं.
    • स्क्रीन पर नजर आ रहे रिजल्ट बॉक्स पर क्लिक करें. आप चाहें तो डायरेक्ट results.cbse.nic.in या cbseresults.nic.in पर भी विजिट कर सकते हैं.
    • दायीं ओर नजर रहे Secondary School Examination (Class X) Results 2025 या Senior School Certificate Examination (Class XII) Results 2025 एक्विव लिंक पर क्लिक करें.
    • अब 10वीं क्लास का रिजल्ट देखने के लिए मांगी गई डिटेल जैसे रोल नंबर, स्कूल नंबर, एडमिट कार्ड आईडी, जन्मतिथि, सिक्योरिटी पिन भरें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.
    • ऐसा करते हीं स्क्रीन पर रिजल्ट नजर आएगा. उसे सेव और डाउनलोड कर लें.
    • भविष्य में जरूरत पड़ने पर अपना रिजल्ट उपलब्ध करा सकें उसके लिए प्रिंट भी निकलवाकर अपने पास सुरक्षित रख सकते हैं.



  • May 13, 2025 06:38 IST

    CBSE Class 10th 12th Result 2025 Live Updates: कहां देख सकेंगे रिजल्ट?

    सीबीएसई बोर्ड ने इस साल 15 फरवरी से 4 अप्रैल के बीच 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं कराई थीं और अब जल्द ही इनके नतीजे जारी होने वाले हैं. परीक्षा में शामिल हुए छात्र अपनी मार्कशीट ऑनलाइन देखने के लिए कई विकल्पों का इस्तेमाल कर सकते हैं. रिजल्ट जारी होने के बाद वे इसे cbseresults.nic.in, cbse.gov.in, results.cbse.nic.in, results.digilocker.gov.in और UMANG ऐप के ज़रिए आसानी से देख और डाउनलोड कर सकेंगे.



  • May 13, 2025 06:37 IST

    CBSE Board Result 2025 Live Updates : बीतों सालों का रिटल्ट डेट ट्रेंड

    CBSE बोर्ड ने बीते सालों में अलग-अलग तारीखों पर 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी किए हैं. पिछले कुछ सालों के रिजल्ट ट्रेंड को देखें, तो सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे आमतौर पर मई महीने में आए हैं. लेकिन कोरोना महामारी के वर्षों में इसमें देरी हुई थी. 2024 में रिजल्ट 13 मई को आया था, जबकि 2023 में 12 मई को घोषित हुआ था. 2022 में महामारी के कारण रिजल्ट 22 जुलाई को जारी हुआ. 2021 में भी कोविड की वजह से नतीजे 3 अगस्त को आए थे. 2020 में रिजल्ट 13 जुलाई को और 2019 में सबसे जल्दी 6 मई को घोषित किया गया था. ये हैं साल दर साल रिजल्ट डेट से जुड़ी जानकारी

    • 2024 - 13 मई
    • 2023 - 12 मई
    • 2022 - 22 जुलाई (कोविड महामारी)
    • 2021- 3 अगस्त (कोविड महामारी)
    • 2020 - 13 जुलाई
    • 2019 - 6 मई



  • May 13, 2025 06:36 IST

    CBSE Class 10th 12th Result 2025 Live Updates: पिछले 5 सालों में 10वीं और 12वीं का पासिंग परसेंटेज कैसा रहा?

    साल - क्लास 10 - क्लास 12

    2024 – 93.60% – 87.98%

    2023 – 93.12% – 87.33%

    2022 – 94.40% – 92.71%

    2021 – 99.04% – 99.37%

    2020 – 91.46% – 88.78%



  • May 13, 2025 06:35 IST

    CBSE Board Result 2025 Live Updates : रिजल्ट देखने के लिए किन डिटेल की पड़ेगी जरूरत?

    सीबीएसई रिजल्ट 2025 मार्कशीट तक पहुंचने के लिए , बच्चों को बोर्ड परीक्षा रोल नंबर, एडमिट कार्ड आईडी, स्कूल कोड और जन्म तिथि जैसे जरूरी डिटेल की जरूरत पड़ेगी, जो इस साल की बोर्ड परीक्षा के लिए जारी एडमिट कार्ड पर छपे हैं.



  • May 13, 2025 06:32 IST

    CBSE Class 10th 12th Result 2025 Live Updates: education.indianexpress.com पर भी देख सकेंगे ये डिटेल

    सीबीएसई 10वीं और 12वीं, दोनों क्लास के बोर्ड रिजल्ट और मार्कशीट, कॉपियों की चेकिंग और रीचेकिंग से जुड़ी जानकारी के लिए छात्र education.indianexpress.com वेबसाइट पर भी जा सकते हैं.



  • May 13, 2025 06:29 IST

    CBSE Class 10th 12th Result 2025 Live Updates: रिजल्ट कहां कर सकेंगे चेक?

    जैसे ही रिजल्ट नतीजे जारी होंगे बच्चे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स - cbse.gov.in, cbseresults.nic.in और results.cbse.nic.in से अपनी मार्कशीट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. बोर्ड ने छात्रों को गलत सूचना से बचने और अपडेट के लिए पूरी तरह से प्रमाणित स्रोतों पर भरोसा करने के लिए भी आगाह किया है.



  • May 13, 2025 06:27 IST

    CBSE Class 10th 12th Result 2025 Live Updates: क्या बोर्ड ने रिजल्ट डेट किए कनफर्म?

    सीबीएसई बोर्ड ने अभी तक आधिकारिक तौर पर रिजल्ट डेट और टाइम की पुष्टि नहीं की है, लेकिन पिछले सालों के ट्रेंड बताते हैं कि सीबीएसई आमतौर पर मई में कभी भी बोर्ड रिजल्ट जारी करता है.



  • May 13, 2025 06:23 IST

    CBSE Board Result 2025 Live Updates : कब आएगा रिजल्ट?

    सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन यानी सीबीएसई बोर्ड इस हफ्ते के अंत तक 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी कर सकता है. रिजल्ट आने के बाद 2025 की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए बच्चे 42 लाख से ज्यादा बच्चे अपनी मार्कशीट CBSE की आधिकारिक वेबसाइट, Digilocker UMANG ऐप जैसे प्लेटफार्म से चेक कर सकेंगे.



Cbse Cbse Nic In