/financial-express-hindi/media/media_files/2025/03/11/g3snlQL7ZENtwd53h9gi.jpg)
CBSE Date Sheet 2026: सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षा 17 फरवरी से शुरू होगी. (File Photo : PTI)
CBSE Board Exams Date Sheet 2026 : सीबीएसई ने 2026 बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान कर दिया है. इस बार 10वीं और 12वीं दोनों की परीक्षाएं 17 फरवरी से शुरू होंगी. छात्र लंबे समय से इस घोषणा का इंतजार कर रहे थे और अब उन्हें अपनी तैयारी की योजना बनाने में आसानी होगी. खास बात ये है कि इस बार 10वीं की परीक्षा दो बार होगी. पहली बार फरवरी-मार्च में और दूसरी बार मई जून में.
कब से कब तक चलेंगी परीक्षाएं
सीबीएसई की 10वीं कक्षा की पहली बोर्ड परीक्षा 17 फरवरी 2026 से शुरू होकर 18 मार्च तक चलेगी. वहीं, 12वीं की परीक्षाएं 17 फरवरी से 4 अप्रैल 2026 तक होंगी. यानी इस बार 10वीं के छात्रों के लिए परीक्षा अवधि एक महीने से थोड़ी कम होगी, जबकि 12वीं के छात्रों के लिए यह लगभग सात हफ्ते तक फैली रहेगी. 10वीं की दूसरी बोर्ड परीक्षा मई-जून में होगी. इसका पूरा टाइम टेबल आप यहां क्लिक करके चेक कर सकते हैं.
एक ही शिफ्ट में होंगे सभी पेपर
बोर्ड ने साफ किया है कि सभी पेपर एक ही शिफ्ट में लिए जाएंगे. परीक्षा सुबह 10:30 बजे से शुरू होगी. इससे छात्रों को समय को लेकर किसी तरह की उलझन नहीं होगी. हालांकि यह डेट शीट फिलहाल अस्थायी है और जरुरत पड़ने पर इसमें बदलाव किया जा सकता है.
कितने छात्र होंगे शामिल
इस बार बोर्ड परीक्षाओं में लगभग 45 लाख छात्रों के शामिल होने का अनुमान है. इनमें भारत के अलावा 26 देशों में स्थित सीबीएसई से एफिलिएटेड स्कूलों के छात्र भी शामिल रहेंगे. परीक्षाएं 204 विषयों में आयोजित की जाएंगी, जिनमें भाषा, मुख्य विषय और व्यावसायिक कोर्स शामिल हैं.
कॉपियों की जांच को लेकर गाइडलाइन
सीबीएसई ने उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन को लेकर भी दिशा-निर्देश जारी किए हैं. सामान्य तौर पर किसी भी विषय की परीक्षा के लगभग 10 दिन बाद मूल्यांकन प्रक्रिया शुरू होगी और इसे 12 दिनों में पूरा करने का लक्ष्य रहेगा. उदाहरण के तौर पर यदि 12वीं की फिजिक्स की परीक्षा 20 फरवरी को होगी, तो कॉपियों की जांच 3 मार्च से शुरू होकर 15 मार्च तक पूरी हो सकती है.
छात्रों के लिए अहम है ये एलान
परीक्षा की डेट शीट का जारी होना छात्रों और अभिभावकों के लिए बड़ी खबर है. अब छात्र अपनी तैयारी को विषयवार बांट सकते हैं और समय का बेहतर उपयोग कर सकते हैं. जल्दी डेटशीट जारी करने से तैयारी के तनाव को भी काफी हद तक कम करने में मदद मिलेगी.