/financial-express-hindi/media/post_banners/xBGrwnrfl7dqb5kDXhrm.jpg)
CBSE Board Exam Schedule 2023: सीबीएसई बोर्ड ने मंगलवार यानी आज क्लास 10 और क्लास 12 के लिए प्रैक्टिकल बोर्ड परीक्षा 2023 की तारीखों का एलान कर दिया है.
CBSE Board Exam Date Sheet 2023: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन या सीबीएसई बोर्ड (CBSE) ने मंगलवार यानी आज क्लास 10 और क्लास 12 के लिए प्रैक्टिकल बोर्ड परीक्षा 2023 की तारीखों का एलान कर दिया है. मौजूदा शैक्षणिक सत्र में जो स्टूडेंट्स इस बार की बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले हैं वे सभी अपना एग्जाम शेड्यूल सीबीएसई की अधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.
CBSE Board Exam : 2 जनवरी से 14 फरवरी के बीच होगी प्रैक्टिकल परीक्षा
सीबीएसई की तरफ जारी प्रैक्टिकल बोर्ड एग्जाम 2023 की शेड्यूल के मुताबिक सेकेंडरी (SSC) और हायर सेकेंडरी (HSC), दोनों क्लास की परीक्षाएं 2 जनवरी से 14 फरवरी के बीच होगी. सीबीएसई अधीकृत स्कूलों को एक ही विंडो में स्टूडेंट्स को एग्जाम में मिले अंकों को अपलोड करने होंगे. सीबीएसई की तरफ से बोर्ड परीक्षा आयोजित कराने के लिए गाइडलाइन के साथ स्टैंडर्ड प्रोटोकॉल भी जारी किए गए हैं. इन सभी प्रोटोकॉल का प्रैक्टिकल बोर्ड एग्जाम के दौरान पालन करना अनिवार्य होगा.
OnePlus 11 5G भारत में 7 फरवरी को होगा लॉन्च, स्मार्टफोन में 16GB रैम और 512 GB तक मिलेगा स्टोरेज
CBSE Board Exam : बाहरी परीक्षक लेंगे क्लास 12 का प्रैक्टिकल एग्जाम
जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक स्कूलों को यह सुनिश्चित करना होगा कि प्रैक्टिकल एग्जाम के लिए सिलेबस कवर हो गया है. साथ ही स्कूलों को यह भी सुनिश्चित करना होगा कि लैबोरेटरी की स्टॉकिंग संबंधी तैयरियां और इंटर्नल एग्जामिनर्स की पहचान जैसी बाकी जरूरी तैयारियां समय पर की जा चुकी है. हायर सेकेंडरी यानी क्लास 12 के प्रैक्टिकल एग्जाम के लिए CBSE द्वारा एक्जामिनर को नियुक्त किया जाएगा.
जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक इस बार बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स और उनके पैरेंट को सीबीएसई बोर्ड की डेट शीट के बारे अनिवार्य रूप से सूचित करना है. बोर्ड ने स्कूलों को ऑनलाइन माध्यम से अपने सभी स्टूडेंट की लिस्ट क्रॉस चेक करने को कहा है. सीबीएसई ने स्कूलों को बोर्ड की प्रैक्टिकल एग्जाम तारीख से एक दिन पहले पर्याप्त संख्या में उत्तर पुस्तिकाएं सुनिश्चित करने के लिए कहा है. किसी भी प्रकार की समस्या होने पर विद्यालयों को अपने क्षेत्रीय कार्यालय से संपर्क करने की सलाह दी गई है.