scorecardresearch

CBSE Board Results 2025: सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं के रिजल्ट को लेकर कभी भी आ सकता है नोटिफिकेशन

CBSE Board Results 2025 : सीबीएसई बोर्ड 10वीं-12वीं के रिजल्ट से जुड़ा नोटिफिकेशन जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट्स cbse.gov.in और results.cbse.nic.in पर जारी करेगा, जिसमें रिजल्ट की तारीख और समय की जानकारी होगी.

CBSE Board Results 2025 : सीबीएसई बोर्ड 10वीं-12वीं के रिजल्ट से जुड़ा नोटिफिकेशन जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट्स cbse.gov.in और results.cbse.nic.in पर जारी करेगा, जिसमें रिजल्ट की तारीख और समय की जानकारी होगी.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
CBSE Board Class 10th 12th Result 2025 at cbse gov in, CBSE Board Class 10th and 12th Result 2025 Date and Time Live

CBSE Board: रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को बोर्ड परीक्षा रोल नंबर, एडमिट कार्ड आईडी, जन्मतिथि, स्कूल नंबर जैसे डिटेल की जरूरत होगी. Photograph: ((CBSE Web, Altered by FE))

CBSE Class 10th, 12th Result 2025: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन यानी सीबीएसई बोर्ड (CBSE) अगले हफ्ते 10वीं और 12वीं क्लास के बोर्ड परीक्षा नतीजे जारी करने की तैयारी में है. हालांकि, अभी तक रिजल्ट की सटीक तारीख और समय की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. इस साल करीब 42 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी और अब वे अपने परिणामों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

CBSE बोर्ड परीक्षाएं फरवरी से अप्रैल 2025 के बीच आयोजित की गई थीं. जैसे ही रिजल्ट जारी होंगे, छात्र cbseresults.nic.in, cbse.gov.in, और results.cbse.nic.in जैसी आधिकारिक वेबसाइट्स पर अपने अंक देख सकेंगे. इसके अलावा, छात्र अपने अंक DigiLocker, SMS, IVRS कॉल, और UMANG ऐप के जरिए भी देख सकेंगे.

Advertisment

Also read : CBSE Result 2025 Expected Date: सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट 13 मई तक! कहां और कैसे चेक कर सकेंगे स्कोरकार्ड

रिजल्ट देखने के लिए इन डिटेल की पड़ेगी जरूरत

रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को रोल नंबर, एडमिट कार्ड आईडी, जन्मतिथि, और स्कूल नंबर की जरूरत होगी. CBSE ने छात्रों को सलाह दी है कि वे सिर्फ आधिकारिक वेबसाइटों या विश्वसनीय स्रोतों से ही जानकारी प्राप्त करें. यदि कोई छात्र अपने परिणाम से संतुष्ट नहीं होता, तो वह दोबारा मूल्यांकन यानी री-चेकिंग(Re-evaluation) के लिए आवेदन कर सकता है.

बीते कुछ सालों का कैसा रहा है रिजल्ट

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के नतीजों में पिछले कुछ वर्षों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. 2024 में 10वीं का पासिंग परसेंटेज 93.60% और 12वीं का 87.98% रहा. 2023 में ये आंकड़े थोड़े कम थे. इस 10वीं का पासिंग परसेंटेज 93.12% और 12वीं का 87.33% था. 2022 में परफार्मेंस बेहतर था, जहां 10वीं में 94.40% और 12वीं में 92.71% छात्र पास हुए थे. 2021 में कोविड के चलते विशेष मूल्यांकन पद्धति अपनाई गई थी, जिससे रिकॉर्ड पासिंग परसेंटेज देखने को मिला. इस साल 10वीं में 99.04% और 12वीं में 99.37% बच्चे सफल हुए थे. वहीं, 2020 में पासिंग परसेंटेज क्रमशः 91.46% और 88.78% रहा था.

पिछले वर्ष कक्षा 12वीं का कुल पासिंग परसेंटेज 87.98% रहा था, जबकि कक्षा 10वीं का 93.60%. इस साल बेहतर रिजल्ट की उम्मीद है. CBSE रिजल्ट 2025 से जुड़ी हर ताजा जानकारी के लिए इसी पेज पर नजर बनाए रखें.

  • May 11, 2025 15:16 IST

    CBSE Class 10th, 12th Result 2025 Date, Time Live: UMANG ऐप के जरिए कैसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट

    CBSE बोर्ड रिजल्ट 2025 जल्द ही घोषित होने वाले हैं. ऐसे में छात्र UMANG ऐप के जरिए अपनी मार्कशीट बहुत ही आसानी से देख सकते हैं. यह एक सरकारी ऐप है जो मोबाइल पर कई सरकारी सेवाएं एक जगह लाता है. जैसे ही रिजल्ट आएगा, छात्र UMANG ऐप खोलकर अपना रोल नंबर, स्कूल नंबर और अन्य जरूरी जानकारी डालकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. यह ऐप Android और iPhone दोनों पर उपलब्ध है.

    UMANG एक आसान और भरोसेमंद तरीका है जिससे छात्र बिना वेबसाइट की भीड़-भाड़ में फंसे, आराम से अपने मोबाइल पर रिजल्ट देख सकते हैं. ये हैं आसान स्टेप्स

    • सबसे पहले अपने मोबाइल में UMANG ऐप खोलें और लॉगिन करें.
    • होम पेज पर “Documents” का विकल्प चुनें.
    • स्क्रीन के ऊपर दिए गए सर्च बॉक्स में उस बोर्ड का नाम डालें जिससे आपकी मार्कशीट जुड़ी है, जैसे "CBSE".
    • संबंधित बोर्ड पर क्लिक करें, फिर दिए गए क्लास 12 या 10 में से किसी एक को चुनें.
    • मांगी गई जानकारी (जैसे रोल नंबर, साल आदि) भरें और अपनी मार्कशीट देख सकते हैं.

    ध्यान रहे DigiLocker, आधार कार्ड और आपकी मार्कशीट से जुड़ी जानकारी में कोई अंतर नहीं होना चाहिए. अगर जानकारी मेल नहीं खाती, तो रिजल्ट चेक करने में दिक्कत आ सकती है.



  • May 11, 2025 12:52 IST

    CBSE Class 10th, 12th Result 2025 Date, Time Live: क्या इस साल बोर्ड जारी करेगा टॉपर लिस्ट?

    जबाव है नहीं, इस साल भी सीबीएसई 10वीं और 12वीं के रिजल्ट में टॉपर लिस्ट जारी नहीं करेगा. यह फैसला बोर्ड ने कोरोना काल से शुरू की गई नीति के तहत लिया है, ताकि छात्रों में बेहतर माहौल और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा बनी रहे. बोर्ड का मानना है कि इससे सभी को समान अवसर मिलेगा. इस बार परीक्षा अप्रैल में खत्म हुई थी और रिजल्ट अगले हफ्ते आने की उम्मीद है.



  • May 11, 2025 10:04 IST

    CBSE Class 10th, 12th Result 2025 Date, Time Live: रिजल्ट देखने के किन-किन डिटेल की पड़ेगी जरूरत?

    रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को रोल नंबर, एडमिट कार्ड आईडी, जन्मतिथि, और स्कूल नंबर की जरूरत होगी. CBSE ने छात्रों को सलाह दी है कि वे सिर्फ आधिकारिक वेबसाइटों या विश्वसनीय स्रोतों से ही जानकारी प्राप्त करें. यदि कोई छात्र अपने परिणाम से संतुष्ट नहीं होता, तो वह दोबारा मूल्यांकन यानी री-चेकिंग(Re-evaluation) के लिए आवेदन कर सकता है.



  • May 11, 2025 10:04 IST

    CBSE Class 10th, 12th Result 2025 Date, Time Live: पिछले साल कैसा रहा था रिजल्ट?

    पिछले साल CBSE बोर्ड 12वीं का पासिंग परसेंटेज 87.98% फीसदी रहा था, जो 2023 से बेहतर था. वहीं 10वीं क्लास का पासिंग परसेंटेज 2023 की तुलना में 0.48% बढ़कर 93.60% था.



  • May 11, 2025 10:01 IST

    CBSE Class 10th, 12th Result 2025 Date, Time Live: ऑनलाइन ऐसे देख सकेंगे रिजल्ट

    CBSE की किसी भी आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in, results.cbse.nic.in या cbse.gov.in पर जाएं.

    स्क्रीन पर नजर आ रहे “CBSE Class 12 या 10 Result 2025” वाले एक्विव लिंक पर क्लिक करें.

    अब अपना रोल नंबर, जन्मतिथि, स्कूल नंबर, और परीक्षा केंद्र नंबर भरें. इसके बाद कैप्चा कोड डालें.

    सारी जानकारी सही से भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.

    आपकी रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगी. आप चाहें तो इसे डाउनलोड या प्रिंट भी कर सकते हैं.



  • May 11, 2025 09:58 IST

    CBSE Class 10th, 12th Result 2025 Date, Time Live: कहां देख सकेंगे रिजल्ट?

    CBSE ने इस साल भी रिजल्ट चेक करने के लिए कई प्लेटफॉर्म मुहैया कराए हैं. नीचे दी गई वेबसाइट्स को बुकमार्क कर लें:

    • cbseresults.nic.in
    • cbse.gov.in
    • results.cbse.nic.in
    • results.digilocker.gov.in
    • umang.gov.in

    इसके अलावा छात्र डिजिलॉकर ऐप और उमंग ऐप के जरिए भी अपनी डिजिटल मार्कशीट और पास सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकेंगे.



  • May 11, 2025 09:57 IST

    CBSE Class 10th, 12th Result 2025 Date, Time Live: कब आएगा सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट?

    केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) अगले हफ्ते कक्षा 10 और 12 के रिजल्ट जारी करने जा रहा है. हालांकि, अभी तक रिजल्ट की सही तारीख और समय का ऐलान नहीं हुआ है. जैसे ही रिजल्ट आएगा, छात्र इसे cbseresults.nic.in, cbse.gov.in, और results.cbse.nic.in पर देख सकेंगे.



  • May 11, 2025 09:56 IST

    CBSE Class 10th, 12th Result 2025 Date, Time Live: रिजल्ट अपडेट ब्लॉग में आपका दिल से स्वागत

    सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजों से जुड़ा हर अपडेट यहां आपको सबसे पहले मिलेगा. जुड़े रहिए इस पेज के साथ, क्योंकि बोर्ड की ओर से कभी भी रिजल्ट डेट और टाइम को लेकर नोटिफिकेशन आ सकता है.



Cbse