/financial-express-hindi/media/post_banners/Zq43JEbbF9TZHVlETx6l.jpg)
CBSE Class 12 result: सीबीएसई ने 12वीं की बोर्ड परीक्षा के नतीजों का एलान कर दिया है. (Express Photo)
CBSE Class 12 result: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन यानी सीबीएसई ने 12वीं की बोर्ड परीक्षा के नतीजों का एलान कर दिया है. शुक्रवार को घोषित नतीजों में परीक्षा देने वाले 87.33 फीसदी बच्चे पास हो गए हैं. पिछले साल के मुकाबले इस साल पास होने वाले बच्चों के अनुपात में 5.38 फीसदी की गिरावट आई है. पिछले साल सीबीएसई बोर्ड से 12वीं की परीक्षा देने वाले बच्चों में 92.71 फीसदी पास हुए थे. CBSE की क्लास 12 की बोर्ड परीक्षा में इस बार लड़कियों ने फिर से बाजी मार ली है. पास होने वाली लड़कियों का प्रतिशत 90.68 फीसदी है, जो लड़कों के मुकाबले 6.01 फीसदी ज्यादा है. CBSE की क्लास 12 की बोर्ड परीक्षाओं में इस बार 16,96,770 छात्र-छात्राएं शामिल हुए. अलग-अलग इलाकों के नतीजों की बात करें तो केरल का त्रिवेंद्रम रीजन 99.91 फीसदी नतीजों के साथ सबसे आगे रहा है. दिल्ली रीजन में भी पास होने वाले बच्चों के अनुपात में गिरावट आई है. इस साल पास होने वाले बच्चों का प्रतिशत 92.22 रहा है, जबकि पिछले साल दिल्ली रीजन के 96.29 फीसदी बच्चे पास हुए थे.
इसके साथ ही सीबीएसई ने इस साल किसी तरह की मेरिट लिस्ट जारी नहीं करने का एलान किया है. इसके अलावा पास हुए बच्चों को फर्स्ट डिवीजन, सेकंड डिवीजन या थर्ड डिवीजन भी नहीं दिए जाएंगे. बोर्ड का कहना है कि यह फैसला बच्चों के बीच नुकसानदेह प्रतिस्पर्धा को रोकने के लिए किया गया है. हालांकि सीबीएसई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि अलग-अलग विषयों में सबसे ज्यादा नंबर पाने वाले 0.1 फीसदी बच्चों को सीबीएसई मेरिट सर्टिफिकेट जरूर जारी करेगा. CBSE की 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से 5 अप्रैल तक आयोजित की गई थीं.
यहां चेक कर सकतें हैं अपने रिजल्ट
सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा दे चुके छात्र अपने रिजल्ट देखने के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in, cbseresults.nic.in, और results.cbse.gov.in पर जा सकते हैं. इनके अलावा बोर्ड परीक्षा के नतीजे उमंग ऐप (UMANG App) और डिजिलॉकर (Digilocker) पर भी उपलब्ध कराए गए हैं. डिजिलॉकर ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए बताया है कि छात्र अपने रिजल्ट और मार्कशीट कैसे देख सकते हैं.
🎉🎉We are thrilled to announce that your Class XII #marksheet is now available on #DigiLocker. No need to worry about misplacing your physical marksheet - your #CBSE Class XII marksheet are now securely accessible anytime, anywhere. Sign up on DigiLocker. https://t.co/VXYX5w43anpic.twitter.com/CtmugUIchW
— DigiLocker (@digilocker_ind) May 12, 2023