/financial-express-hindi/media/post_banners/ccHNnnXLnrEBqOtH2IEl.jpg)
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) इस हफ्ते कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के कंपार्टमेंट एग्जाम का रिजल्ट घोषित कर सकता है.
CBSE 12th Compartment Result 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) इस हफ्ते कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के कंपार्टमेंट एग्जाम का रिजल्ट घोषित कर सकता है. रिजल्ट आने के बाद स्टूडेंट्स अपना स्कोरकार्ड ऑफिशियल वेबसाइट- cbse.gov.in, cbseresults.nic.in पर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. बोर्ड ने अभी तक परिणाम की तारीख और समय के बारे में आधिकारिक घोषणा नहीं की है. कक्षा 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा पहले 23 अगस्त को आयोजित की गई थी. ऐसे कैंडिडेट्स जो अपने अंकों में सुधार करना चाहते थे, वे कंपार्टमेंट एग्जाम में शामिल हुए थे. कक्षा 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा का स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट हैं- cbse.gov.in, results.cbse.nic.in, results.nic.in, results.gov.in.
Car Seat Belt: कितना जरूरी है रियर सीटबेल्ट का इस्तेमाल, सायरस मिस्त्री की दर्दनाक मौत से मिली नसीहत
CBSE 12th Compartment Result 2022: Steps To Check
- CBSE कक्षा 12 कंपार्टमेंट रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट- cbse.gov.in पर उपलब्ध होगा.
- सबसे पहले 12वीं कंपार्टमेंट रिजल्ट लिंक पर क्लिक करना होगा और रोल नंबर, स्कूल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.
- सीबीएसई कक्षा 12 कंपार्टमेंट रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा. यहां आप स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं और इसका एक प्रिंट आउट भी रख लें.
झुनझुनवाला फैमिली की पसंद का ये बैंकिंग स्टॉक रिकॉर्ड हाई पर, आगे भी आएगी तेजी, कितना है टारगेट?
92.71 फीसदी रहा था पास परसेंटेज
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 22 जुलाई को कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा का परिणाम घोषित किया था, जिसमें कुल 92.71 फीसदी छात्रों ने सफलता हासिल की. कक्षा 12वीं की परीक्षा में 33 हजार (33,423) से अधिक छात्रों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं, जबकि 1.34 लाख छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए हैं. इससे पहले सीबीएसई ने सर्कुलर जारी कर विश्वविद्यालयों से 12वीं की मार्कशीट और माइग्रेशन सर्टिफिकेट की डिजिटल कॉपी स्वीकार करने को कहा था.