/financial-express-hindi/media/post_banners/C2P1s05RAc0sFyDocILh.jpg)
CBSE CTET December 2022 के लिए एप्लिकेशन फॉर्म की फीस 25 नवंबर, दोपहर साढ़े 3 बजे तक स्वीकार की जाएगी.
CBSE CTET December 2022 : देश में पहली कक्षा से लेकर 8वीं तक के बच्चों को पढ़ाने के लिए सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CBSE) द्वारा साल में दो बार आयोजित कराई जाने वाली सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट यानी सीटेट (CTET) के लिए कल यानी सोमवार 31 अक्टूबर से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होगी. दिसंबर सेशन में कराई जाने वाली टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवार सीटेट के आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर आवेदन फार्म अप्लाई कर सकते हैं.
उम्मीदवारों के पास सीटेट एग्जाम में बैठने के लिए एप्लिकेशन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 24 नवंबर 2022 तय की गई है. अंतिम दिन रात 11:59 बजे तक या उससे पहले एप्लिकेशन फॉर्म भरी जा सकेगी. इसकी फीस 25 नवंबर 2022, दोपहर साढ़े 3 बजे तक स्वीकार की जाएगी. सीबीएसई इस बार 16वीं बार सीटेट परीक्षा का आयोजन करेगी. दिसंबर 2022 और जनवरी 2023 के बीच कंप्यूटर पर आधारित CBT मोड में सीटेट परीक्षा आयोजित कराई जाएगी.
CBSE CTET December 2022 के लिए ऐसे करें अप्लाई
- दिसंबर सेशन में आयोजित कराई जाने वाली CTET एग्जाम में शामिल होने के लिए इच्छुक उम्मीदवार सबसे पहले सीटेट की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं.
- वेबसाइट की होम पेज पर दिखाई दे रहे रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
- मांगी गई जरुरी डिटेल भरें और मिले रजिस्ट्रेशन नंबर को सेव कर लें.
- अब ऑनलाइन अपना एप्लिकेशन फार्म भरें और जरूरी कागजात अपलोड करें.
- आखिर में एप्लिकेशन फार्म की फीस पेमेंट कर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर लें इसके बाद मिले कंफर्मेशन पेज की प्रति का प्रिंट निकलवाकर सुरक्षित रख लें.
पेपर I या II के लिए जमा करना होगा 1000 रुपये एप्लिकेशन फीस
जून और दिसंबर सेशन में आयोजित कराई जाने वाली सीटेट परीक्षा में हर बार की तरह इस बार भी दो पेपर कराई जाएगी. जनरल और ओबीसी कैटेगरी के जो उम्मीदवार केवल एक पेपर में शामिल होने के लिए अप्लाई करेंगे उन्हें एप्लिकेशन फीस 1000 रुपये जमा करना होगा. इन कैटेगरी से ताल्लुक रखने वाले उम्मीदवार अगर पेपर I और पेपर II दोनों में शामिल होने के लिए आवेदन करते हैं तो उन्हें 1200 रुपये एप्लिकेशन फीस जमा करना होगा. एससी, एसटी और दिव्यांग कैटेगरी से ताल्लुक रखने वाले उम्मीदवारों को एक पेपर के लिए 500 रुपये और दोनों पेपर के लिए 600 रुपये एप्लिकेशन फीस तय की गई है.