/financial-express-hindi/media/post_banners/BGkfLK2XVYKIO8iJ13HA.jpg)
CBSE ने 10वीं और 12वीं की टर्म 1 परीक्षाओं की तारीखों का एलान कर दिया है,
CBSE Declares Date Sheet For Class 10th And 12th Term 1 Examinations: सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं कक्षा की टर्म 1 की परीक्षाओं की डेटशीट यानी परीक्षा कार्यक्रम का एलान कर दिया है. दसवीं कक्षा के मेजर सब्जेक्ट्स की टर्म 1 की परीक्षाएं 30 नवंबर को शुरू होकर 11 दिसंबर तक चलेंगी. जबकि माइनर सब्जेक्ट्स का इम्तिहान 17 नवंबर से होगा. 12वीं कक्षा की टर्म 1 की परीक्षाएं मेजर सब्जेक्ट्स के लिए 1 दिसंबर से 22 दिसंबर तक होंगी, जबकि माइनर सब्जेक्ट्स के इम्तिहान 16 नवंबर से शुरू हो जाएंगे.
#CBSE#AzadiKaAmritMahotsav#cbseterm1@dpradhanbjp@EduMinOfIndia@DDNewslive@PTI_News@AkashvaniAIRpic.twitter.com/Hs8ibPLtSl
— CBSE HQ (@cbseindia29) October 18, 2021
सीबीएसई ने परीक्षाओं की तारीखों का एलान करते हुए पूरी डेट शीट ट्विटर पर शेयर की है. लेकिन 10वीं और 12वीं के लिए माइनर सब्जेक्ट्स की विस्तृत डेटशीट शेयर नहीं की गई है. सीबीएसई ने बताया है कि माइनर सब्जेक्ट्स की डेटशीट स्कूलों को अलग से भेजी जाएगी.
#CBSE#AzadiKaAmritMahotsav#cbseterm1online@dpradhanbjp@EduMinOfIndia@DDNewslive@PTI_News@AkashvaniAIRpic.twitter.com/dP9LB7EHmF
— CBSE HQ (@cbseindia29) October 18, 2021
सीबीएसई ने परीक्षाओं की तारीखों का एलान करते हुए यह भी बताया है कि इस बार परीक्षाएं सर्दियों के मौसम में की जा रही हैं, इसलिए उनका समय सुबह 10.30 बजे की जगह सुबह 11.30 बजे का रखा गया है. मेजर सब्जेक्ट्स के हर पेपर के लिए 90 मिनट का समय दिया जाएगा. प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए दिया जाने वाला रीडिंग टाइम 15 मिनट की बजाय 20 मिनट होगा. परीक्षा के वक्त और रीडिंग टाइम में किए गए ये बदलाव 10वीं और 12वीं दोनों ही कक्षाओं के मेजर सब्जेक्ट्स के लिए लागू होंगे. माइनर सब्जेक्ट्स के बारे में सारी जानकारी स्कूलों को अलग से दी जा रही है.
सीबीएसई ने कोरोना काल में छात्रों को आई परेशानियों को ध्यान में रखते हुए इस बार 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं दो हिस्सों में बांटकर करवाने का फैसला किया है. सोमवार, 18 अक्टूबर को घोषित यह डेटशीट यानी परीक्षाओं का कार्यक्रम टर्म 1 के लिए है.