scorecardresearch

CBSE Board Exam Date Sheet 2024: सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी, 15 फरवरी से शुरू होंगे पेपर

CBSE Class 10th, 12th Board Date Sheet 2024 Live: सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा परीक्षाएं 15 फरवरी 2024 से शुरू होंगी. बोर्ड की आधिकारिक सीबीएसई वेबसाइट – cbse.gov.in से एग्जाम डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं.

CBSE Class 10th, 12th Board Date Sheet 2024 Live: सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा परीक्षाएं 15 फरवरी 2024 से शुरू होंगी. बोर्ड की आधिकारिक सीबीएसई वेबसाइट – cbse.gov.in से एग्जाम डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
cicse, cbse, 12 exam, 10 exam, hrd ministry, paasing mark for 10, paasing mark for 12, board exam

CBSE Board Exam 2024 Live Updates: बोर्ड की आधिकारिक सीबीएसई वेबसाइट – cbse.gov.in से एग्जाम डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं.

CBSE Date Sheet 2024 Live Updates: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए डेटशीट जारी कर दिए हैं. इस बार की परीक्षा में शामिल होने वाले बच्चे बोर्ड की आधिकारिक सीबीएसई वेबसाइट – cbse.gov.in से एग्जाम डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा परीक्षाएं 15 फरवरी 2024 से शुरू होंगे. 10वीं के पेपर 15 फरवरी से शुरू होकर 13 मार्च तक चलेंगी. वहीं 12वीं बोर्ड परीक्षा के पेपर 2 अप्रैल को खत्‍म होंगे.

Advertisment

12वीं बोर्ड के किस दिन होंगे कौन से पेपर, डेट शीट चेक करें

CBSE12th Date sheet 1

CBSE12th Date sheet 2

CBSE12th Date sheet 3

CBSE12th Date sheet 4

10वीं बोर्ड के किस दिन होंगे कौन से पेपर, डेट शीट चेक करें

cbse 10th paper 1

cbse 10th paper 2

cbse 10th paper 3

ये है दोनों बोर्ड परीक्षा के पैटर्न

10वीं के बोर्ड एग्जाम में हर सब्जेक्ट का पेपर टोटल 80 मार्क्स का होगा. बचे हुए 20 मार्क्स की ग्रेडिंग पीरियॉडिक टेस्ट्स, असाइनमेंट और स्किल बेस्ड एक्टिविटी या प्रोजेक्ट वर्क से दिए जाएंगे. 10वीं के बोर्ड एग्जाम में 40 फीसदी सवाल MCQ टाइप होंगे, 20 फीसदी सिचुएशन बेस्ड सवाल होंगे और 40 फीसदी सवाल शॉर्ट् या लॉन्ग आंसर टाइप होंगे. सभी सवाल तीन घंटे में हल करने होंगे.

वहीं12वीं बोर्ड एग्जाम में अकाउंटेंसी, बिजनेस स्टडीज और इकोनॉमिक्स के पेपर 80 मार्क्स के होंगे, 20 मार्क्स इंटरनल टेस्ट के बेसिस पर मिलेंगे. फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी का पेपर 70 मार्क्स का होगा और 30 नंबर का प्रैक्टिकल एग्जाम होगा. बाकी सभी सब्जेक्ट्स का पेपर 80 मार्क्स का ही होगा और 20 मार्क्स प्रोजेक्ट/असाइनमेंट के आधार पर दिए जाएंगे. सभी सवाल तीन घंटे में हल करने होंगे. डिटेल्ड मार्किंग स्कीम सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं.

Education Cbse