/financial-express-hindi/media/post_banners/e5TxwABrGxealef9v47J.jpg)
CBSE Class 12th Result 2021 LIVE: सीबीएसई की 12वीं कक्षा के नतीजों का आज ऐलान हो गया है. हालांकि ऑनलाइन हैवी ट्रैफिक के चलते वेबसाइट डाउन हो गई. 12वीं कक्षा में 99.37 फीसदी बच्चे पास हुए हैं. 12वीं कक्षा के नतीजों में एक बार फिर लड़कियों ने बाजी मारी है. 99.67 फीसदी लड़कियां पास हुई हैं जबकि लड़के 99.13 फीसदी. रिजल्ट्स को बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in और cbseresults.nic.in पर देखा जा सकता है. इसके अलावा इस साल CBSE के नतीजों को सरकारी ऐप digilocker.gov.in पर भी डाला गया है. इससे पहले सीबीएसई ने आज रिजल्ट्स घोषित होने से संबंधित जानकारी प्रसिद्ध बॉलीवुड मूवी डीडीएलजी के एक दृश्य पर एक मीम बनाकर दिया था.
CBSE Class XII Result to be announced today at 2 P.M.#ExcitementLevel????%#CBSEResults#CBSEpic.twitter.com/eWf3TUGoMH
— CBSE HQ (@cbseindia29) July 30, 2021
रोल नंबर जानने के लिए स्पेशल विंडो
रिजल्ट्स आने से पहले बोर्ड ने 12वीं कक्षा के रोल नंबर पता करने के लिए एक विंडो शुरू किया था. चूंकि इस बार कोरोना महामारी के चलते परीक्षाएं नहीं हुई थीं तो किसी को एडमिट कार्ड इशू नहीं हुए थे जिस पर रोल नंबर होते थे, ऐसे में रिजल्ट्स जानने के लिए सीबीएसई ने यह विंडो शुरू किया है. बिना रोल नंबर के रिजल्ट्स नहीं देख सकते हैं.