/financial-express-hindi/media/post_banners/iE4keXQVE64T1JIf0fNk.jpg)
CBSE Results 2023: रिजल्ट सीबीएसई की वेबसाइट के अलावा DigiLocker और UMANG ऐप जैसे प्लेटफार्म पर भी उपलब्ध होंगे. (Photo: IE Gajendra Yadav)
CBSE Results 2023 Updates: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन यानी सीबीएसई बोर्ड (CBSE) के 10वीं यानी सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट (SSC) और 12वीं यानी सीनियर सेकेंडरी सर्टिफिकेट (HSC) के छात्र-छात्राओं को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सीबीएसई बोर्ड इस बार मई के दूसरे हफ्ते में 10वीं और 12वीं के नतीजों का एलान कर सकती है.
पिछले साल सेंट्रल बोर्ड की ओर से SSC और HSC के नतीजों का एलान 22 जुलाई 2022 को किया गया था. 2022 की तुलना में इस बार उम्मीद है कि सीबीएसई 10वीं और 12वीं के नजीते जल्द ही घोषित किए जाएंगे. रिजल्ट का एलान हो जाने के बाद पंजीकृत उम्मीदवार सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक बेवसाइट cbseresults.nic.in या results.cbse.nic.in पर जाकर अपना फाइनल रिजल्ट देख सकते हैं. इन दोनों आधिकारिक वेबसाइट के अलावा सीबीएसई बोर्ड के रिजल्ट डिजिलॉकर (DigiLocker) और उमंग ऐप जैसे दूसरे प्लेटफार्म पर भी उपलब्ध होंगे.
रिजल्ट आने के बाद इन जरूरी डिटेल से देख सकेंगे अपने मार्क्स
सीबीएसई रिजल्ट की तारीख और समय के बारे में जानकारी ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से सेंट्रल बोर्ड की ओर से एंडवास में दी जाएगी. रिजल्ट से जुड़ी जानकारी स्टूडेंट्स यहां से चेक कर सकते हैं. सीबीएसई बोर्ड की तरफ से रिजल्ट का एलान हो जाने के बाद इस बार आयोजित की गई परीक्षा में शामिल स्टूडेंट्स 10वीं और 12वीं के एडमिट कार्ड पर दर्ज एग्जाम रोल नंबर, स्कूल कोड और जन्मतिथि की मदद से ऑनलाइन मार्क्स चेक कर सकेंगे.
38 लाख से अधिक स्टूडेंट CBSE बोर्ड परीक्षा में हुए हैं शामिल
इस साल सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा 14 फरवरी 2023 से शुरू हुई थी. 10वीं की परीक्षा 21 मार्च 2023 तक और 12वीं की परीक्षा 5 अप्रैल को संपन्न हुई थी. सीबीएसई द्वारा आयोजित कराई गई 10वीं की परीक्षा के लिए लगभग 21,86,940 स्टूडेंट्स रजिस्टर थे. वहीं 2023 की 12वीं सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में करीब 16,96,770 स्टूडेंट्स शामिल हुए. इस महीने के दूसरे सप्ताह में सीबीएसई बोर्ड द्वारा कुल 38,83,710 छात्र-छात्राओं के नतीजों का एलान किया जा सकता हैं. इस बीच बिहार, उत्तर प्रदेश, गुजरात समेत कई राज्य के माध्यमिक शिक्षा या समकक्ष बोर्ड ने 10वीं और 12वीं परीक्षा के नतीजों का एलान कर दिया है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि सीबीएसई बोर्ड भी SSC और HSC की रिजल्ट जल्द ही घोषित करेगी.