scorecardresearch

CBSE मेरिट स्कॉलरशिप के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू, चेक करें अप्लाई करने की अंतिम तारीख और योग्यता

Single Girl Child Scholarship X 2022 का लाभ पाने के लिए योग्य छात्राएं 14 नवबंर 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं.

Single Girl Child Scholarship X 2022 का लाभ पाने के लिए योग्य छात्राएं 14 नवबंर 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
CBSE

CBSE ने सिंगल गर्ल चाइल्ड 'मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम' के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. (Representative image. Express Photo by Kamleshwar Singh)

CBSE Single Girl Child Scholarship X 2022 : सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने 'सिंगल गर्ल चाइल्ड मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम' के लिए रजिस्ट्रेशन की शुरूआत कर दी है. इच्छुक और योग्य 10वीं पास छात्राएं आवेदन अप्लाई कर सकती हैं. इसके लिए उन्हें सीबीएसई के मेन आधिकारिक वेबसाइट https://www.cbse.gov.in/cbsenew/cbse.html या यहां दिए गए लिंक https://www.cbse.gov.in/cbsenew/scholar.html पर जाकर ऑनलाइन एप्लिकेशन फार्म भरना होगा.

यह स्कीम के केवल उन छात्राओं के लिए है जो अपने पैरेंट की इकलौती बेटी हैं. 10 बोर्ड परीक्षा के 5 विषयों में 60 फीसदी से अधिक अंक लाकर पास होने वाली छात्राएं इस स्कीम का लाभ पाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं. पिछले साल जिन छात्राओं का चयन हुआ था वे छात्राएं 2022 में रिनुअल के लिए आवेदन कर सकती है. साथ ही इस साल सीबीएसई बोर्ड से 10वीं परीक्षा पास करने वाले छात्राएं भी फ्रेश कैटेगरी में आवेदन कर सकती हैं. आवेदन की आखिरी तारीख 14 नवंबर 2022 तय की गई है. इस तारीख के पहले इच्छुक उम्मीदवार अप्लाई कर स्कीम के शुरूआती प्रक्रिया में शामिल हो सकती हैं.

Advertisment

NVS Class 9 Admissions 2023-24: क्या है एडमिशन की प्रक्रिया? एलिजिबिलिटी से अप्लाई प्रोसेस तक तमाम डिटेल

ये कर सकेंगी अप्लाई

  • जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक जिन लड़कियों ने 2022 में सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट यानी 10वीं की परीक्षा सीबीेएसई बोर्ड से पास की है वह इकलौती बेटियां मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम के लिए आवेदन करने के योग्य होंगी.
  • मौजूदा शैक्षणिक सत्र में सीबीएसई बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त स्कूल में 11वीं की पंजीकृत छात्रा होनी चाहिए .
  •  इसके अलावा उन छात्राओं से भी सीबीेएसई बोर्ड ने आवेदन मांगा है जिनका चयन 2021 में सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप स्कीम (क्लास 10) के लिए चयन हो चुकी है वह इस साल (2022 में) रिनुअल के लिए आवेदन कर सकती हैं.

आवेदन करने की आखिरी तारीख

  • इस स्कॉलरशिप के लिए इच्छुक छात्राएं 14 नवबंर 2022 तक अपना एप्लिकेशन फार्म ऑनलाइन भर सकती है.
  • जिन छात्राओं का चयन 2021 में इस  सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप स्कीम (क्लास 10) के लिए चयन वह भी रिनुअल के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख  14 नवबंर 2022 तय की गई है. इस तारीख के पहले ये छात्राएं अपना आवेदन कर सकती हैं.

Maruti Suzuki S-Presso CNG: मारुति सुजुकी ने लॉन्च किया एस-प्रेसो का S-CNG वर्जन, 32.73 के शानदार माइलेज का दावा, चेक करें प्राइस समेत तमाम डिटेल

याद रखें अहम बातें

  • इस स्कीम के लिए अप्लाई किए गए आवेदन और जरूरी कागजातों की वेरीफिकेशन स्कूलों द्वारा 21 अक्टूबर 2022 से 21 नवंबर 2022 के बीच की जाएगी. 
  • अपने पैरेंट्स की इकलौती बेटियां इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने के योग्य होंगी.
  • इसके अलावा उनकी 10वीं की मंथली ट्यूशन फीस 1500 रुपये से अधिक न हो और फिलहाल 12वीं के दौरान मंथली फीस 10 फीसदी से अधिक न हो यानी 11वीं और 12वीं के दौरान उनकी फीस 1650 रुपये से अधिक न हो. ये छात्राएं इस सिंगल गर्ल चाइल्ड मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम के लिए आवेदन करने के योग्य होंगी.
  • आवेदन फार्म भरते समय छात्राओं को इस बात का खास ख्याल रखना चाहिए कि फार्म में गलती न हो क्योंकि सीबीएसई द्वारा इसमें सुधार करने का मौका नहीं दिया जाएगा.
  • इस स्कीम के लिए केवल ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगें. 

दिसंबर में जारी होगी 2023 CBSE बोर्ड परीक्षा की डेट-शीट

सीबीएसई के कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन संयम भारद्वाज ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि दिसंबर 2022 में क्लास 10 और क्लास 12 की बोर्ड एग्जाम की डेट शीट जारी की जाएगी. साथ ही, उन्होंने ये भी कहा कि 2023 में आयोजित कराई जाने वाली क्लास 10वीं और क्लास 12वीं की बोर्ड परीक्षा प्री-पैंडेमिक सिलेबस पर आधारित होगी.

Education Cbse