scorecardresearch

Central Bank of India में बैचलर पास के लिए 1000 पदों पर निकली भर्ती, क्रेडिट ऑफिसर बनने के लिए करें अप्लाई

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में क्रेडिट ऑफिसर पद पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इच्छुक उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट centralbankofindia.co.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में क्रेडिट ऑफिसर पद पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इच्छुक उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट centralbankofindia.co.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
Bank Jobs

Central Bank of India Credit Officer Recruitment 2025: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया एक सरकारी बैंक है, जिसके देशभर में 4,500 से अधिक शाखाएं हैं. इसमें 33,000 से अधिक कर्मचारी काम कर रहे हैं. (Express Photo/ Representational Image).

Central Bank of India Credit Officer Recruitment 2025: बैंकिंग सेक्टर में करियर बनाने की सोच रहे युवाओं के लिए अच्छा मौका है. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India) में क्रेडिट ऑफिसर पद पर भर्ती निकली है. इसके लिए रजिस्ट्रेशन जारी है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट centralbankofindia.co.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.

क्रेडिट ऑफिसर के कितने पदों पर निकली है भर्ती

बैंक ने क्रेडिट ऑफिसर के पद के लिए कुल 1000 रिक्तियों की घोषणा की है. इन रिक्तियों का वर्गीकरण इस प्रकार है. अनुसूचित जाति (SC) के लिए 150, अनुसूचित जनजाति (ST) के 75, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए 270, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए 100, जनरल (GEN) के लिए 405 पद हैं. इनमें से कुछ रिक्तियां विशेष श्रेणियों जैसे विकलांग व्यक्तियों के लिए भी आरक्षित हैं.

Advertisment

कौन कर सकता है अप्लाई

क्रेडिट ऑफिसर के पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को निम्नलिखित योग्यता मानदंडों को पूरा करना होगा.

शैक्षणिक योग्यता

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री, जिसमें सामान्य श्रेणी के लिए 60% अंक और SC/ST/OBC/PWBD के लिए 55% अंक आवश्यक हैं.

आयुसीमा

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में क्रेडिट ऑफिसर पद पर निकली भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवार को कम से कम 20 साल का होना चाहिए. इस भर्ती प्रक्रिया में अधिकतम 30 साल तक के उम्मीदवार शामिल हो सकते हैं. यानी उम्मीदवार का जन्म 30 नवंबर 1994 से पहले नहीं होना चाहिए और उसका जन्म 30 नवंबर 2004 के बाद नहीं होना चाहिए. हालांकि आरक्षित वर्ग से ताल्लुक रखने वाले उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा छूट दी गई है.

आरक्षित वर्गों को अधिकतम आयुसीमा में दी गई है रियायत

SC/ST जाति के उम्मीदवारों को अधिक आयुसीमा में 5 साल की छूट और ओबीसी वर्ग से आने वाले बीए, बीएससी, बीकॉम या समकक्ष पास उम्मीदवारों को तीन साल की रियायत दी गई है. अधिक जानकारी के लिए भर्ती विज्ञापन चेक कर सकते हैं. इस भर्ती में विशेष श्रेणियों जैसे विकलांग व्यक्तियों के लिए आरक्षण भी दिया गया है. विकलांगता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने वाले उम्मीदवारों को उनकी श्रेणी के अनुसार अतिरिक्त लाभ मिलेंगे.

20 फरवरी है अप्लाई करने की अंतिम तारीख

उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा. रजिस्ट्रेशन विंडो गुरूवार 30 जनवरी 2025 से खुली है. भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवार 20 फरवरी 2025 तक अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन शुल्क का भुगतान भी इसी अवधि में किया जा सकेगा. ऑनलाइन परीक्षा और इंटरव्यू की तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी.

कितनी है एप्लिकेशन फीस

सामान्य, ओबीसी, और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए फार्म भरने के लिए 750 रुपये और लागू टैक्स का भुगतान करना होगा. वहीं एसटी एससी, एसटी, विकलांग और महिला उम्मीदवार 150 रुपये और लागू टैक्स पेमेंट करके एप्लिकेशन फार्म भर सकेंगे.

क्या है सेलेक्शन प्रासेस

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में निकली क्रेडिट ऑफिसर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को दो फेज से गुजरना होगा. पहले फेज में ऑनलाइन परीक्षा - इसमें विषय से संबंधित प्रश्नों के साथ-साथ बैंकिंग ज्ञान, गणित, तार्किक क्षमता और अंग्रेजी से जुड़े प्रश्न होंगे. पहला फेज में सफल हुए उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. दोनों फेज में स्कोर के आधार फाइनल लिस्ट जारी की जाएगी.

इन बातों का भी रखें ध्यान

उम्मीदवारों का अंतिम चयन ऑनलाइन परीक्षा और इंटरव्यू में मिले अंकों के आधार पर होगा. फाइनल लिस्ट को श्रेणी के अनुसार (SC/ST/OBC/EWS/GEN) घटते क्रम में तैयार किया जाएगा. फाइनल सेलेक्शन तब तक मान्य नहीं होगा जब तक कि उम्मीदवार को बैंक द्वारा संतोषजनक चिकित्सा फिटनेस प्रमाण पत्र नहीं दिया जाता.

अंतिम चयन के बाद, उम्मीदवारों को अनिवार्य रूप से एक साल का पोस्ट-ग्रेजुएट डिप्लोमा इन बैंकिंग एंड फाइनेंस (PGDBF) पाठ्यक्रम पूरा करना होगा, जिसमें 9 महीने की क्लास ट्रेनिंग और 3 महीने की ऑन-जॉब ट्रेनिंग शामिल है.

बैंक ने अपने कर्मचारियों को आवश्यक ज्ञान और स्किल प्रदान करने के लिए विभिन्न संस्थानों के साथ मिलकर पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन बैंकिंग एंड फाइनेंस कार्यक्रम शुरू किया है.

पाठ्यक्रम पूरा करने पर उम्मीदवार को बैंक द्वारा डिप्लोमा प्रमाण पत्र दिया जाएगा. पाठ्यक्रम शुल्क लगभग 3 लाख से 4 लाख रुपये (GST को छोड़कर) होगा. चयनित उम्मीदवारों को यह शुल्क अपने स्रोतों से या सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से एजुकेशन लोन लेकर चुकाना होगा. पाठ्यक्रम के दौरान अन्य खर्च जैसे प्रमाणन परीक्षा और किताबें उम्मीदवारों द्वारा वहन की जाएंगी.

एजुकेशन लोन

बैंक पात्रता के अनुसार शैक्षिक ऋण प्रदान कर सकता है. अधिकतम लोन अमाउंट कोर्स फीस के बराबर होगी और इसकी चुकौती पाठ्यक्रम समाप्त होने के बाद शुरू होगी.

रिपेमेंट

यदि कोई उम्मीदवार 5 सालों से पहले बैंक की सेवा छोड़ता है, तो उसे पाठ्यक्रम शुल्क चुकाना होगा. इसके अलावा, यदि उसने एजुकेशन लोन लिया है, तो उसे भी चुकाना होगा.

डाक्युमेंट वेरीफिकेशन और मेडिकल फिटनेस

चिकित्सा फिटनेस प्रमाण पत्र दस्तावेज़ सत्यापन के दौरान प्रस्तुत करना होगा. अंततः, चयन प्रक्रिया चिकित्सा फिटनेस पर निर्भर करेगी.

PGDBF कोर्स एक सा का होगा, जिसमें 9 महीने की क्लास ट्रेनिंग और 3 महीने की ऑन-जॉब ट्रेनिंग शामिल है. कोर्स पूरा करने पर उम्मीदवार को क्रेडिट ऑफिसर के रूप में बैंक में शामिल किया जाएगा.

क्लास ट्रेनिंग के दौरान, उम्मीदवारों को हर महीने 2,500 रुपये और ऑन-जॉब ट्रेनिंग के दौरान 10,000 रुपये मंथली भत्ता मिलेगा. सफलतापूर्वक ट्रेनिंग पूरा करने पर उन्हें जूनियर मैनेजमेंट ग्रेड स्केल-I में समाहित किया जाएगा. उम्मीदवारों को अनुशासन बनाए रखना आवश्यक है. अनुपालन न करने की स्थिति में अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकती है और पाठ्यक्रम शुल्क जब्त किया जा सकता है.

कितनी है सैलरी

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में क्रेडिट ऑफिसर पद पर तैनाती के बाद उम्मीदवारों को हर महीने 48,480 रुपये से लेकर 85,920 रुपये तक सैलरी मिलेगी. बता दें कि सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया एक सरकारी बैंक है, जिसके देशभर में 4,500 से अधिक शाखाएं हैं. इसका कुल व्यवसाय 6,68,000 करोड़ रुपये से अधिक है और इसमें 33,000 से अधिक कर्मचारी काम कर रहे हैं.

Government Jobs Central Bank Of India