scorecardresearch

Railway Jobs: रेलवे में निकली 2422 पदों पर भर्ती, 15 जनवरी तक कर सकेंगे अप्लाई

Railway Jobs : अप्रेंटिंस पद पर तैनाती के लिए 15 दिसंबर से एप्लिकेशन स्वीकार किए जा रहे हैं. उम्मीदवारों के पास 15 जनवरी 2023 तक आवेदन करने का मौका है.

Railway Jobs : अप्रेंटिंस पद पर तैनाती के लिए 15 दिसंबर से एप्लिकेशन स्वीकार किए जा रहे हैं. उम्मीदवारों के पास 15 जनवरी 2023 तक आवेदन करने का मौका है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Indian Railways Latest News,IRCTC,Indian Railways,IRCTC BIG Update,Delayed trains list,Train Update Today,Delhi Fog,Fog,Delhi Weather,Train Running Status Today,Cancelled Trains,Delhi,Northern Railway

The IMD has predicted dense to very dense fog over the plains in northwest India during the next five days.

Indian Railways Job: रेलवे ने 2422 पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली है. इच्छुक उम्मीदवार सेंट्रल रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट rrccr.com के जरिए अप्लाई कर सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से करीब ढाई हजार योग्य उम्मीदवारों को रेलवे अप्रेंटिस का मौका देगी. अप्रेंटिस पद पर तैनाती के लिए 15 दिसंबर से एप्लिकेशन स्वीकार किए जा रहे हैं. उम्मीदवारों के पास 15 जनवरी 2023 तक आवेदन करने का मौका है.

Central Railways Jobs: क्या है योग्यता

अप्रेंटिस पद की भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50 फीसदी अंक के साथ हाईस्कूल यानी मैट्रिस या समकक्ष पास का सर्टिफिकेट होना चाहिए. साथ ही संबंधित ट्रेड में आईटीआई (ITI) भी पास होना चाहिए. 15 दिसंबर 2022 तक उम्मीदवार की अधिकतम आयु 24 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए.

Advertisment

Vijay Diwas 2022: आज मनाया जा रहा है विजय दिवस, भारत के लिए क्या है इस दिन का महत्व ?

Central Railways Jobs: कहां और कितने अप्रेंटिंस पदों पर होगी भर्ती

मुंबई क्लस्टर : 1659 पद

पुणे क्लस्टर: 152 पद 

भुसावल क्लस्टर: 418 पद

सोलापुर क्लस्टर: 79 पद

नागपुर क्लस्टर : 114 पद

Central railways Jobs: चयन प्रक्रिया

जारी संबंधित विज्ञापन के तहत निकली भर्ती के लिए आवेदन किए उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी. और उसी मेरिट के आधार पर उम्मीदवारों का चयन होगा. उम्मीदवारों का चयन उनके अंकों के आधार पर होगा जो उन्होंने मैट्रिक और संबंधित ट्रेड की आईटीआई परीक्षा में हासिल किए हैं. अंतिम मेरिट लिस्ट मैट्रिक और आईटीआई दोनों में मिले औसतन अंक के आधार पर तैयार किया जाएगा.

Pension Plans: रिटायरमेंट के बाद रेगुलर इनकम, बुढ़ापे में भी रुपये पैसे की नहीं होगी दिक्‍कत, पेंशन प्लान के समझें फायदे

ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले लिंक rrccr.com पर जाएं.
  • होम पेज पर नजर आ रहे ‘ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर इंगेजमेंट ऑफ अप्रेंटिस अंडर द अप्रेंटिसेज एक्ट 1961 फॉर द ईयर 2022-23’ सेक्शन में दिए गए विज्ञापन लिंक को ध्यान से देखें.
  • अब ऑनलाइन एप्लिकेशन भरने के लिए दिए गए लिंक पर जाएं.
  • मांगी गई डिटेल देकर रजिस्ट्रेशन करें.
  • एप्लिकेशन फार्म भरने के लिए लॉग-इन आईडी और पॉसवर्ड की मदद लें और जरूरी डिटेल व डाक्यूमेंट अपलोड कर अपना  फार्म लें.
Jobs 2 Railways