scorecardresearch

CHSE Odisha 12th Result 2025 OUT : ओडिशा बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्‍ट जारी, 82.77% छात्र पास, orissaresults.nic.in पर मिलेगी मार्कशीट

CHSE Odisha class 12th Result 2025 at orissaresults.nic.in, chseodisha.nic.in Updates : डिशा उच्चतर माध्यमिक शिक्षा परिषद (CHSE) ने ओडिशा बोर्ड कक्षा 12वीं परीक्षा परिणाम आज 21 मई को जारी कर दिया है.

CHSE Odisha class 12th Result 2025 at orissaresults.nic.in, chseodisha.nic.in Updates : डिशा उच्चतर माध्यमिक शिक्षा परिषद (CHSE) ने ओडिशा बोर्ड कक्षा 12वीं परीक्षा परिणाम आज 21 मई को जारी कर दिया है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
CHSE Odisha Class 12th Result 2025 at orissaresults.nic.in or chseodisha.nic.in

CHSE Odisha 12th Result 2025 Live : रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा SMS और डिजिलॉकर के जरिए भी देख सकते हैं. (CHSE)

orissaresults.nic.in, CHSE Odisha 12th Result 2025 to OUT Updates: ओडिशा उच्चतर माध्यमिक शिक्षा परिषद (CHSE) ने ओडिशा बोर्ड कक्षा 12वीं परीक्षा परिणाम (Odisha Board Result) आज 21 मई को जारी कर दिया है. परीक्षा में 82.77 फीसदी बच्चे पास हुए हैं. परीक्षा में लड़कों का पास पर्सेंटेज 77.88% रहा तो 87.24% लड़कियां पास हुईं.

रिजल्ट जारी होने के बाद अब स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट chseodisha.nic.in और orissaresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं. ओडिशा उच्चतर माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट काम न करे तो डिजीलॉकर और एसएमएस के जरिए भी अपना स्कोरकार्ड देख सकते हैं.

Advertisment

CHSE Odisha 12th Result 2025 : रिजल्ट के लिए लिंक

hseodisha.nic.in
orissaresults.nic.in
results.digilocker.gov.in
results.odisha.gov.in

CHSE Odisha 12th Result 2025 : किस स्ट्रीम में कितने बच्चे पास

साइंस : 87.50%
कॉमर्स : 83.20%
आर्ट : 80.51%
वोकेशनल स्ट्रीम : 60.57%

CHSE Odisha 12th Result 2025 : डिजिलॉकर पर भी रिजल्ट

स्टूडेंट्स अपने रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर की सहायता से अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं. रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा SMS और डिजिलॉकर के जरिए भी जारी किया जाएग. इस साल परीक्षाएं 18 फरवरी से 27 मार्च के बीच एक ही पाली में आयोजित की गई थीं. इस साल 12वीं की परीक्षा में 3.93 लाख से अधिक छात्र शामिल हुए थे. बोर्ड ने तीनों स्ट्रीम का रिजल्ट एकसाथ जारी किया है.

CHSE Odisha 12th Result 2025 : कैसे देखें अपना रिजल्‍ट  

सबसे पहले ओडिशा बोर्ड रिजल्ट की वेबसाइट orissaresults.nic.in पर जाएं.
होमपेज पर उपलब्ध “CHSE Odisha HS 12th Result 2025” लिंक पर क्लिक करें.
उसके बाद लॉग-इन क्रेडेंशियल दर्ज करें.
अपना रिजल्‍ट देखने के लिए सबमिट पर क्लिक करें.
फिर अपनी मार्कशीट डाउनलोड करें और सेव कर लें. 
चाहें तो स्‍कोरकार्ड का प्रिंटआउट निकाल लें. 

Odisha 12th Result 2025 : SMS से कैसे चेक करें?

सबसे पहले अपने फोन का मैसेज ऐप खोलें.
फिर  टाइप करें Result For 12 स्पेस देकर रोल नंबर दर्ज करें.
इस मैसेज को 56263 पर भेजें;
कुछ ही सेकंड में आपका रिजल्ट मैसेज के रूप में आपके फोन पर आ जाएगा.

Odisha 12th Result 2025 : पास होने के लिए मिनिमम अंक

ओडिशा बोर्ड 12वीं में पास होने के लिए छात्र को प्रत्येक विषय में न्यूनतम 33 फीसदी अंक हासिल करने होंगे, अगर छात्र एक या दो विषय में फेल हो जाते हैं, तो उन्हें अपना रिजल्ट सुधारने के लिए पूरक परीक्षाओं में बैठने का मौका दिया जाएगा, जिसे पास करके के बाद उनके रिजल्ट पर उत्तीर्ण अंकित किया जाएगा. जो छात्र अपने अंकों से असंतुष्ट हैं, वे पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं, जिसकी घोषणा रिजल्ट जारी करने के बाद की जाएगी.

Odisha Board Result