scorecardresearch

CHSE Odisha 12th Result 2022: 12वीं आर्ट्स के नतीजे जारी, orissaresults.nic.in पर ऐसे चेक करें रिजल्ट

CHSE Odisha Result 2022: स्टूडेंट्स CHSE की ऑफिशियल वेबसाइट- orissaresults.nic.in, chseodisha.nic.in से अपने स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

CHSE Odisha Result 2022: स्टूडेंट्स CHSE की ऑफिशियल वेबसाइट- orissaresults.nic.in, chseodisha.nic.in से अपने स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
CHSE Odisha Result 2022

काउंसिल फॉर हायर सेकंडरी एजुकेशन (CHSE) ओडिशा ने 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट जारी कर दिया है.

CHSE Odisha 12th +2 Arts Result 2022: काउंसिल फॉर हायर सेकंडरी एजुकेशन (CHSE) ओडिशा ने 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट जारी कर दिया है. इसका स्कोरकार्ड लिंक भी एक्टिवेट कर दिया गया है. इस परीक्षा में 82.10 फीसदी स्टूडेंट्स ने सफलता हासिल की है. स्टूडेंट्स CHSE की ऑफिशियल वेबसाइट- orissaresults.nic.in, chseodisha.nic.in से अपने स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इस साल, कुल 62,734 स्टूडेंट्स ने फर्स्ट डिवीजन हासिल किया है, जो 2021 के 30,685 के आंकड़े से दोगुने से अधिक है. जबकि, 41193 स्टूडेंट्स ने सेकंड डिवीजन और 67341 स्टूडेंट्स ने थर्ड डिवीजन से परीक्षा पास की है.

JEE Main 2022 Result: NTA ने जारी किए सेशन 2 के नतीजे, ऑफिशियल वेबसाइट से ऐसे करें चेक

Advertisment

लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से रहा बेहतर

कुल मिलाकर, लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है. CHSE परीक्षा 28 अप्रैल से 28 मई के बीच सुबह 8 बजे से 10 बजे तक ऑफलाइन मोड में आयोजित की गई थी. CHSE +2 परीक्षाओं में आर्ट्स, साइंस, कॉमर्स और वोकेशनल स्ट्रीम के कुल 3,21,508 छात्र शामिल हुए.

Car Discounts: Tata Motors के इन मॉडलों पर मिल रहा भारी डिस्काउंट, बचा सकते हैं हजारों रुपये

CHSE Odisha 12th Arts Result 2022: ऐसे चेक करें रिजल्ट

  • सबसे पहले ‌आधिकारिक वेबसाइट chseodisha.nic.in पर जाएं.
  • फिर होम पेज पर दिख रहे 12वीं आर्ट्स रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। यहां सभी आवश्यक जानकारी भरें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.
  • अब छात्र CHSE Odisha 12th Arts Result 2022 चेक करके डाउनलोड भी कर सकते हैं.
Education Odisha