scorecardresearch

cisce.org CISCE ICSE ISC Result 2025 OUT : 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आउट, आसान स्टेप में डाउनलोड करें मार्कशीट

CISCE 10th 12th Result 2025 OUT : :इस साल ISC यानी कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 13 फरवरी से लेकर 5 अप्रैल, 2025 तक आयोजित की गई थीं, जबकि ICSE कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू होकर 27 मार्च, 2025 को समाप्त हुई थी.

CISCE 10th 12th Result 2025 OUT : :इस साल ISC यानी कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 13 फरवरी से लेकर 5 अप्रैल, 2025 तक आयोजित की गई थीं, जबकि ICSE कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू होकर 27 मार्च, 2025 को समाप्त हुई थी.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
HPBOSE 12th Result Live link, HP Board 10th 12th Result, hpbose.org, hpbose.org result 12th, hpbose org, hp bose results 2025 12th class, hpbose 12th result, 12th result 2025, hpbose.org login, hpbose.org, hpbose org result, hpbose 12th result 2025 date, hp board 12th result, hpbose 12th, hp bose org.com, hp bose 12 result 2025, bseh org in 2025 10th result, himachal board result, hp board result, hpbose result, hp board 12th result, hp board 12th result, himachal Pradesh result, hpbose result live, hp board live result, hp board 12th result today, how to download hp board result, hpbose.org, हिमाचल बोर्ड रिजल्ट, एचपी बोर्ड रिजल्ट, एचपीबोस रिजल्ट, एचपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट, एचपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट, हिमाचल प्रदेश रिजल्ट, एचपीबोस रिजल्ट लाइव, एचपी बोर्ड लाइव रिजल्ट, एचपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट आज, एचपी बोर्ड रिजल्ट कैसे डाउनलोड करें

cisce.org Class 10th 12th Result 2025 download scorecard : मार्कशीट आधिकारिक वेबसाइट cisce.org और results.cisce.org पर उपलब्ध हैं. Photograph: ((File : IE))

CISCE ISC ICSE Result 2025 OUT : काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने आज 30 अप्रैल 2025 को CISCE ICSE (कक्षा 10) और ISC (कक्षा 12) के नतीजों की घोषणा सुबह 11 बजे कर दी है. छात्र 2025 के लिए अपने ICSE और ISC के नतीजे वेबसाइट पर देख सकते हैं. स्कोरकार्ड आधिकारिक वेबसाइट cisce.org और results.cisce.org पर उपलब्ध हैं. अपने स्कोर (ICSE Board Results) देखने के लिए, उम्मीदवारों को अपनी विशिष्ट आईडी, इंडेक्स नंबर और लॉगिन पेज पर दिखाए गए कैप्चा कोड को दर्ज करना होगा.

वेबसाइट क्रैश, कैसे देखें रिजल्ट 

हालांकि रिजल्ट जारी होते ही आधिकारिक वेबसाइट cisce.org और results.cisce.org क्रैश हो गया है. ज्यादा से ज्यादा लोग अपने नतीजे देखना चाहते हैं, जिससे वेबसाइड पर अचानक से लोड बढ़ गया है. ऐसे में आप डिलीलॉकर से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

CISCE ICSE ISC Result 2025: ऐसे करें ऑनलाइन रिजल्ट चेक

Advertisment

CISCE की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org या results.cisce.org जाएं.
होमपेज पर, ‘ICSE’ (कक्षा 10) या ‘ISC’ (कक्षा 12) में से संबंधित विकल्प का चयन करें.
अपनी यूनिक आईडी और इंडेक्स नंबर दर्ज करें.
स्क्रीन पर दिखाई दे रहे कैप्चा कोड को सही-सही भरें.
‘Submit’ बटन पर क्लिक करें.
आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा, जिसे आप डाउनलोड या प्रिंट कर सकते हैं.

कैसे डाउनलोड करें रिजल्ट : How to download CISCE ISC ICSE Result 2025

सबसे पहले सीआईएससीई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
फिर ISC 12 व ICSE 10वीं रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा.
यहां मांगी गई जानकारी दर्ज करके सबमिट कर दें.
अब स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं.

CISCE ISC, ICSE Result 2025 : DigiLocker से ऐसे चेक करें रिजल्ट

DigiLocker की आधिकारिक वेबसाइट results.digilocker.gov.in पर जाएं.

अपनी कक्षा के अनुसार “Get Class X Result” या “Get Class XII Result” विकल्प पर क्लिक करें.

इसके बाद मांगी गई जानकारी दर्ज करें.

इंडेक्स नंबर

यूनिक आईडी

जन्म तिथि (Date of Birth)

विवरण भरने के बाद सबमिट करें और रिजल्ट आपके स्क्रीन पर दिखाई देगा.

पिछले साल कैसा रहा था 10वीं और 12वीं का रिजल्ट

12वीं कक्षा का सक्सेस रेट 98.19 फीसदी दर्ज किया गया था. जिसमें से लड़कियों का फीसदी 98.92% था, वहीं 97.53 फीसदी लड़के पास हुए थे. 

पिछले वर्ष सीआईएससीई 10वीं में 99.47% छात्र सफल हुए थे. जिसमें से 99.65% लड़कियां एवं 99.31% लड़कों ने सफलता प्राप्त की थी.

ICSE Board Results