/financial-express-hindi/media/media_files/2025/04/30/8iNi361OpuzQ6M2rFaPf.jpg)
cisce.org Class 10th 12th Result 2025 download scorecard : मार्कशीट आधिकारिक वेबसाइट cisce.org और results.cisce.org पर उपलब्ध हैं. Photograph: ((File : IE))
CISCE ISC ICSE Result 2025 OUT : काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने आज 30 अप्रैल 2025 को CISCE ICSE (कक्षा 10) और ISC (कक्षा 12) के नतीजों की घोषणा सुबह 11 बजे कर दी है. छात्र 2025 के लिए अपने ICSE और ISC के नतीजे वेबसाइट पर देख सकते हैं. स्कोरकार्ड आधिकारिक वेबसाइट cisce.org और results.cisce.org पर उपलब्ध हैं. अपने स्कोर (ICSE Board Results) देखने के लिए, उम्मीदवारों को अपनी विशिष्ट आईडी, इंडेक्स नंबर और लॉगिन पेज पर दिखाए गए कैप्चा कोड को दर्ज करना होगा.
वेबसाइट क्रैश, कैसे देखें रिजल्ट
हालांकि रिजल्ट जारी होते ही आधिकारिक वेबसाइट cisce.org और results.cisce.org क्रैश हो गया है. ज्यादा से ज्यादा लोग अपने नतीजे देखना चाहते हैं, जिससे वेबसाइड पर अचानक से लोड बढ़ गया है. ऐसे में आप डिलीलॉकर से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
CISCE ICSE ISC Result 2025: ऐसे करें ऑनलाइन रिजल्ट चेक
CISCE की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org या results.cisce.org जाएं.
होमपेज पर, ‘ICSE’ (कक्षा 10) या ‘ISC’ (कक्षा 12) में से संबंधित विकल्प का चयन करें.
अपनी यूनिक आईडी और इंडेक्स नंबर दर्ज करें.
स्क्रीन पर दिखाई दे रहे कैप्चा कोड को सही-सही भरें.
‘Submit’ बटन पर क्लिक करें.
आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा, जिसे आप डाउनलोड या प्रिंट कर सकते हैं.
कैसे डाउनलोड करें रिजल्ट : How to download CISCE ISC ICSE Result 2025
सबसे पहले सीआईएससीई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
फिर ISC 12 व ICSE 10वीं रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा.
यहां मांगी गई जानकारी दर्ज करके सबमिट कर दें.
अब स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं.
CISCE ISC, ICSE Result 2025 : DigiLocker से ऐसे चेक करें रिजल्ट
DigiLocker की आधिकारिक वेबसाइट results.digilocker.gov.in पर जाएं.
अपनी कक्षा के अनुसार “Get Class X Result” या “Get Class XII Result” विकल्प पर क्लिक करें.
इसके बाद मांगी गई जानकारी दर्ज करें.
इंडेक्स नंबर
यूनिक आईडी
जन्म तिथि (Date of Birth)
विवरण भरने के बाद सबमिट करें और रिजल्ट आपके स्क्रीन पर दिखाई देगा.
पिछले साल कैसा रहा था 10वीं और 12वीं का रिजल्ट
12वीं कक्षा का सक्सेस रेट 98.19 फीसदी दर्ज किया गया था. जिसमें से लड़कियों का फीसदी 98.92% था, वहीं 97.53 फीसदी लड़के पास हुए थे.
पिछले वर्ष सीआईएससीई 10वीं में 99.47% छात्र सफल हुए थे. जिसमें से 99.65% लड़कियां एवं 99.31% लड़कों ने सफलता प्राप्त की थी.