scorecardresearch

अगले साल दिसंबर में होगा CLAT 2024 एग्जाम, 22 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए होगी परीक्षा

CLAT 2024 एडमिशन टेस्ट 5 वर्षीय इंटीग्रेटेड BA, LLB (Hons) और LLM प्रोग्राम में दाखिले के लिए आयोजित कराया जाएगा.

CLAT 2024 एडमिशन टेस्ट 5 वर्षीय इंटीग्रेटेड BA, LLB (Hons) और LLM प्रोग्राम में दाखिले के लिए आयोजित कराया जाएगा.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
CLAT 2024

कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज ने जारी नोटिफिकेशन में कहा है कि CLAT-2024 एग्जाम का आयोजन दिसंबर 2023 में होगा.

CLAT 2024: कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (Consortium of National Law Universities- CNLU) ने कहा है कि 2024 कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT-2024) दिसंबर 2023 में होगी. कंसोर्टियम ने सोमवार को यह जानकारी दी है. देश के 22 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के 5 वर्षीय अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम (Ll.B.), पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम (Ll.M.) में दाखिले के लिए आयोजित CLAT 2023 परीक्षा इस साल 18 दिसंबर को होगी. इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू है. इच्छुक उम्मीदवार नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी कंसोर्टियम के आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे. CLAT 2023 परीक्षा में शामिल होने के लिए 13 नवंबर तक आवेदन किया जा सकता है.

कंसोर्टियम की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक CLAT 2024 एडमिशन टेस्ट 5 वर्षीय इंटीग्रेटेड BA, LLB (Hons) और LLM प्रोग्राम में दाखिले के लिए होगा. दिसंबर 2023 में आयोजित कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट में पास होने वाले उम्मीदवारों को शैक्षणिक सत्र 2024-2025 से शुरू हो रहे नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के यूजी, पीजी प्रोग्राम में दाखिले का मौका मिलेगा. कंसोर्टियम ने बताया कि CLAT 2024 परीक्षा 22 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (NLU) में एडमिशन के लिए आयोजित कराया जाएगा.

Advertisment

Rajasthan BSTC Result 2022: राजस्थान प्री-डीएलएड 2022 का रिजल्ट आज, ऐसे करें डाउनलोड

जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक 18 दिसंबर, 2022 को आयोजित कराए जाने वाली CLAT 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू है. CLAT 2023 में शामिल सभी नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के शैक्षणिक सत्र 2023-2024 के यूजी-पीजी  प्रोग्राम में एडमिशन के लिए केवल एक बार परीक्षा आयोजित होगी. इसके अलावा दूसरी या कोई अन्य क्लैट परीक्षा शैक्षणिक सत्र 2023-2024 में एडमिशन के लिए आयोजित नहीं कराई जाएगी.

ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज के आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाएं
  • स्क्रीन पर दिखाई दे रहे CLAT-2023 ऑप्शन पर क्लिक करें
  • अब स्क्रीन के दायीं तरफ दिखाई दे रहे लॉग-इन ऑप्शन के ठीक नीचे दिए गए रजिस्टर लिंक पर क्लिक करें
  • मांगी गई डिटेल भरकर रजिस्ट्रेशन करें. इस दौरान दिए गए मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगी उसे भरकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें
  • अब फिर से लॉग-इन करने के लिए दर्ज मोबाइल नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉग-इन करें
  • अब Ll.B. या Ll.M. प्रोग्राम में से जिस भी प्रोग्राम के लिए आप आवेदन करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करके अपना एप्लिकेशन फार्म भरें
  • आखिर में तय फीस जमा कर अपना एप्लिकेशन फार्म पूरा कर लें
  • एप्लिकेशन फार्म की कंफर्मेशन पेज सेव कर लें और उसकी एक प्रति प्रिंट करवा लें
  • एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड को सुरक्षित रख लें

RBI Digital Currency: रिजर्व बैंक आज लॉन्च करेगा डिजिटल रूपी, कैसे बदलेगा लेन-देन का तरीका, क्‍या होंगे फायदे?

ये बोर्ड परीक्षार्थी भी CLAT 2023 में हो सकते हैं शामिल

CNLU ने कहा कि जिन उम्मीदवारों को CLAT 2022 के तहत मनमुताबिक नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में दाखिला नहीं मिल सका है वे CLAT 2023 में शामिल होने के लिए अप्लाई कर सकते हैं. जारी नोटिफिकेशन में बताया गया है कि इस बार जून में आयोजित कराए गए CLAT 2022 में जिन उम्मीदवारों को सफलता नहीं पाई और उन्हें पसंदीदा लॉ यूनिवर्सिटी में एडमिशन का मौका नहीं मिल सका ऐसे उम्मीदवार CLAT 2023 की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरु होने के बाद नए सिरे से आवेदन कर 18 दिसंबर 2022 को होने वाली परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. इसके अलावा CLAT 2023 के लिए वे उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं जो मई 2023 में 12वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे.

Education Jobs Nclat