/financial-express-hindi/media/post_banners/kItSRgWseQokNyX1vPjj.jpg)
सीआरपीएफ कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर 20 जून 2023 से 25 जून 2023 के बीच अपलोड होगी.
CRPF Recruitment 2023: सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) ने भारी संख्या में कांस्टेबलों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दी है. हालिया रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए टेक्निकल और ट्रैडमैन कांस्टेबल पद के लिए पुरूष और महिला दोनों उम्मीदवारों की भर्ती होगी. आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाने के बाद इच्छुक उम्मीदवार CRPF की आधिकारिक वेबसाइट crpf.gov.in पर अप्लाई कर सकेंगे. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार संबंधित भर्ती विज्ञापन देख लें.
अप्लाई करने की ये हैं अंतिम तारीख, एडमिट कार्ड और परीक्षा डेट
सीआरपीएफ टेक्निकल कांस्टेबल और ट्रैडमैन रिक्रूटमेंट ड्राइव में शामिल होने के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 मार्च 2023 से शुरू होगी. इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इस भर्ती प्रक्रिया में शिरकत करने के लिए 25 अप्रैल 2023 तक अप्लाई कर सकेंगे. टेक्निकल कांस्टेबल और ट्रैडमैन बनने के लिए आवेदन किए उम्मीदवारों को कंप्यूटर आधारित स्क्रीनिंग परीक्षा से गुजरना होगा. इस परीक्षा के लिए सीआरपीएफ की ओर से 20 जून 2023 से 25 जून 2023 के बीच आधिकारिक वेबसाइट पर एडमिट कार्ड उपलब्ध कराई जाएगी. भर्ती परीक्षा 1 जुलाई 2023 से 13 जुलाई 2023 के बीच आयोजित होगी.
सस्ती बाइक खरीदने का है प्लान, ये हैं ABS फीचर वाली टॉप 5 मॉडल
9212 पदों पर होगी भर्ती
सीआरपीएफ टेक्निकल कांस्टेबल और ट्रैडमैन रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से 9212 उम्मीदवारों की भर्ती होगी. जिसमें 9105 पदों पर पुरूष और 102 पदों पर महिला उम्मीदवारों को नियुक्त किया जाएगा. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के तहत कांस्टेबल (ड्राइवर) पद पर तैनाती के लिए न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम 27 साल के बीच के उम्मीदवार पात्र होंगे. इस भर्ती रैली के तहत कांस्टेबल (ड्राइवर) पद के लिए कुल 2372 वैकेंसी है.
कितना देना होगा एप्लिकेशन फीस
जनरल, EWS और OBC कैटेगरी से ताल्लुक रखने वाले पुरुष उम्मीदवारों को आवेदन के लिए 100 रुपये फीस का भुगतान करना होगा. अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), सभी कैटेगरी से ताल्लुक रखने वाली महिला उम्मीदवारों और पूर्व सैनिकों से संबंधित आवेदकों को एग्जाम फीस का भुगतान नहीं करना होगा. एप्लिकेशन फीस का भुगतान यूपीआई, नेट बैंकिंग, डेबिट या क्रेडिट कार्ड के माध्यम से करना ऑनलाइन करना होगा.
परीक्षा में पूछे जाएंगे कुल 100 सवाल
परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी. 100 अंकों के कुल 100 सवाल प्रश्न पत्र में शामिल होंगे. जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग, जनरल नॉलेज एंड जनरल अवेयरनेस, एलीमेंट्री मैथमेटिक्स और अंग्रेजी या हिंदी में से 25-25 सवाल पूछे जाएंगे. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- crpf.gov.in पर दी गई अधिसूचना का उल्लेख कर सकते हैं.