scorecardresearch

CRPF Recruitment: हेड कॉन्स्टेबल के लिए 1412 वैकेंसी; 6 मार्च तक करें आवेदन, जानें योग्यता और सैलरी

CRPF Recruitment: गृह मंत्रालय ने CRPF में कई खाली पदों पर नियुक्ति के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है.

CRPF Recruitment: गृह मंत्रालय ने CRPF में कई खाली पदों पर नियुक्ति के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
CRPF Recruitment for head constable vacancies apply till 6 march know salary eligibility age limit how to apply

केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) में हेड कॉन्स्टेबल GD के पद पर आवेदन मांगे गए हैं.

CRPF Recruitment for head constable vacancies apply till 6 march know salary eligibility age limit how to apply केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) में हेड कॉन्स्टेबल GD के पद पर आवेदन मांगे गए हैं.

CRPF Recruitment: गृह मंत्रालय ने CRPF में कई खाली पदों पर नियुक्ति के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) में हेड कॉन्स्टेबल GD के पद पर आवेदन मांगे गए हैं. इसमें कुल खाली पदों की संख्या 1412 है. कुल वैकेंसी में 1331 पुरुष आवेदकों और 81 खाली पद महिलाओं के लिए हैं. इसके लिए आवेदन शुरू हो चुका है और आवेदन करने की आखिरी तारीख 6 मार्च है. इन पदों के लिए लिखित परीक्षा 19 अप्रैल से होगी. जो आवेदक इस परीक्षा को पास करते हैं, उन्हें फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट और मेडिकल टेस्ट से गुजरना होगा.

आयु सीमा

Advertisment

इस नौकरी के लिए जो लोग आवेदन करना चाहते हैं, उनकी अधिकतम उम्र 1 अगस्त 2019 की तारीख को 32 साल होनी चाहिए.

शैक्षणिक योग्यता

जो लोग इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनके लिए सरकार से मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 12 वीं पास होना जरूरी है.

परीक्षा का पैटर्न

इस नौकरी के लिए तीन घंटे की लिखित परीक्षा होगी. परीक्षा में कुल 160 प्रश्न होंगे, जिसमें प्रत्येक सवाल 1 अंक का होगा. कैंडिडेट को परीक्षा पास करने के लिए उसमें कम से कम 50 फीसदी अंक लाने होंगे. परीक्षा की हर कैटेगरी में 45 फीसदी अंक होने चाहिए. आरक्षित पदों के लोगों के लिए 5 फीसदी की रियायत दी गई है.

इंटर्नशिप करने पर सरकार देगी 2500 रु महीना, इस राज्य के युवाओं के लिए बड़ा एलान

सैलरी

जो लोग इस नौकरी के लिए चुने जाएंगे, उनकी सैलरी 25,500 से 81,100 रुपये तक होगी. इसके अलावा नौकरी के लिए चुने गए लोगों को HRA, DA, CCA समेत कई एडिशनल अलाउंसेज भी मिलेंगे.

नौकरी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप इस लिंक पर जा सकते हैं:

https://crpf.gov.in/writereaddata/Portal/Recruitment_Advertise/ADVERTISE/1_189_1_Notification_of_HCGD-LDCE_EXAMINATION_2019.pdf

Government Jobs