scorecardresearch

Bihar Police Constable Result: बिहार में कांस्टेबल भर्ती के रिज़ल्ट घोषित, यहां जानें कहां मिलेगी सफल उम्मीदवारों की लिस्ट

सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्सटेबल (CSBC) ने बिहार में पुलिस कॉन्सटेबल की नियुक्ति के आखिरी नतीजों को जारी कर दिया है.

सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्सटेबल (CSBC) ने बिहार में पुलिस कॉन्सटेबल की नियुक्ति के आखिरी नतीजों को जारी कर दिया है.

author-image
FE Online
New Update
CSBC Bihar Police Constable Vacancy, Bihar Sipahi Bharti 2025, Bihar News, बिहार सिपाही भर्ती, बिहार पुलिस, बिहार कांस्टेबल भर्ती, बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती, Bihar Police vacancy, Bihar Police Recruitment, Bihar Sipahi Vacancy, Bihar Sipahi Bharti, bihar police constable vacancy 2025, bihar police constable vacancy 2025 in hindi, bihar police constable vacancy 2025 online apply date, bihar police vacancy 2025, bihar police vacancy 2025 apply online

सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्सटेबल (CSBC) ने बिहार में पुलिस कॉन्सटेबल की नियुक्ति के आखिरी नतीजों को जारी कर दिया है.

Bihar Police Constable Result: बिहार में पुलिस कॉन्सटेबल की भर्ती के फाइनल रिज़ल्ट घोषित कर दिए गए हैं. आज इन नतीजों का एलान सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्सटेबल (CSBC) ने किया. सभी चुने गए कॉन्सटेबल्स को बिहार पुलिस, स्पेशल इंडिया रिजर्व बटालियन, बिहार मिलिट्री पुलिस और बिहार स्टेट इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी बटालियन में तैनात किया जाएगा.

कुल 23,533 कैंडिडेट आखिरी लिस्ट में आए हैं. जो आवेदक 7 दिसंबर 2020 और 30 जनवरी 2021 के बीच फिजिकल एलिजिबिलिटी टेस्ट के लिए आए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाकर अपने रिजल्ट को चेक कर सकते हैं. आवेदकों को इसमें अपना रोल नंबर, यूजर नेम आदि डालना होगा, जिसके बाद वे सभी चुने गए उम्मीदवारों की सूची के pdf डाक्युमेंट में अपना रोल नंबर चेक कर सकते हैं.

अक्टूबर 2019 में हुआ था भर्ती का एलान

Advertisment

बिहार में 11,888 वैकेंसी के लिए पुलिस कॉन्सटेबल की भर्ती का एलान अक्टूबर 2019 में किया गया था. इसके लिए लिखित परीक्षा 12 जनवरी और 8 मार्च को आयोजित की गई थी. PET में कोविड की वजह से देरी हो गई थी. PET के लिए 59, 402 कैंडिडेट योग्य थे.

आधिकारिक नोटिफिकेशन में कहा गया है कि सीनियर सुप्रिटेंडेंट पुलिस/ सुप्रिटेंडेंट ऑफ पुलिस और समादेष्टा के लिए अलॉटमेंट पीरियड 26 अप्रैल से शुरू होगा और 25 मई 2021 तक खत्म हो जाएगा. वेरिफिकेशन के लिए जरूरी दस्तावेजों में आईडी प्रूफ, डेट ऑफ बर्थ सर्टिफिकेट, जरूरत के मुताबिक कास्ट सर्टिफिकेट, इंटरमीडिएट सर्टिफिकेट आदि जरूरी हैं.

बिहार CBSC पुलिस कॉन्सटेबल रिक्रूटमेंट प्रॉसेस के लिए अक्टूबर और नवंबर 2019 में 18 से 25 साल के 11 लाख से ज्यादा आवेदकों ने सामान्य कैटेगरी में अप्लाई किया था. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का कम से कम कक्षा 12, HSC या उसके बराबर की परीक्षा करना अनिवार्य था.

MPPSC Prelims: कोरोना के चलते एमपीपीएससी ने टाला स्टेट और फॉरेस्ट सर्विसेज एग्जाम, अब इस दिन होगी प्री परीक्षा