scorecardresearch

CSEET 2023: कंपनी सेक्रेटरी बनने का शानदार मौका, ICSI ने निकाला फॉर्म, चेक करें लास्ट डेट, फीस समेत सभी डिटेल्स

CSEET 2023: ICSI ने आज CSEET (CS कार्यकारी प्रवेश परीक्षा) जुलाई 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक ICSI वेबसाइट— icsi.edu पर आवेदन कर सकते हैं.

CSEET 2023: ICSI ने आज CSEET (CS कार्यकारी प्रवेश परीक्षा) जुलाई 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक ICSI वेबसाइट— icsi.edu पर आवेदन कर सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
ICSI form

CSEET 2023: फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 15 जून है और परीक्षा 8 जुलाई, 2023 को आयोजित की जाएगी. ( (Express Photo by Kamleshwar Singh))

CSEET 2023: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) के रजिस्ट्रेशन फॉर्म का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है. ICSI ने आज CSEET (CS Executive Entrance Test) जुलाई 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक ICSI वेबसाइट— icsi.edu पर आवेदन कर सकते हैं. फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 15 जून है और परीक्षा 8 जुलाई, 2023 को आयोजित की जाएगी. इससे पहले जनवरी 2023 में घोषित CSEET परीक्षा कुल 67.73 फीसदी उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की थी.

ICSI CSEET जुलाई 2023: कैसे करें रजिस्ट्रेशन

  • आधिकारिक वेबसाइट - icsi.edu पर जाएं.
  • होम पेज पर उपलब्ध ICSI CSEET लिंक पर क्लिक करें
  • अपनी क्वालिफिकेशन डिटेल्स भरें
  • भविष्य के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म को डाउनलोड करें और सेव करें
Advertisment

सुंदर पिचाई की AI को लेकर चेतावनी, लेखकों और सॉफ्टवेयर इंजीनियर को है इससे खतरा

इन लोगों को मिलेगी छूट

कंपनी सेक्रेटरी कोर्स के एक्जीक्यूटिव प्रोग्राम में रजिस्ट्रेशन के इच्छुक उम्मीदवारों को कंपनी सेक्रेटरी एक्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट (CSEET) परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी. हालांकि उनलोगों पर यह नियम लागू नहीं होगा, जिन्हें CSEET परीक्षा में बैठने की छूट दी गई है. जो लोग CS फाउंडेशन प्रोग्राम पास किया है, उन्हें CSEET से छूट दी गई है. वहीं, जिन उम्मीदवारों ने Tthe Institute of Chartered Accountants of India (ICAI) और/या Institute of Cost Accountants of India (ICMAI) की अंतिम परीक्षा पास की है, उन्हें भी CSEET से छूट दी गई है.

Icsi