/financial-express-hindi/media/post_banners/fbkum4OAq8FNmJFsRRer.jpg)
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने आज CSIR NET का एडमिट कार्ड 2022 जारी कर दिया है.
CSIR NET Admit Card2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने आज CSIR NET का एडमिट कार्ड 2022 जारी कर दिए हैं. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट csirnet.nta.nic.in पर जाकर अपने प्रवेश पत्र की जांच और डाउनलोड कर सकते हैं. CSIR NET 2022 परीक्षा 16 सितंबर से 18 सितंबर तक ऑनलाइन मोड में दो पालियों यानी सुबह और शाम में आयोजित की जाएगी. सुबह की परीक्षा 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और शाम की परीक्षा दोपहर 3 बजे से 6 बजे तक आयोजित की जाएगी.
CSIR NET Admit Card 2022: इन स्टेप्स के ज़रिए करें डाउनलोड
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट csirnet.nta.nic.in पर जाएं.
- 'Download Admit Card’ लिंक पर क्लिक करें.
- अपनी जानकारी जैसे एप्लीकेशन नंबर, जन्म तिथि और दिए गए सिक्योरिटी कोड को ध्यान से भरें.
- एक बार क्रेडेंशियल भर जाने के बाद, सबमिट पर टैप करें.
- आपका CSIR NET 2022 हॉल टिकट डिस्प्ले पर दिखने लगेगा.
- इसे डाउनलोड कर लें और भविष्य में उपयोग के लिए CSIR NET एडमिट कार्ड 2022 का प्रिंटआउट रख लें.
क्या है CSIR NET परीक्षा
CSIR NET का मतलब काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट है, जिसे ज्वाइंट CSIR UGC NET भी कहा जाता है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (CSIR NET) का संचालन करती है, जिसे CSIR UGC NET भी कहा जाता है. यह परीक्षा भारतीय यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) और लेक्चरशिप (LS) / असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए उम्मीदवारों की पात्रता निर्धारित करती है. केवल NTA CSIR NET परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार ही फैकल्टी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी में लेक्चरर के रूप में काम करने के पात्र हैं.