scorecardresearch

CUET PG 2023: NTA ने फिर से खोली करेक्शन विंडो, एप्लिकेशन फॉर्म के डिटेल में हो सकता है बदलाव, देखें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

CUET PG 2023: अगर आप अपने एप्लिकेशन फॉर्म में गलत डिटेल डाल दिये हैं तो घबराए नहीं, क्योंकि NTA ने फिर से करेक्शन विंडो खोल दी है.

CUET PG 2023: अगर आप अपने एप्लिकेशन फॉर्म में गलत डिटेल डाल दिये हैं तो घबराए नहीं, क्योंकि NTA ने फिर से करेक्शन विंडो खोल दी है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
cuet 2023

CUET PG 2023: एनटीए द्वारा कुछ हफ्ते पहले जारी रिवाइज्ड शेड्यूल के अनुसार करेक्शन विंडो 6 मई से 8 मई तक खुली रहेगी.

CUET PG 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) पीजी 2023 के एप्लिकेशन फॉर्म में सुधार करने के लिए आज करेक्शन विंडो खोल दी है. जो लोग अपने ऑनलाइन आवेदन में बदलाव करना चाहते हैं, वे आधिकारिक सीयूईटी पीजी वेबसाइट - cuet.nta.nic.in पर जाकर सुधार कर सकते हैं. एनटीए द्वारा कुछ हफ्ते पहले जारी रिवाइज्ड शेड्यूल के अनुसार, करेक्शन विंडो 6 मई से 8 मई तक खुली रहेगी. सीयूईटी पीजी 2023 रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 5 मई की रात 9:50 बजे तक बढ़ा दी गई थी.

सीयूईटी पीजी 2023: ऐसे करें आवेदन में बदलाव

  • आधिकारिक वेबसाइट - cuet.nta.nic.in पर जाएं.
  • होमपेज पर करेक्शन विंडो बटन पर क्लिक करें.
  • अपनी क्रेडेंशियल्स दर्ज करें और साइन इन ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • एप्लिकेशन को करेक्ट करें
  • एप्लिकेशन डाउनलोड करें
Advertisment

Karnataka Elections 2023: कर्नाटक चुनाव में पीएम मोदी का फिल्मी दांव, ‘केरला स्टोरी’ की दी मिसाल, कांग्रेस को बताया आतंक को पनाह देने वाली पार्टी

दो शिफ्ट्स में होंगे एग्जाम

इस साल, सीयूईटी पीजी परीक्षाएं 5 जून से 12 जून तक दो शिफ्ट्स में आयोजित की जाएंगी और परीक्षा की अवधि दो घंटे की होगी. पहली शिफ्ट्स की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगी. सीयूईटी पीजी 2023 एनटीए द्वारा ऑनलाइन मोड में आयोजित किया जाएगा. भाषा और साहित्य पत्रों के पेपर्स को छोड़कर बाकी परीक्षा अंग्रेजी और हिंदी में आयोजित की जाएगी. प्रत्येक प्रश्न पत्र में 100 एमसीक्यू होंगे.

Indian Students