/financial-express-hindi/media/media_files/z6Wb9LUqeu5QabotVU1O.jpg)
CUET PG 2024: ऑनलाइन आवेदन एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर उपलब्ध होगा.
CUET PG 2024 registrations begins this week at NTA website: देश के प्रतिष्ठित सेंट्रल यूनिवर्सिटी के पीजी कोर्स में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने वाली है. एनटीए के अधिकारियों के हवाले से इंडियन एक्सप्रेस ने बताया कि पीजी कोर्स में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया इस हफ्ते शुरू हो सकती है. अधिकारियों ने बताया कि कुछ अप्रत्याशित परिस्थितियों के कारण, हम 25 दिसंबर से पहले सीयूईटी पीजी 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू करने में सक्षम नहीं थे, लेकिन 27 दिसंबर तक प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद है. बता दें कि कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए (NTA) शुरू करेगी.
दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University), जामिया मिलिया इस्लामिया (Jamia Milia Islamia), बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी जैसे देश के प्रतिष्ठित सेंट्रल यूनिवर्सिटी के पीजी कोर्स में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया इस हफ्ते शुरू हो सकती है. कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET PG 2024) आयोजित कराने वाली की नेशनल एजेंसी की ओर से पीजी प्रोग्राम में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू होने के बाद इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. आवेदन एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर उपलब्ध होगा.
CUET PG 2024: ऐसे भर सकेंगे एप्लिकेशन फार्म
रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू होने के बाद एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन उपलब्ध होगा. इच्छुक उम्मीदवार इन स्टेप्स की मदद से एप्लिकेशन फार्म भर सकेंगे.
सेंट्रल यूनिवर्सिटी के पीजी कोर्स में दाखिले पाने के इच्छुक उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाना होगा.
उसके बाद, होमपेज पर नजर आ रहे सीयूईटी रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करना होगा.
फिर अपना नाम, ईमेल, पता, मोबाइल नंबर जैसे जरूरी डिटेल भरकर रजिस्ट्रेसन करना होगा.
रजिस्ट्रेशन होने के बाद, एप्लिकेशन फार्म भरने के लिए आवेदन संख्या और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करना होगा
अगले स्टेप में जरूरी डिटेल और मांगे गए फोटो, सिग्नेचर, डाक्यूमेंट अपलोड करके एप्लिकेशन फार्म सबमिट करना होगा.
फार्म को सफलतापूर्वक सबमिट करने के लिए एप्लिकेशन फीस जमा करना होगा.
भविष्य में जरूरत पड़ने पर एप्लिकेशन फार्म उपलब्ध करा सकें उसके लिए फार्म का डाउनलोड या सेव कर सकते हैं. चाहें तो एप्लिकेशन फार्म का प्रिंट निकलावककर रख सकते हैं.
11 मार्च से 28 मार्च के बीच होगी CUET PG 2024 परीक्षा
इससे पहले एनटीए की ओर से जारी एग्जाम कैलेंडर के मुताबिक सीयूईटी पीजी परीक्षा 11 मार्च से शुरू होगी और 28 मार्च, 2024 तक चलेगी. आखिरी परीक्षा के बाद तीन हफ्ते के भीतर नतीजे घोषित किए जाएंगे.