/financial-express-hindi/media/post_banners/2Da9ArW6KG67OJ4mHmtY.jpg)
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा CUET 2022 UG फेज़ 5 का एडमिट कार्ड आज यानी 17 अगस्त को जारी किया जा सकता है.
CUET UG 2022 Admit Card for Phase 5 Expected Today: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा CUET 2022 UG फेज़ 5 का एडमिट कार्ड आज यानी 17 अगस्त को जारी किया जा सकता है. फेज़ 5 एग्जाम का एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट- cuet.samarth.ac.in पर जारी किया जाएगा. अगर आप इस एग्जाम में शामिल होने वाले हैं तो अपना एडमिट कार्ड इस वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं. CUET UG 2022 फेज 5 की परीक्षा 21-23 अगस्त तक आयोजित की जाएगी, जिसमें 2.01 लाख कैंडिडेट्स हिस्सा लेंगे.
NTA का बयान
एनटीए ने एक बयान में कहा, "कुछ उम्मीदवार जो मूल रूप से फेज 3 यानी 07, 08 और 10 अगस्त 2022 को परीक्षा देने वाले थे, उन्हें उनके प्रवेश पत्र के माध्यम से सूचित किया गया था कि वे 21, 22 और 23 अगस्त को फेज़ 5 में परीक्षा देंगे. परीक्षा केंद्रों की जानकारी के साथ उनके एडमिट कार्ड 17 अगस्त 2022 को जारी किए जाएंगे."
CUET UG 2022 phase 5 Admit Card: ऐसे करें डाउनलोड
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाएं.
- एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड के साथ साइन इन करें.
- CUET UG 2022 फेज 5 का एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा.
- इसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए एक प्रिंटआउट निकाल कर रख लें.
Vivo V25 Pro स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, 64MP कैमरे के साथ मिलेंगे कई शानदार फीचर्स
CUET-UG 2022 4th Phase: चौथे चरण की परीक्षा आज से शुरू
देश के सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों में यूजी कोर्सेज में प्रवेश के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा सीयूईटी-यूजी 2022 के चौथे चरण की आज बुधवार 17 अगस्त से शुरुआत हो गई है. इस चरण में करीब 3.6 लाख कैंडिडेट्स शामिल होंगे. इसके अलावा 17 से 20 अगस्त तक होने वाली चौथे चरण की परीक्षा में 11 हजार कैंडिडेंट को और शामिल होना था लेकिन उनकी परीक्षा 30 अगस्त तक स्थगित कर दी गई है. इनकी परीक्षा उनके पसंद के शहरों में परीक्षा केंद्रों की व्यवस्था करने के लिए स्थगित की गई है.