scorecardresearch

CUET UG 2022 Results: किसी भी वक्त जारी हो सकते हैं नतीजे, ऐसे कर सकते हैं डाउनलोड

CUET 2022 Results: CUET UG Result Date, Time Direct Link and Official Websites एनटीए ने 15 जुलाई से 30 अगस्त के बीच करीब 6 फेज़ में 259 शहरों के 489 सेंटरों और देश के बाहर 9 शहरों में इस परीक्षा का आयोजन किया था.

CUET 2022 Results: CUET UG Result Date, Time Direct Link and Official Websites एनटीए ने 15 जुलाई से 30 अगस्त के बीच करीब 6 फेज़ में 259 शहरों के 489 सेंटरों और देश के बाहर 9 शहरों में इस परीक्षा का आयोजन किया था.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
CUET UG 2022 Results | CUET Result 2022, NTA, CUET UG 2022 Results Live, Results, announced, Correction window, opens, Admission updates,

CUET UG 2022 Result expected to be released by September 15. रिजल्ट के लिए उम्‍मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइड cuet.samarth.ac.in. पर लॉगिन करना होगा.

CUET UG 2022 Results Date & Time: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी(NTA) 14 सितंबर यानी आज किसी भी वक्त अंडरग्रेजुएट कोर्स के लिए कराये गए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के रिजल्‍ट का ऐलान कर सकती है. टेस्ट देने वाले सभी उम्‍मीदवारों को रिजल्ट देखने के लिए एनटीए की आधिकारिक वेबसाइड cuet.samarth.ac.in. पर लॉगिन करना होगा. इसके लिए उम्मीदवार को पहले से ही कुछ तैयारी करके रखनी होंगी, जैसे अपने एग्‍जाम रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ को अपने पास रखना होगा, क्योंकि इसकी मदद से ही उम्मीदवार वेबसाइट पर लॉगिन कर सकेंगे.

आईबीपीएस ने जारी किए प्रीलिम्स के नतीजे, ऑफिशियल वेबसाइट से ऐसे करें चेक

फिर खोली गई करेक्शन विंडो

Advertisment

एनटीए ने एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन करने के लिए एक बार फिर से विंडो को खोला है, ताकि जिन उम्मीदवारों के फॉर्म में किसी भी तरह की कमी रह गई या छूट गई है तो वो करेक्शन के जरिए उसे ठीक करा सकते हैं. इसके लिए 15 सितंबर शाम 5 बजे तक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइड cuet.samarth.ac.in. पर लॉगिन कर सकते हैं. एनटीए द्वारा CUET UG 2022 के लिए 15 जुलाई से 30 अगस्त के बीच करीब 6 फेज़ में  259 शहरों के लगभग 489 सेंटरों पर परीक्षा का आयोजन किया गया. एनटीए ने देश के बाहर 9 शहरों में इस टेस्ट का आयोजन किया है.

NTA UGC NET Admit Card 2022 : किसी भी वक्त जारी हो सकती है एग्जामिनेशन सेंटर की जानकारी, ऐसे कर सकते हैं डाउनलोड

जारी हो चुकी है आंसर की

इससे पहले एनटीए द्वारा टेस्ट से जुड़ी आंसर-की जारी की गई. साथ ही एजेंसी ने क्वेश्चन पेपर व रिकॉर्डेड रिस्पॉन्स भी जारी किए थे. ताकि उम्मीदवार अपने टेस्ट के आंसर्स का मिलान कर सकें और अपने संभावित रिजल्ट के बारे में अंदाजा लग जाएगा. अगर किसी उम्मीदवार को आंसर-की को लेकर कोई ऑब्जेक्शन है तो एजेंसी ने उसे 10 सितंबर को रात 12 बजे तक अपनी आपत्ति दर्ज कराने का समय दिया गया था. इसके लिए उम्मीदवार को सिर्फ एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइड पर लॉगिन करके अपने ऑब्जेक्शन के बारे में शिकायत करनी थी. हालांकि इसके लिए उम्मीदवारों को प्रति उत्तर 200 रुपये जमा करने होंगे.

Education Ugc Courses