/financial-express-hindi/media/post_banners/pNmXyyVTitYFPPcMsLcE.jpg)
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यूजी (CUET) 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन फिर से शुरू हो गया है.
CUET UG 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यूजी (CUET) 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन फिर से शुरू हो गया है. अगर आपने अब तक इसके लिए अप्लाई नहीं किया है तो आपके पास एक मौका और है. आप इसके लिए 31 मई, रात 9 बजे तक अप्लाई कर सकते हैं. पहले इसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 27 मई थी. स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने अभी परीक्षा की तारीख की घोषणा नहीं की है, हालांकि यह पुष्टि की गई है कि परीक्षा जुलाई 2022 में आयोजित की जाएगी. एंट्रेस एग्जाम पूरी तरह से कक्षा 12 में छात्रों को पढ़ाए जाने वाले सिलेबल पर आधारित होगी. उम्मीदवारों को CUET 2022 की तैयारी के लिए केवल NCERT पुस्तकों की जरूरत होगी. यहां हमने बताया है कि CUET UG 2022 के लिए आप कैसे आवेदन कर सकते हैं.
FPI की बिकवाली मई में भी जारी, अबतक शेयरों से निकाले 39,000 करोड़, आगे कैसा रहेगा निवेशकों का रूझान?
ऐसे करें अप्लाई
- सबसे पहले cuet.samarth.ac.in की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
- वेबसाइट खुलने के बाद, 'रजिस्टर' टैब पर क्लिक करें और एक्टिव मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी जैसी जानकारियां भरें.
- NTA द्वारा मांगी गई जानकारी के अनुसार जरूरी दस्तावेज जमा करें और ऑनलाइन मोड में आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- सबमिट करने के बाद भविष्य के लिए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट ले लें.
आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज-
- एक स्कैन किया हुआ पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ.
- 10वीं और 12वीं का मार्कशीट.
- हस्ताक्षर का स्कैन किया हुआ इमेज.
- आईडी प्रूफ जैसे- ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, पासपोर्ट आदि.
- अगर एप्लिकेबल हो तो जाति प्रमाण पत्र.