scorecardresearch

CUET-UG 2022 Result: 7 सितंबर के आसपास जारी हो सकते हैं नतीजे, cuet.samarth.ac.in पर चेक कर सकेंगे रिजल्ट

NTA के एक सीनियर ऑफिसर ने कहा, “CUET-UG के लिए विषय के प्रश्नपत्रों की संख्या बहुत अधिक है. हम मूल्यांकन को पूरा करने और 7 सितंबर तक परिणामों की घोषणा करने का प्रयास करेंगे.”

NTA के एक सीनियर ऑफिसर ने कहा, “CUET-UG के लिए विषय के प्रश्नपत्रों की संख्या बहुत अधिक है. हम मूल्यांकन को पूरा करने और 7 सितंबर तक परिणामों की घोषणा करने का प्रयास करेंगे.”

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
CUET-UG 2022 Result

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) 7 सितंबर के आसपास कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET-UG) के परिणामों की घोषणा कर सकता है.

NTA CUET 2022 Result: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) 7 सितंबर के आसपास कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET-UG) के परिणामों की घोषणा कर सकता है. द इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, NTA के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी है. नतीजे घोषित होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर अपने CUET-UG स्कोर चेक कर सकेंगे. परीक्षा का छठा और अंतिम चरण 30 अगस्त को समाप्त हो रहा है. NTA के एक सीनियर ऑफिसर ने कहा, “CUET-UG के लिए विषय के प्रश्नपत्रों की संख्या बहुत अधिक है. हम मूल्यांकन को पूरा करने और 7 सितंबर तक परिणामों की घोषणा करने का प्रयास करेंगे.”

15 अगस्त के आसपास बड़ी फिल्में रिलीज करने का है पुराना रिवाज, ‘शोले’ से लेकर ‘एक था टाइगर’ तक सफलता का सिलसिला

तकनीकी गड़बड़ियों के चलते रद्द करना पड़ा एग्जाम

Advertisment

मूल रूप से, CUET को दो फेज़ में बांटा गया था. हालांकि, दूसरे फेज़ (4 अगस्त से 6 अगस्त तक आयोजित) के दौरान बार-बार तकनीकी गड़बड़ियों के कारण पेपर स्थगित और रद्द कर दिया गया. परीक्षा अब 6 फेज़ में आयोजित की जा रही है और 20 अगस्त के बजाय 30 अगस्त को समाप्त होगी. 4 अगस्त को, परीक्षा की दूसरी पाली को पूरी तरह से रद्द कर दिया गया था, जिसके चलते देश भर में 50,000 से अधिक उम्मीदवारों को परीक्षा दिए बिना घर लौटने के लिए मजबूर होना पड़ा, क्योंकि एनटीए समय पर प्रश्न पत्र अपलोड करने में विफल रहा. 5 अगस्त और 6 अगस्त को भी तकनीकी गड़बड़ी की सूचना मिली थी.

Independence Day 2022: पीएम मोदी ने विकसित भारत के लिए रखा अगले 25 सालों का प्लान, लाल किले से दिलाए पांच प्रण

फेज़ 6 में शामिल हो सकते हैं स्टूडेंट्स

जो स्टूडेंट्स परीक्षा के दूसरे चरण (जो 4, 5 और 6 अगस्त को आयोजित की गई थी) के दौरान तकनीकी समस्याओं के कारण इसमें शामिल नहीं हो सके, उन्हें चरण 6 (24 से 30 अगस्त तक) में उपस्थित होने की अनुमति दी जाएगी. इन उम्मीदवारों को उनके शहरों और शनिवार को नई परीक्षा तिथियों के बारे में सूचित किया गया था और उनके प्रवेश पत्र 20 अगस्त को जारी किए जाएंगे. बता दें कि CUET-UG स्कोर का इस्तेमाल 90 विश्वविद्यालयों में स्टूडेंट्स के एडमिशन के लिए किया जाएगा, जिसमें 44 केंद्र द्वारा संचालित, 12 राज्य सरकार द्वारा संचालित, 21 निजी और 13 डीम्ड यूनिवर्सिटी शामिल हैं.

Education Jobs