/financial-express-hindi/media/post_banners/MJEqAwiSumFs4i0jTiAG.jpg)
CUET UG 2023: उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट - nta.ac.in और cuet.samarth.ac.in देख सकते हैं.
CUET UG 2023: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (यूजी) 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जमा करने की समयसीमा बढ़ा दी गई है. यूजीसी प्रमुख ने आज इस बारे में जानकारी दी कि सीयूईटी आवेदन जमा करने और फी पेमेंट की अंतिम तारीख 30 मार्च है. उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट - nta.ac.in और cuet.samarth.ac.in देख सकते हैं.
30 शहरों में आयोजित होगी परीक्षा
उम्मीदवार 30 मार्च को रात 11 बजे तक फी पेमेंट कर सकेंगे. सीयूईटी यूजी 2023 एप्लीकेशन करेक्शन विंडो 1 अप्रैल से 3 अप्रैल तक खुलेगी. सीयूईटी 2023 के लिए परीक्षा शहर 30 अप्रैल को जारी किया जाएगा. दूसरी तरफ पिछली बार जितने विश्वविद्यालयों ने सीयूईटी (यूजी) के तहत प्रवेश दिया था उसमें इस बार डेढ़ गुना से ज्यादा की बढ़ोतरी देखी जा रही है.
The online Application Form for the CUET (UG) – 2023 has been extended as per the details given below. For more information, please visit https://t.co/cUvZGrXKqR and https://t.co/6511A38EDkpic.twitter.com/rtE8RoUQrK
— Mamidala Jagadesh Kumar (@mamidala90) March 10, 2023
168 विश्वविद्यालय देंगे सीयूईटी तहत प्रवेश
पिछले वर्ष के विपरीत जब 90 विश्वविद्यालयों ने भाग लिया था, इस वर्ष 168 विश्वविद्यालय सीयूईटी यूजी स्कोर के आधार पर छात्रों को प्रवेश देंगे. इनमें 44 केंद्रीय विश्वविद्यालय और 31 राज्य विश्वविद्यालय शामिल हैं, जैसे बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय, भोपाल, डॉ बी आर अम्बेडकर स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स, कर्नाटक, कॉटन विश्वविद्यालय, गुवाहाटी, और गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय, दिल्ली आदि.
8 निजी विश्वविद्यालय भी सीयूईटी के तहत देंगे प्रवेश
इसके अलावा 27 डीम्ड विश्वविद्यालय छात्रों को उनके स्नातक कार्यक्रमों के लिए CUET स्कोर के आधार पर प्रवेश देंगे. इस साल साठ निजी विश्वविद्यालय भी आम प्रवेश परीक्षा में भाग ले रहे हैं, जिसमें बेनेट विश्वविद्यालय, उत्तर प्रदेश, एनआईआईटी विश्वविद्यालय, राजस्थान और यूपीईएस, देहरादून शामिल हैं.